यूक्रेनी सैनिकों की बढ़ी ताकत, ब्रिटेन से सौंपी लेजर-गाइडेड ब्रिमस्टोन मिसाइल Featured

कीव । ब्रिटेन ने सैन्य सहायता के रूप में यूक्रेन को लेजर-गाइडेड ब्रिमस्टोन मिसाइल का अपडेटेड मॉडल भेजा है, इसकी रेंज पिछले डिजाइन से दोगुनी है। यूक्रेन को रूसी सेना को पीछे धकेलने में मदद करने के लिए रॉयल एयर फोर्स द्वारा दी जा रही ब्रिमस्टोन-2 मिसाइलों की आपूर्ति की फुटेज सामने आई है। यूक्रेनी सैनिकों ने लंबी दूरी से रूसी टैंकों और अन्य वाहनों को नष्ट करने के लिए मोबाइल लांच प्लेटफॉर्म के रूप में काम करने के लिए ट्रकों को संशोधित किया है। यूक्रेन के अन्य पश्चिमी सहयोगियों द्वारा भेजे गए इसी तरह के एंटी-टैंक हथियारों के साथ मिसाइलें हाल के महीनों में मास्को को जवाब देने के लिए लगाई जाएगी। 
ईरान निर्मित शहीद-136 ड्रोन के बढ़ते अटैक में ब्रिमस्टोन मिसाइल काफी प्रभावशाली साबित हो सकती है। ब्रिटेन ने करीब छह महीने पहले यूक्रेन को ब्रिमस्टोन मिसाइलें दी थीं। इसी से रूसी सेना के हथियारों को भारी नुकसान पहुंचाया गया था। बता दें कि प्रत्येक की कीमत लगभग 1,69,26,884 रुपये थी। यह सैनिकों, विमानों या वाहनों द्वारा दागे गए लेजर को ट्रेस करके लक्ष्य को भेद सकती है। यह प्रणाली युद्ध मैदान में मौजूद हथियारों को स्कैन कर तबाह कर देती है। इसकी खासियत है कि यह नागरिक वाहनों की पहचान कर उस पर अटैक नहीं करती।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक