newscreation

newscreation

-दिसंबर तक शत-प्रतिशत पेंडेंसी निकाल होना चाहिए
-1 सप्ताह बाद सब डिविजन वाइज अपराध वार समीक्षा की जाएगी
भिलाईनगर. विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद 
मंगलवार को सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम मैं एसएसपी डॉ संजीव शुक्ला ने क्राइम बैठक ली.लगभग 5 घंटे चली.इसमें एएसपी, सीएसपी और थानेदार शामिल हुए.इस मीटिंग में चुनाव के पहले के और चुनाव के दौरान पंजीबद्ध जो  सामान्य अपराध , शिकायतें और चालान जो कि पेंडिंग पड़े हैं. उनके निकाल के निर्देश दिए गए.सभी को एसएसपी द्वारा निर्देशित किया गया की दिसंबर तक शत-प्रतिशत पेंडेंसी निकाल होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने अभी संख्यात्मक क समीक्षा की है. एक सप्ताह बाद सब डिविजन वाइज अपराध वार समीक्षा की जाएगी.
मिटिंग में थानेवार क्राइम की समीक्षा की गई. लंबित प्रकरणों के निपटारे पर जोर दिया गया.भगोड़े वहीं अपराधियों को पकडऩे के लिए रणनीति तैयार की गई. बढ़ते अपराध पर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त किया. बैठक में एसएसपी डॉ संजीव शुक्ला के अलावा एएसपी  विजय पांडे, गोपीचंद मेश्राम,सीएसपी श्याम सुंदर शर्मा, अजीत यादव,त्रिलोक  क्राइम डीएसपी प्रवीर चंद्र तिवारी, पाटन एसडीओपी राजीव शर्मा सहित अन्य थानेदार शामिल हुए.
( बॉक्स में लेवे)
 2 घंटे राजपत्रित अधिकारियों की पहले बैठक
जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की सुबह 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में एसएसपी डॉ संजीव शुक्ला ने पहले बैठक लेकर क्राइम की समीक्षा की गई.लंबित प्रकरणों के निपटारे पर जोर दिया गया.
पेडिंग फाइलों को खोलकर जांच करें और प्रकरण 
न्यायालय में प्रस्तुत करें. इसके बाद दोपहर 12 से 3 बजे तक जिले के थानेदारों की बैठक ली गई.
( बॉक्स में लेवे)
धोखाधड़ी व चोरी की वारदातें रोकने को करें सख्त कार्रवाई
क्राइम मीटिंग में एसएसपी डॉ संजीव शुक्ला एसपी ने जहां पेडिंग पड़े गंभीर अपराधों का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए वहीं धोखाधड़ी, छीनाझपटी व चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए. एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी, छीनाझपटी व चोरी की घटनाओं की न सिर्फ एफआईआर दर्ज करें बल्कि मुल्जिमों को ट्रेस करने के लिए टीम बनाकर कार्रवाई भी करें.
( बॉक्स में लेवे)
200 से अधिक केस लंबित
अपराध की समीक्षा के दौरान एसएसपी ने अलग अलग थानों में लगभग 200 से अधिक केस लंबित होना पाया.इसमें सबसे अधिक केस धोखाधड़ी, ठगी, चोरिया और मारपीट से जुडे थे. एसएसपी ने थानेदारों से कहा कि इस साल के अंत तक  लंबित अपराध की जांच कर कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट पेश की जाए.
ये प्राथमिकताएं
-फ्रेंडली पुलिसिंग पर जोर
-प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में तेजी लाए
-बाहरी लोगों पर नजर रखी जाए
-एफआईआर की जांच गंभीरता से
- धोखाधड़ी ,ठगी के आरोपी को पकड़ने पर जोर 

आप ऑनलाइन खरीदारी के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं? अगर शॉपिंग नहीं लेकिन अगर आप नेट बैंकिंग करते हैं या यूटिलिटी बिल्स भरते होंगे। इस तरह के ऑनलाइन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन ने हमारी जिंदगी जरूर आसान बना दी है लेकिन धोखाधड़ी का खतरा की कम नहीं हुआ। हर दूसरे दिन आपको खबरें सुनने में आती होगी कि किसी ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से अपने हजारों रुपए गंवा दिए।

हाल ही में एक शख्स ने 1 लाख रुपए खो दिए जब उसके जीमेल को हैक कर लिया गया। लेकिन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के कुछ बेसिक इंस्ट्रक्शंस इस तरह की धोखाधड़ी से आपको बचा सकते हैं। यहां ऐसी 10 चीजें बताई जा रही है जो कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग या किसी भी तरह के ऑनलाइन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करते हुए नहीं करना चाहिए।

1. ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस केवल पर्सनल कम्प्यूटर्स या लैपटॉप पर करें। कभी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए पब्लिक या शेयर्ड पीसी/लैपटॉप का उपयोग न करें।

2. हमेशा फॉर्म डेटा सेटिंग में ऑटो-फिलिंग होना आसान होता है। यह समय बचाता हैं, वहीं कई तरह के ऑनलाइन टास्ट भी कर देता है। लेकिन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से संबंधित डाटा और फॉर्म्स के लिए इसे कभी इनेबल न करें। इसका मतलब ये है कि आप अपना फाइनेंशियल डाटा सेव कर रहे हैं।

3. लगभग सभी बैंक पासवर्ड डालने के लिए वर्चुअस की-बोर्ड यूज करने की सुविधा देते हैं। इसलिए यही सलाह दी जाती है कि कीलॉगर्स से बचने के लिए फिजिकल की-बोर्ड की जगह वर्चुअल की-बोर्ड ही यूज करें।

4. हमेशा याद रखें कि किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को करने से पहले यूआरएल चेक करना है। यूआरएल में 'https' होना चाहिए।

 

5. आप कार्ड के पीछे लिखे CVV नंबर को इरेज कर सकते हैं। हालांकि इसे हटाने से पहले आपको यह नंबर याद कर लेना होगा। इसे इरेज करने से एक बात तो तय होगी कि गलत हाथों में कार्ड चले जाने से फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकेगा।

6. कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी को भी ऑनलाइन न दें। अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल्स किसी को भी ईमेल या फोन पर न दें।

7. ईमेल या एसएमएस के जरिए मिली किसी भी लिंक के जरिए बैंक या किसी भी बेवसाइट को क्लिक न करें। बजाए इसलिए हमेशा पहले ब्राउजर में जाए और वेबसाइट एड्रेस या यूआरएल खुद टाइप करें।

8. आजकल आए दिन फर्जी बैंक ऐप्स के अलर्ट आने लगते हैं। पिछले महीने, सोफोस लैब्स लिमिटेड सिक्योरिटी फर्म ने चेतावनी दी थी कि एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, सिटी और अन्य लीडिंग बैंक के फर्जी ऐप्स गूगल प्ले पर उपलब्ध हैं। ये ऐप्स हजारों बैंक कस्टमर्स के डाटा चुरा लेती है।

नई दिल्ली। दिग्गज आइटी कारोबारी अजीम प्रेमजी को इस महीने के आखिर में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान शिवेलियर डि ला लीजन डि ऑनर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से नवाजा जाएगा।

एक बयान में कहा गया कि भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडर जीगलर प्रेमजी को यह सम्मान प्रदान करेंगे।

यह पुरस्कार उन्हें भारत में इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी उद्योग के विकास में उल्लेखनीय योगदान करने, फ्रांस से उनके

कारोबारी रिश्ते और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व यूनिवर्सिटी के जरिए एक मानव सरोकारी के रूप में समाज में किए गए उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए दिया जा रहा है।

 

भिलाई। एक चार साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोप में भिलाई नगर पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पहली बार 20 दिन पहले पीड़िता से दुष्कर्म किया था। इसके बाद दोनों ने दो दिन पहले फिर से दुष्कर्म किया। पीड़िता की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल गए। जहां पर डॉक्टरों ने दुष्कर्म की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

भिलाई नगर थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सगे भाई हैं। एक आरोपी की उम्र 23 साल और दूसरा 20 साल का है। पीड़िता 20 दिन पहले अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपी पीड़िता को अपने साथ अपने घर पर ले गए। वहां पर दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

 

बिलासपुर, । हाईकोर्ट ने बिलासपुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने में हो रहे विलंब पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार है। ऐसे में हवाई सेवा प्रारंभ करने में विलंब क्यों हो रहा है। कोर्ट ने अधिकारियों को 10 दिसंबर तक लाइसेंस प्रक्रिया पूरी कर जवाब देने का आदेश दिया है।

 शहर के कमल दुबे व छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन ने चकरभाठा हवाई पट्टी से हवाई सेवा शुरू करने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। इसमें हाईकोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर यहां से जल्द ही हवाई सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट के इस निर्देश के बाद पिछले एक वर्ष से शासन की ओर से यहां से हवाई सेवा प्रारंभ करने में कथित रूप से कोई न कोई कमियां बताई जा रही है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने डीजीसीए समेत इससे जुड़े अन्य संगठनों को आपस में समन्वय स्थापित कर हवाई सेवा प्रारंभ करने में सहयोग करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट के इस निर्देश के बाद डीजीसीए ने सुनवाई के दौरान चकरभाठा एयरपोर्ट में 20 तकनीकी त्रुटि होने तथा इसे जल्दी दूर करने की बात कही थी। इसके बाद एक नवंबर को सुनवाई के दौरान कोर्ट को एयरपोर्ट में 45 तकनीकी कमी होने की बात कही।
 

तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में के. चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को हराने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यकों को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटी है. पार्टी ने इस बाबत मस्जिदों और चर्च को मुफ्त बिजली, इमाम और पादरियों को हर महीने तनख्वाह देने सहित कई लुभाने वादे किए हैं.

NEWS18 को कांग्रेस के घोषणापत्र का मसोदा मिला है, जिसमें अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिमों को रिझाने के लिए कई लोकलुभावन योजनाएं शुरू करने का जिक्र है. दरअसल राज्य में मुस्लिमों की आबादी करीब 12.5% है और राज्य की 119 विधानसभा सीटों में कम से कम 42 पर वह जीत-हार तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर उर्दू को राज्य की 'दूसरी आधिकारिक भाषा' का दर्जा देने और सारे सरकारी आदेश इस भाषा में जारी किए जाने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में केसीआर के खिलाफ खड़ा उम्मीदवार पर्चा भरने के बाद से लापता

 

इस घोषणापत्र में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस सरकार राज्य में मुस्लिमों, ईसाइयों और दूसरे भाषाई व क्षेत्रीय अल्पसंख्यकों के लिए अलग से तीन वित्तीय निगम स्थापित करेगी. कांग्रेस ने इसमें कहा है कि मुस्लिम फाइनेंस कॉर्पोरेशन के तहत मुस्लिम युवाओं को सरकारी ठेके हासिल करने में मदद मिलेगी. इसके तहत घर बनाने के लिए उन्हें पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायत और गरीब छात्रों को विदेश जाकर पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये का लोन तथा विशेष रेसिडेंशियल स्कूलों और सरकारी अस्पतालों के अलावा वक्फ बोर्ड को न्यायिक शक्ति दी जाएगी. इसके अलावा राज्य में मस्जिदों के सभी इमाम और मोअज्जिनों को हर महीने छह हजार रुपये का वेतन देने का वादा किया गया है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में कांग्रेस ने चला 'सोनिया अम्मा' का कार्ड, केसीआर परेशान

कांग्रेस ने मुस्लिमों के अलावा ईसाइयों के लिए कई वादे किए हैं, जिसमें दलित ईसाइयों को अनुसूचित जाति का दर्जा, दो बेडरूम का घर, उनके बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और चर्च के पादरियों को पांच लाख रुपये का हेल्थ व एक्सिडेंटल बीमा देना शामिल है.

कांग्रेस के इस ड्राफ्ट मैनिफेस्टो को वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा, 'धर्म के आधार पर इस तरह का बंटवारा संविधान के तहत नहीं दिया जा सकता.' वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मैनिफेस्टो को 'मुस्लिम तुष्टीकरण' की एक कोशिश करार दिया है और कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली उनकी पार्टी 'बिना किसी भेदभाव के सभी के विकास और तुष्टीकरण नहीं बल्कि सशक्तीकरण में यकीन करती है.'

नयी दिल्ली। दिल्ली भाजपा के विधायकों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर हमले की घटना की विस्तृत जांच कराने की मांग की। भाजपा ने इसे आप की ‘साजिश’ बताते हुए आरोप लगाया कि पार्टी खुद को ‘पीड़ित दिखाने का’ खेल खेल रही है। भाजपा विधायकों ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात की और केजरीवाल के एक सहयोगी को गिरफ्तार करने की मांग की जिसने यहां सचिवालय में मुख्यमंत्री पर मिर्च पाउडर फेंकने वाले व्यक्ति का कथित तौर पर प्रवेश कराया था।

 
विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा, ‘‘यह चौंकाने वाला है कि मुख्यमंत्री का कार्यालय (सीएमओ) और आप ने शिकायत दायर नहीं की। सीएमओ और आप को मुख्यमंत्री की हिफाजत और सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।’’ मुख्यमंत्री के एक सहयोगी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुये भाजपा नेता ने कहा कि सहयोगी ने कथित तौर पर आरोपी अनिल शर्मा का सचिवालय में प्रवेश कराया था। गुप्ता ने कहा, ‘‘आप दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही है जिससे मुद्दे पर खुद को पीड़ित बताने की साजिश की बू आ रही है।’’
 
 
शर्मा ने पिछले सप्ताह दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल के कार्यालय के बाहर उन पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था। आम आदमी पार्टी (आप) ने हमले को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था और जोर देकर कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री पर हमला करने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर साजिश रच रही है। सोमवार को केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के चल रहे विशेष सत्र के दौरान हमले को लेकर पुलिस और केन्द्र की आलोचना की थी।
 
 
केजरीवाल सहित शीर्ष पार्टी नेताओं ने पिछले तीन सालों में उन पर हुये हमलों में भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की कि अगर वह दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। पुलिस आयुक्त से मुलाकात के दौरान भाजपा नेता गुप्ता के साथ उनकी पार्टी के नेता ओपी शर्मा और जगदीश प्रधान भी थे। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री पर हुये हमले के सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की और इसकी अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।

 

जयपुर। राजस्थान की सत्ताधारी भाजपा पार्टी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया और उसको संकल्प पत्र के नाम से जनता के सामने पेश किया। बता दें कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत भाजपा के तमाम नेता इस दौरान मौजूद रहे। राजे ने कहा कि हमने रोजगार का वादा पूरा किया, 2.25 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी।

इसी दौरान अरुण जेटली ने कहा कि देश में जो आर्थिक प्रगति है जब उसका विकास अधिक बढ़ता है तो स्वाभाविक है वो केवल एक आंकड़ा नहीं होता, वो हर नगर में, हर शहर में, हर गांव में उसके चिह्न दिखाई देते हैं, और उससे विकास जब बढ़ता है तो सरकार के पास राजस्व भी अधिक आता है।

पेश है संकल्प पत्र की प्रमुख बातें:

    • भाजपा ने अपने 2013 के घोषणापत्र के 81 प्रतिशत वादों को पूरा किया, 665 बिंदुओं में से 630 पर काम पूरा हुआ या कार्रवाई चल रही है
    • भाजपा ने अपने घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा किया।
  • अगले पांच साल में रोजगार के 50 लाख अवसर पैदा करेंगे।

 

तेलंगाना में अपनी पहली चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग विकास, नये भारत और नये तेलंगाना के निर्माण में यकीन रखते हैं वो सबसे ज्यादा भाजपा पर भरोसा करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनका परिवार सोचता है कि वे कांग्रेस की तरह बिना कोई काम किये वर्षों तक शासन कर सकते हैं।

 
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह निजामाबाद को लंदन जैसा शहर बना देंगे लेकिन यहां पानी, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निजामाबाद में चुनावी रैली में कहा कि लोगों को तेलंगाना की टीआरएस सरकार को सबक सिखाना चाहिए।

 

 
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं हुए क्योंकि वह असुरक्षित महसूस करते हैं, उन्होंने लोगों के साथ अन्याय किया। मोदी ने कहा कि भाजपा का केवल एक मंत्र है -‘‘सबका साथ, सबका विकास’। वोट बैंक की राजनीति दीमक की तरह विकास को नुकसान पहुंचाती है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक चौंका देने वाला बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सज्जाद लोन को CM बनाना चाहती है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर मैं ऐसा करता तो ये बेईमानी होती इसलिए मैंने विधानसभा भंग कर दी। यह बयान उन्होंने दो दिन पहले दिया था।

बाद में अपने बयान से पलटते हुए मलिक ने कहा कि मेरे ऊपर दिल्ली से कोई दबाव नहीं था और उन्होंने जो कुछ भी किया वह राज्य के हित में था। सत्यपाल मलिक के इस बयान के बाद ही राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। वहीं, भाजपा नेता कविंद्र गुप्ता ने तो मलिक को निष्पक्ष रहने तक की सलाह दे डाली।

 
इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि यदि महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सरकार बनाने के प्रति गंभीर होते तो किसी के हाथों पत्र भेज सकते थे या फोन कर सकते थे।
 
 
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा को राज्यपाल ने भंग कर दिया था और अपने फैसले का बचाव करते हुए मलिक ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि व्यापक खरीद-फरोख्त हो रही है और विपरीत राजनीतिक विचारधाराओं वाली पार्टियों के लिए एक स्थिर सरकार बना पाना असंभव होता। इसी के साथ मलिक ने कहा था कि उन्होंने राज्य के हित में और संविधान के मुताबिक काम किया।

Ads

फेसबुक