×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

'पहले आवेदन फिर निवेदन और उसके बाद दे दना दन' आकाश विजयवर्गीय नें आखिरकार माफ़ी मांगी Featured

इंदौर :  बैट कांड के बाद चर्चा में आये आकाश विजयवर्गीय नें आखिरकार आज माफ़ी मांग ली है. आलाकमान नें कुछ दिनों पहले उनके खिलाफ नोटिस भेजा था और उनसे पूछा था कि आखिर ऐसी कौन सी वजहें थी Read

की इतनी शर्मनाक हरकत आकाश विजयवर्गीय को करनी पड़ी. उस नोटिस को लेकर आज आकाश विजयवर्गीय नें एक चिट्ठी लिखी है, और उसमें साफ लिखा है की वे आगे से ऐसी गलती दुबारा नहीं करेंगे.

बता दें कि इसके पहले राकेश सिंह जो इस समय भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, उनके साथ भी एक घंटे की मुलाक़ात कर वे माफ़ी मांग चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी अकेले में मुलाक़ात करके आकाश नें माफ़ी मांगी है. भाजपा के सभी बड़े नेताओं से जिनके नेतृत्व में आकाश विजयवर्गीय नें काम किया है, उन सभी से माफ़ी मांग चुके हैं.

प्रधानमंत्री मोदी नें संसदीय बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि बीटा चाहे किसी का भी हो, इस तरह की हरकत बर्दाश्त नही की जाएगी. और प्रधानमंत्री मोदी नें कहा था कि ऐसे कृत्या के समर्थकों और नेताओं को भी पार्टी से बहार का रास्ता दिखाना चाहिए.

इस बात के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा और केन्द्रीय मंत्रियों की कांग्रेस नें निंदा की थी. और कहा था की जब प्रधानमंत्री महोदय कह रहे हैं तो अब तक आकाश विजयवर्गीय और उनकी तरह करनें वाले अन्य नेताओं पर कार्यवाही क्यों नहीं की गयी है.

दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नें नरेन्द्र मोदी को एक तीन पन्नो का पात्र लिखा था, और इस पात्र में उन्होनें आकाश विजयवर्गीय के बयानों और कृत्यों का हवाला देते हुए. मांग की थी कि प्रधानमंत्री महोदय ने अगर कहा है की ऐसे नेताओं को पार्टी से बहार निकला चाहिए तो, इतने दिन गुज़र्नें के बाद भी अब तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है.

दिग्विजय सिंह नें इस घटना का समर्थन करनें वाले भाजपा नेता नरोत्तम मिश्र, जिन्होनें कहा था कि ‘आकाश युवा विधायक हैं, और जोश में इस हरकत को अंजाम दिया’ , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गोपाल भार्गव और सभी भाजपा नेताओं को पार्टी से निकालनें की अपील उस तीन पेज के पत्र में किया था.

और ये भी लिखा था कि अगर आपके दावों और नियत में अगर खोट नहीं है, तो जल्द से जल्द उन सभी नेताओ को पार्टी से बहार करें. इसके लिए दिग्विजय सिंह नें बयानों और दावों की समाचार पत्रों के सन्दर्भ भी भेजे हैं.

फिलहाल आकाश विजयवर्गीय नें माफ़ी मांग ली है, तो अब देखने वाली बात है की इस सन्दर्भ में भाजपा क्या फैसला लेगी.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

विधानसभा में अजय चंद्राकर के इस शब्द से गरमाया सदन, पढ़े मामले पर अजीत जोगी नें क्या कहा

अपनी पोस्ट से ट्विटर पर मज़ाक बन गये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 18 July 2019 20:34

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक