दुनिया

दुनिया (3536)

बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर हमला रुक नहीं रहा है। यहां शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर को कट्टरपंथियों ने काली मंदिर में घुसकर मूर्तियां तोड़ डालीं। ये मंदिर ब्रिटिश काल का बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। घटना झेनैदाह जिले के दौतिया गांव में हुई। यहां काली मंदिर में तोड़फोड़ की गई। आरोपियों ने मूर्ति का सिर मंदिर परिसर से लगभग आधा किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुकुमार कुंडा ने कहा- इस मंदिर में अंग्रेजों के जमाने से पूजा हो रही है। हमला रात 3 से 4 बजे के बीच हुआ। मंदिर में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, इसलिए हमलावर बिना किसी डर के मूर्तियों को खंडित कर पाए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस हमले में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बांग्लादेश पूजा सेलिब्रेशन काउंसल के जेनरल सेकेटरी चंदनाथ पोद्दार ने कहा- यह घटना बांग्लादेश में 10 दिवसीय दुर्गा पूजा खत्म होने के 24 घंटे के अंदर हुई है। ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, क्योंकि पूरे देश में इन 10 दिन में कोई घटना नहीं हुई। पिछले साल की तुलना में इस साल दुर्गा उत्सव काफी शांति से मनाया गया।

अगर आप भी मुफ्त में हॉन्गकॉन्ग की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास बड़ा मौका है। दरअसल, चीन की सरकार ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी टूरिस्टों को 5 लाख मुफ्त एयर टिकट बांटने का फैसला लिया है। सरकार के इस कदम कि पीछे का उद्देश्य कोरोना की मार झेल रहे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना है।  ये टिकट अगले साल से बांटे जाएंगे। हॉन्गकॉन्ग सरकार को इन टिकटों पर करीब 21 अरब रुपये खर्च आएंगे। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी हॉन्गकॉन्ग (AAHK) के प्रवक्ता ने कहा कि साल 2020 में राहत पैकेज के तहत विमानन  इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए AAHK ने देश की एयरलाइनों से एडवांस में 5  लाख टिकट खरीदे थे। टिकट खरीदने का उद्देश्य एयरलाइनों की वित्तीय हालत को सुधारना था। बता दें कि हॉन्गकॉन्ग विदेशी टूरिस्टों के घूमने के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन है। यहां कोरोना से पहले हर साल 56 लाख टूरिस्ट घूमने के लिए आते थे लेकिन कोरोना के बाद दो साल तक लगे यात्रा प्रतिबंधों के चलते यहां के टूरिज्म उद्योग पर बुरा असर पड़ा है।

जीरो कोविड पॉलिसी हॉन्गकॉन्ग पर पड़ा भारी
बता दें कि, हॉन्गकॉन्ग की कोविड-19 क्वारंटीन पॉलिसी  के चलते दुनिया के दूसरे देश के लोग यहां आने से बच रहे थे।  दरअसल, यहा की क्वारंटीन पॉलिसी के तहत विदेश से आने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर 21 दिन तक होटल रूम में रुकना होता था। 

भारी घाटे से उबरने के लिए  क्वांरटीन की अवधि किया कम
बीते 26 सितंबर को हॉन्गकॉन्ग ने क्वांरटीन की अवधि को सात दिन से कम करके तीन दिन कर दिया।  स्थानीय लोगों के साथ विदेशी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए  एक बार फिर से को हवाई टिकट बुक करने के लिए प्रेरित किया। प्रवेश की मंजूरी मिलने के बाद टूरिस्टों को तीन दिन की सेल्फ मॉनिटरिंग पीरियड में रहना होगा और इस दौरान उन्हें रेस्टोरेंट में खाना खाने और बार में जाने की मनाही होगी।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ईरान में चल रहे महिलाओं के संघर्ष का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने संघर्षरत महिलाओं को साहसी बताते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समर्थन में लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा है कि ईरान और दुनिया भर में महिलाएं खड़ी हैं और अपनी आवाज उठा रही हैं, सार्वजनिक रूप से अपने बाल काट रही हैं और महसा अमिनी तथा कई अन्य लोगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, जिनके युवा जीवन को ईरानी नैतिकता पुलिस ने इतनी बेरहमी से छीन लिया था। जो आवाजें जबरदस्ती चुप्पी के बाद बोलती हैं, वे ज्वालामुखी की तरह फट जाएंगी! और वे नहीं रुकेंगी और न ही दबेंगी। प्रियंका चोपड़ा ने आगे महिलाओं की तारीफ करते हुए लिखा कि मैं आपके साहस और आपके उद्देश्य से हैरान हूं। अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए और चुनौती देने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालना आसान नहीं है। लेकिन, आप साहसी महिलाएं हैं जो हर दिन ऐसा कर रही हैं, चाहे इसकी कीमत कुछ भी हो। 

सत्ता में बैठे लोग बात सुनें
प्रियंका ने अधिकारियों और सत्ता में बैठे लोगों से प्रदर्शनकारियों की पुकार सुनने और उनके मुद्दों को समझने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस आंदोलन का स्थायी प्रभाव होगा, हमें उनकी पुकार सुननी चाहिए, मुद्दों को समझना चाहिए और फिर अपनी सामूहिक आवाज के साथ जुड़ना चाहिए।

ईरान में 22 साल की महसा को 13 सितंबर को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों के साथ तेहरान मेट्रो स्टेशन से निकल रही थी। उन्हें हिजाब न पहनने पर महिलाओं के लिए ईरान के सख्त नियमों का उल्लंघन करने का आरोपी बता कर गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उनसे मारपीट भी की गई। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

बेल्जियम की विदेश मंत्री हदजा लाहबीब और दो अन्य सांसदों ने ईरान में 22 वर्षीय महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद भड़के प्रदर्शनों के बीच संसद में अपने बाल काटे। इससे पहले बुधवार को यूरोपीय संसद के स्वीडिश सदस्य अबीर अल-सहलानी ने भी बाल काटे थे। हदजा ने संसद में बाल काटकर ईरानी मूल की सांसद दार्या सैफई के सामने खुद को एक उदाहरण के रूप में पेश किया।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को विदेशी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है। शुक्रवार को पीटीआई के नेता तारिक शफी, हामिद जमान और सैफ नियाजी को साइबर अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। वहीं इमरान खान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ईशनिंदा के आरोप में 4 लोग उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो सभी साजिशकर्ताओं के नाम देश के सामने रखे जाएंगे।

इमरान खान ने सरकार के खिलाफ एक बड़े मार्च की घोषणा की है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में 'हकीकी आजादी मार्च' के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। इमरान खान के मार्च का आह्वान करने के बाद पीएम शहबाज शरीफ की सरकार ने इस्लामाबाद में सेना को बुलाने और राजधानी शहर में सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया है। वहीं इमरान को नजरबंद मामले पर सरकार में मंत्री राणा सनाउल्लाह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पीटीआई नेता इमरान विदेशी मामले में एफआईए के सामने पेश नहीं हो रहे थे। इसलिए यह फैसला लिया गया।

चार लोग चाहते हैं मेरा कत्ल हो
वहीं इमरान खान ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता उन पर धार्मिक नफरत भड़काने के लिए ईशनिंदा करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके पीछे क्या खेल है, बंद दरवाजों के पीछे बैठ कर चार लोग मुझे मारने की योजना बना रहे हैं। 

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो साजिशकर्ताओं के नाम वाला एक वीडियो जारी किया जाएगा। अगर मैं मारा जाता हूं तो वे कहेंगे कि एक धार्मिक कट्टरपंथी ने उसे (इमरान) मार डाला क्योंकि उसने ईशनिंदा की थी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को राष्ट्र कभी माफ नहीं करेगा। 

ऑडियो क्लिप आए सामने
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का तीसरा ऑडियो क्लिप भी सामने आ गया है। इस ऑडियो क्लिप में वह सांसदों-विधायकों की होर्स ट्रेडिंग की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इससे पहले भी इमरान के ऑडियो लीक हो चुके हैं जिनमें उनको पद से हटाने में अमेरिकी साजिश के दावे की पोल खुल गई थी।

लास वेगास| पुलिस ने कहा कि लास वेगास में व्यान कैसीनो के सामने चाकू से किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, हमला साउथ लास वेगास बुलेवार्ड के 3100 ब्लॉक में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। घायल हुए छह लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर एक बड़ा रसोई का चाकू बरामद किया गया है। चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमला कई जगहों पर हुआ और इसमें शामिल पीड़ितों में से कुछ 'शो गर्ल' हो सकती हैं जो लास वेगास स्ट्रिप पर पर्यटकों के साथ तस्वीरें लेती हैं। पुलिस की जांच के चलते इलाके की सड़कों को बंद कर दिया गया है।

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पूर्वोत्तर थाईलैंड में एक चाइल्डकेयर सुविधा में भीषण सामूहिक गोलीबारी से काफी दुखी है। यह जानकारी उनके प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "महासचिव पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पूर्वोत्तर थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फू प्रांत के एक चाइल्डकेयर सेंटर में गुरुवार को सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 38 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर बच्चे थे।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने हमलावर की पहचान एक पूर्व पुलिस अधिकारी के रूप में की, जिसने कथित तौर पर बाद में खुद को मार डाला।

भीषण हमले ने संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों द्वारा कड़ी निंदा की।

एक बयान में, यूनिसेफ ने कहा, "कोई भी बच्चा कहीं भी, कभी भी हिंसा का लक्ष्य या गवाह नहीं होना चाहिए।"

इस बयान में आगे कहा गया, "यूनिसेफ अपने प्रियजनों और घायलों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना रखता हैं। हम शोक में थाईलैंड में सभी लोगों के साथ शामिल होते हैं और आशा करते हैं कि प्रभावित लोगों को उचित और समय पर समर्थन मिलेगा।"

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने जनता और मीडिया से घटना से संबंधित इमेजिस और वीडियो को पोस्ट करने या अग्रेषित करने से परहेज करने की अपील की, यह देखते हुए कि यह बच्चों, पीड़ितों के परिवारों और उनके प्रियजनों को और नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।

यूनेस्को ने भी पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। एजेंसी के बैंकॉक ब्यूरो ने गुरुवार को ट्वीट किया, "स्कूलों, छात्रों और शिक्षकों पर हमले शिक्षा के अधिकारों पर हमले हैं।"

जेरूसलम| इजरायल और अर्जेटीना संयुक्त रूप से चिकित्सा और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में पांच अनुसंधान परियोजनाओं को प्रायोजित करेंगे। इजरायल के नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है। मंत्रालय की प्रवक्ता हिला अलोनी ओहयोन ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि दोनों देशों के प्रमुख संस्थानों के शोधकर्ता अनुसंधान परियोजनाओं में हिस्सा लेंगे। मंत्रालय ने नोट किया कि संयुक्त रूप से वैज्ञानिक अनुसंधान को निधि देने के लिए इजराइल और लैटिन अमेरिकी देश के बीच यह पहला सहयोग है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अनुसंधान विषय रेटिना की उम्र बढ़ने की शुरुआती पहचान, एक एंटिफंगल फेफड़ों की दवा के एनकैप्सुलेशन और गैर-इनवेसिव कैंसर डायग्नोस्टिक्स से लेकर लिथियम-आधारित बैटरी कोशिकाओं को तेजी से चार्ज करने और हाइड्रोजन प्रौद्योगिकियों के लिए आयन एक्सचेंज झिल्ली के विकास तक हैं।

आइजोल| मिजोरम के आधिकारिक दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर डीन स्मिथ ने गुरुवार को राज्य के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से कहा कि उनकी सरकार पिछले साल फरवरी में वहां सैन्य तख्तापलट के बाद से म्यांमार के हालात पर नजर रखे हुए है। राजभवन के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल और ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर ने म्यांमार शरणार्थी मुद्दे के बारे में बात की और मिजोरम कैसे स्थिति को संभाल रहा है। कंभमपति ने स्मिथ को राज्य में म्यांमार के शरणार्थियों की संख्या और नागरिक समाज से मानवीय आधार पर मिल रही मदद करने के बारे में जानकारी दी। सीनेटर ने शरणार्थी मुद्दे पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के विचार साझा किए।  उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चिन समुदाय (एक आदिवासी समुदाय) की स्थिति को भी साझा किया और बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई सरकार म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद की स्थिति पर नजर रख रही है। राज्यपाल ने व्यापार और अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। स्मिथ ने कंभमपति से कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हैं। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, लगभग 30,400 म्यांमार शरणार्थियों में से अधिकांश सभी 11 जिलों में 156 शिविरों में मिजोरम में शरण लिए हुए हैं। म्यांमार के लोगों को राज्य सरकार, गैर सरकारी संगठनों, चर्चो और गांव के अधिकारियों द्वारा भोजन, दवाएं और अन्य राहत सामग्री दी जाती है। पिछले साल फरवरी में पड़ोसी देश में सेना प्रमुख जनरल मिन आंग हलिंग के नेतृत्व में सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था। उसके बाद म्यांमार के नागरिकों ने मिजोरम में शरण ली थी। मिजोरम म्यांमार के साथ 510 किलोमीटर की बिना बाड़ वाली सीमा साझा करता है।

न्युयॉर्क| पुलिस ने कहा कि अमेरिका के पर्ड्यू विश्वविद्यालय में 20 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र वरुण मनीष छेड़ा की उसके रूममेट ने हत्या कर दी, जिसे प्रारंभिक हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पर्ड्यू के पुलिस प्रमुख लेस्ली विएते ने कहा कि सियोल, दक्षिण कोरिया के 22 वर्षीय जूनियर साइबर सुरक्षा प्रमुख जी मिन शा को मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में रखा गया है। विएटे ने अपराध को 'अकारण और संवेदनहीन' कहा। एनबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि छेड़ा की मौत 'कई तेज बल दर्दनाक चोटों' से हुई। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पर्ड्यू विश्वविद्यालय पुलिस विभाग में बुधवार की सुबह 12:44 बजे कैंपस के पश्चिमी छोर पर स्थित मैककचियन हॉल से एक 911 कॉल आई। यह कॉल खुद शा ने की थी। पर्ड्यू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मिच डेनियल ने एक बयान में कहा कि पर्ड्यू विश्वविद्यालय पुलिस विभाग घटना की गहन जांच कर रहा है। विश्वविद्यालय के अनुसार, जनवरी 2014 के बाद से यह पर्ड्यू की पहली ऑन-कैंपस हत्या है। इंडियानापोलिस स्टार ने बताया कि छेड़ा अपने 21वें जन्मदिन से सिर्फ 10 दिन दूर था। उसने 2020 में पार्क ट्यूडर हाई स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और जिस वर्ष उसने स्नातक किया, वह राष्ट्रीय मेरिट छात्रवृत्ति कार्यक्रम में सेमीफाइनलिस्ट था।

कैलिफोर्निया | कैलिफोर्निया के मर्सिड काउंटी से अगवा किए गए आठ महीने के बच्चे सहित पंजाब मूल के चार लोग मृत पाए गए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी। मर्सिड काउंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने कहा, "यह बहुत ही भयानक घटना है। हमें अगवा किए गए के चार लोगों के बारे में पता चला और वे सब मर चुके हैं।" उन्होंने कहा कि, हिरासत में लिए गए व्यक्ति को 2005 में डकैती और झूठे कारावास से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराया गया था। वह व्यक्ति 2015 में पैरोल पर था और उन लोगों को जानता था जिनका इसने अपहरण किया। सिख परिवार पंजाब के होशियारपुर का था और उनको 3 अक्टूबर को अगवा कर लिया गया था। इससे पहले, मर्सिड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि, 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 27 वर्षीय जसलीन कौर, उनके आठ महीने के बच्चे और 39 वर्षीय अमनदीप सिंह का अपहरण कर लिया गया था। मर्सिड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने 4 अक्टूबर को एक बयान में कहा कि, जासूसों को सूचना मिली है कि पीड़ितों में से एक के एटीएम कार्ड का एटवाटर शहर में इस्तेमाल किया गया था।

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक