ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
सिडनी । टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद हैं। आईपीएल के दौरान चोटिल हुए साहा नेट अभ्यास करते दिखे हैं। साहा को आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। उन्होंने सनराइजर्स के लिए दो मैच विजेता पारियां खेलते हुए अर्धशतक लगाये थे। बीसीसीआई ने साहा का एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह बल्लेबाजी करते नजर दिखे। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, देखें कौन बल्लेबाजी कर रहा है, हैलो रिद्धिमान साहा हालांकि अभी यह नहीं कहा या सकता कि वह वह पूरी तरह ठीक हैं या नहीं पर अभी टेस्ट सीरीज को लेकर महीना बाकी है, ऐसे में उनके ठीक होने की पूरी संभावनाएं हैं। साहा ने अबतक 37 टेस्ट मैचों की 50 पारियों में भाग लेते हुए 30.2 की औसत से 1238 रन बनाए हैं जिसमें उनका सबसे अधिक स्कोर 117 रहा है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाये हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट 17 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक खेला जाएगा जो एक दिन-रात का टेस्ट मैच होगा। इस सीरीज के दौरान कुल 4 टेस्ट खेले जाएंगे जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे।