अमित शाह ने कहा - कोई गलती मत करना वर्ना ‘अर्बन नक्सली’ आकर तहस नहस कर देगा

 

भरुच | गुजरात के तीन दिवसीय गुजरात पर पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सौराष्ट्र के जामकंडोरणा के बाद दक्षिण गुजरात के भरुच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कोई गलती मत करना वर्ना ‘अर्बन नक्सली’ आ जाएगा और सब तहस नहस कर देगा| भरुच लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनसुख वसावा के लिए वोट मांगने आए अमित शाह ने कहा कि यूं तो मनसुख वसावा के लिए प्रचार करने की जरूरत नहीं है| मनसुख वसावा का अगर कोई प्रचार कर सकता है तो वह खुद मनसुख वसावा हैं| अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी और आम आदमी पार्टी (आप) आदिवासियों का शोषण करनेवाली पार्टी है| पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के लिए विशेष मंत्रालय बनाया था| जबकि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार आदिवासी समाज की महिला को राष्ट्रपति बनाकर सम्मान किया है| देशभर में 200 करोड़ रुपए की लागत से 10 आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को म्यूजियम बनाए गए हैं| रु. 75 हजार करोड़ आदिवासियों के विकास के लिए दिए हैं| जब केन्द्र में मनमोहनसिंह के नेतृत्ववाली यूपीए सरकार थी, तब आदिवासियों के लिए रु. 28000 करोड़ का बजट था| लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद आदिवासियों के लिए रु. 1.10 लाख करोड़ बजट दिया| एकलव्य समेत अनेक योजनाएं शुरू कीं| उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने और आप झूट्ठों की सरदार जैसी पार्टी है| दोनों झुट्ठे एक होकर भरुच में चुनाव लड़ने उतरे हैं| कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष झूठ फैला रहा है कि भाजपा अगर 400 के पार जाएगी तो आरक्षण खत्म कर देगी| जबकि सच यह है कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद भी नरेन्द्र मोदी एसटी और एससी आरक्षण को ना तो हाथ लगाएंगे और ना ही किसी को लगाने देंगे| यह मेरी पीएम मोदी की ओर से गारंटी है| आरक्षण खत्म करना तो दूर उसे घटाया भी नहीं जाएगा| आगामी 5 वर्ष में एक भी आदिवासी घर विहीन नहीं रहेगा| अमित शाह ने कहा कि 70 सालों तक कांग्रेस ने वोट की राजनीति के लिए धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाया| 70 वर्षों तक कांग्रेस ने राम मंदिर का मुद्दा लटकाए रखा| जब भव्य मंदिर बनने के बाद कांग्रेस को निमंत्रण मिला तो वोट बैंक की खातिर अयोध्या जाने से इंकार कर दिया| अमित शाह ने कहा कि मैं चैतर वसावा को पहचानता हूं और इसीलिए विशेष तौर पर यहां आया हूं| अगर आप लोग नहीं समझे तो फिर फिरौती शुरू हो जाएगी| यूसीसी से आदिवासियों को कोई नुकसान नहीं होगा| आप प्रत्याशी चैतर वसावा झूठ फैला रहे हैं| उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार मनसुख वसावा को दिया गया एक एक वोट नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगा|

 

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक