×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

रायपुर में 44 तालाबों की सफाई की जाएगी, प्रदेश सरकार की प्राकृतिक तरीको के बारे में पढ़े Featured

रायपुर : पर्यावरण संरक्षण में प्रयासरत संस्था निरी और भेल के साथ मिलकर, छत्तीसगढ़ सरकार रायपुर शहर के 44 तालाबों को तेलीबांधा तालाब की तर्ज़ पर सफाई करवाएगी.Read

आपको बता दें कि तेलीबांधा तालाब को देश में साफ़ सफाई और शहर के सुन्दर्य को बढ़ाने के लिए काफी ख्याति मिली है. सरकार उसी तरह से अन्य तालाबों में भी शुरुआत कर शहर सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू करेगी.

तेलीबांधा तालाब

तेलीबांधा तालाब

रायपुर में तालाबों की सफाई का कार्य त्व्वं चरणों मेंकिया जाएगा जिसका पहला चरण तीन महीनों के बाद शुरू किया जाएगा. सरकार का दावा है कि इस अभियान में पूरी तरह से जैविक और प्राकृतिक तरीकों से तालाबों की सफाई की जाएगी जिससे स्वच्छता के साथ साथ तालाब से दुरगंध भी न आये, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाएगा.

इस प्रोजेक्ट में तालाबों में मल और कचरा खानें वाले बेक्टेरिया यानि सीवेज ईटिंग मिक्रोव्स और जलीय पौधे को विशेष रूप से तालाबों में डाले जाएँगे. ये बैक्टीरिया तालाबों में प्रदुषण और गंध फैलानें वाले जीवों को खा जाता है.

रायपुर शहर के 14 तालाबों में नगर निगम नें घुलान्धिल ऑक्सीजन की मात्र सामान्य से काफी निचे जानें के कारन इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करनें के बारे में सोचा था. खबरों के अनुसार इसका अनुमानित व्यय 250 करोड़ के आस पास आँका गया है, जिसे ज़रूरत के हिसाब से औरबढ़ाया जा सकता है. इन सभी 44 तालाबों  में 2021 तक काम पूरा कर लिए जाएँगे. बता दें कि इस पुरे अभियान में मशीन और मकैनिकल कार्य बिलकुल शून्य होंगें और प्राकृतिक तकनीकों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाएगा.

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

आइये जानते हैं, कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले "हरीश साल्वे" का पुरे देश में क्यों बोलबाला है

विधायक प्रणव कुमार को भाजपा नें 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 18 July 2019 17:02

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक