Amazon Kindle को टक्कर देगा शाओमी का ई-बुक रीडर Featured

शाओमी ने अपने पहले ई-बुक रीडर को चीन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि Xiaomi Mi Reader ढेरों फाइल फॉरमैट्स को सपॉर्ट करता है व ये काफी हद तक Amazon Kindle से मिलता-जुलता है, लेकिन इसकी कीमत को ऐमजॉन Kindle से कम ही रखा गया है. इसकी कीमत CNY 599 (लगभग 6,100 रपए) बताई गई है.

फीचर्स- इस ई-बुक रीडर में 6 इंच की HD डिस्प्ले को शामिल किया गया है जो 1024x768 पिक्सल्स रेजॉलुशन को सपोर्ट करती है.इस डिवाइस में 1.8Ghz क्वॉड कोर Allwinner B300 प्रोसेसर दिया गया है.1 जीबी रैम के साथ इसमें 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी.एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाली इस डिवाइस की बैटरी 1,800mAh की है.

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक