तेजस्‍वी ने नीतीश को मनोनीत मुख्‍यमंत्री कहकर दी बधाई Featured

पटना । सातवीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को राष्‍ट्रीय जनता दल राजद नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष के अंदाज में बधाई दी। उन्‍होंने  ट्वीट के जरिए अपने बधाई संदेश में नीतीश कुमार को 'मनोनीत' मुख्‍यमंत्री कहकर सम्‍बोधित किया। तेजस्‍वी ने लिखा-नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत' होने पर शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं एनडीए के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे। हाल में बिहार में सम्‍पन्‍न हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिलीं। इनमें नीतीश कुमार की जनता यूनाइटेड को 43 सीटें ही मिली हैं। जबकि भाजपा ने 74 सीटें जीती हैं। काफी कम सीटें जीतने के बाद भी मुख्‍यमंत्री बने नीतीश कुमार पर विपक्ष लगातार कटाक्ष कर रहा है। सोमवार को राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित बीजेपी के शीर्ष नेता मौजूद रहे। वहीं विपक्षी दलों ने समारोह का बहिष्कार किया है। नीतीश कुमार के साथ भाजपा विधानमंडल दल के नेता और कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ ली।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक