×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

एक शख्स नें पहले अपनी प्रेमिका की हत्या किया, फिर खोपड़ी से भेजा निकाल कर खा गया, पढ़े पूरी खबर

News Creation : अमेरिका के इंडियाना में एक शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ जो किया वो सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक नरभक्षी बन चुके एक शख्स ने पहले तो अपनी पूर्व प्रेमिका की बेरहमी से हत्या की और जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो इस दरिंदे ने शव के दो टुकड़े कर दिए. इसके बाद सिर से भेजा निकाल कर उसे फ्राई कर खा गया.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में टैमी नाम की महिला का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया था. घटना वाली जगह से जांच एजेंसी ने खाने की प्लेट को कब्जे में लेकर जब उसकी पड़ताल की तो सबके होश उड़ गए. उसमें इंसानी हड्डी मिली जो टैमी की ही थी. इतना ही नहीं पुलिस ने घर से टैमी की कटी हुई जीभ भी बरामद की थी.

पुलिस को टैमी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लीवर, किडनी समेत कई अंगों के गायब होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने टैमी की हत्या के आरोप में उसके पूर्व प्रेमी जोसफ को गिरफ्तार कर लिया.

Murderer Josaf From indiana

जब जोसफ को इंडियाना की कोर्ट में पेश किया गया तो उसने पूरी कहानी बताई कि कैसे उसने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड को मारा और उसका भेजा खा गया. हालांकि कुछ देर बाद ही जोसफ कोर्ट में अपने बयान से पलट गया और खुद को निर्दोष बताने लगा.

बता दें कि जोसफ पहले भी हत्या को अंजाम दे चुका था. वो अपनी पहली प्रेमिका और अपनी मां-बहन की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी है. टैमी की हत्या के मामले में अभी जोसफ पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है और उसपर अभी केस चल रहा है.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

दो महीनों से अमेरिका गये परिवार के सुनें घर पर चोरी, पुलिस नें जांच शुरू की

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

उन्नाव रेप केस में लगातार नए नए हादसे से देश की कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया पर बड़ा प्रश्नचिन्ह

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 31 July 2019 11:23

Ads

R.O.NO. 13327/74 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक