अमेरिका की महिला को बार-बार मां बनना लगता है अच्छा Featured

नॉर्थ कैरोलाइना, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना  की रहने वाली 40 साल की पैटी हर्नैंडीज के पति का नाम कार्लोस है जो 39 साल के हैं और उनके 16 बच्चे हैं  और अब फिर से प्रेग्नेंट हो चुकी हैं।पति कार्लोस को सम्मान देने के लिए सारे बच्चों के नाम C अक्षर से रखे गए हैं। महिला ने कहा कि उनके पति बच्चों का और घर का अच्छे से ध्यान रखते हैं।वो एक क्लीनिंग कंपनी चलाते हैं.आपको जानकर हैरानी होगी कि पैटी 14 सालों से लगातार प्रेग्नेंट हैं।वो हर साल एक बच्चे को जन्म देती हैं।उनके कुल 6 लड़के, 10 लड़कियां और 6 ट्विन्स बच्चे हैं। उनके बच्चों में 14 साल का कार्लोस जूनियर, 13 साल का क्रिस्टफर, कार्ला 11, कैटलिन 11, क्रिश्यिन 10, सेलेस्टे 10, क्रिस्टीना 9, कैल्विन 7, कैथरीन 7, कैरल 4, कैलेब 5, कैरोलिन 5, कैमिला 4, शार्लेट 3, क्रिस्टल 2 और क्लेटन 1 साल का है.पिछले ही साल मई में आखिरी बच्चा पैदा हुआ था मगर अब उसका छोटा भाई आने वाली है।महिला ने बताया कि वो 13 हफ्तों की प्रेग्नेंट है और चेकअप से पता चला है कि वो बेटे को जन्म देने वाली हैं।महिला ने कहा- मैं 14 सालों से प्रेग्नेंट हूं और मुझे इस बात से बहुत खुशी है।मैं अब 17वां बच्चा जन्म देने जा रही हूं जो मेरे लिए बड़ी बात है।पैटी ने बताया कि वो बच्चों की संख्या 20 करना चाहती हैं।अपने सारे बच्चों को वो मिनी बस से कहीं भी ले जाती हैं। परिवार के खाने पर हर हफ्ते करीब 70 हजार रुपये खर्च होते हैं, इसमें से अधिकतर खर्च स्कूल ले जाने के लिए लंच का है।पैटी ने कहा कि वो कभी भी गर्भ-निरोध का इस्तेमाल नहीं करतीं, सब कुछ भगवान पर छोड़ देती हैं।उन्होंने कहा कि अगर भगवान चाहेंगे तो हम कंसीव करेंगे और अगर नहीं तो नहीं करेंगे। बता दें कि  किसी भी महिला के लिए मां बनना बेशक खास अनुभव होता है मगर मां बनने का सफर बेहद मुश्किल होता है।औरतें आज के वक्त में एक-दो बच्चों ही चाहती हैं जिससे उनके शरीर पर बोझ ना पड़े और वो अपने मां होने के फर्ज को अच्छे से निभा सके।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक