कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या, मुलमुला का मामला Featured

जांजगीर-चांपा। पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात के बाद अपने डेढ़ साल के पुत्र को लेकर आरोपी पति फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार मुलमुला की 21 वर्षीय अमिता ओग्रे तीन साल पहले रोजी मजदूरी करने उत्तरप्रदेश गई हुई थी। वहां आजमगढ़ में विजय पासी नामक युवक से उसकी पहचान हुई और दोनों ने प्रेमविवाह कर लिया। पति-पत्नी में विवाद के कारण अमिता कुछ दिन पहले मुलमुला आई हुई थी। तो वहीं अमिता ओग्रे को वापस लेने उसका पति विजय पासी मुलमुला आया हुआ था। बताया जाता है बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में फिर से विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक