जिसने पाला-पोसा उसी मालिक को कंगारू ने मार डाला, अब गोली से होगा शूट Featured

सिडनी । पेट एनिमल यानि पालतू जानवरों लेकर लोग आश्वस्त होते है कि वे उन पर हमला नहीं करेंगे। पर अब कई मामले सामने आते हैं लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है कि पालतू जानवर अपने मालिक को ही मारकर खा जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है जहां एक पालतू कंगारू अचानक उस समय हिंसक हो गया जब वह अपने मालिक के साथ था। कंगारू ने उस पर बुरी तरह आक्रमण किया और उसे ही मार डाला। अब पुलिस इस कंगारू को सजा देगी। दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया के एक शहर की है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कंगारू पालतू जरूर था लेकिन यह एक जंगली कंगारू था। इसको एक 77 साल के शख्स ने पाल रखा था। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के एक बयान के मुताबिक मालिक यानी मृतक का शव पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के रेडमंड के कम आबादी वाले एक शहर में पड़ा मिला।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि शख्स पर दिन में कंगारू ने हमला किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि कंगारू भी वहीं मौजूद था। बताया गया कि जहां पर शख्स का शव था ठीक उसी जगह एक कंगारू भी खड़ा था। इतना ही नहीं एम्बुलेंस चालक दल को शव के नजदीक पहुंचने से कंगारू रोक भी रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उन्हें कंगारू को गोली मारनी पड़ेगी क्योंकि अब यह किसी के ऊपर भी हमला कर सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि यह कार्रवाई निमानुसार ही की जाएगी। पुलिस ने कहा कि कंगारू को एक जंगली जानवर माना जाता है लेकिन आदमी ने इसे पालतू जानवर के रूप में रखा हुआ था।
फिलहाल पुलिस ने बताया कि अभी तक कंगारू की प्रजाति की पहचान नहीं हुई है लेकिन इतना जरूर है कि यह जंगली है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा कि देश में कंगारू द्वारा आखिरी घातक हमला 1936 में रिपोर्ट किया गया था। इसके बाद से यह मामला सामने आया है। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गई है।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक