ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
जगदलपुर : तेलंगाना राष्ट्र समिति के 45 वर्षीय नेता एन. श्रीनिवास राव का सोमवार आधी रात को कोथुर गांव से अपहरण कर लिया गया था.Read
श्रीनिवास राव की पत्नी दुर्गा ने बताया था कि लगभग 10-15 अज्ञात लोगों ने उनके पति को हथियार और लाठी-डंडे से मारा-पीटा फिर घर से बाहर घसीट ले गए. दुर्गा ने बताया था कि 'जब हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझ पर बंदूक तान दी. हमें अपने घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया.’
सुकमा जिले के पुट्टपडु गांव में हत्या कर दी गई
नक्सलियों ने विधायक के शव के पास कुछ पर्चे फेंके. इसमें आरोप लगाए कि टी.आर.एस. नेता राव तेलंगाना इंटेलीजेंस के लिए लोगों को मुखबिर बनाने का काम कर रहे थे. राव ने आदिवासियों की 70 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था. वे आम लोगों को नक्सली मामलों में फंसा रहे थे.
Telangana: TRS leader Nalluri Srinivas Rao who was kidnapped by Maoists three days ago was found murdered today in Puttapadu village of Sukma District, Chattisgarh.
— ANI (@ANI) July 12, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक- नक्सलियों ने टीआरएस नेता श्रीनिवास राव का अपहरण तेलंगाना के भद्रादी कोठागुड़म जिले में उनके गृहग्राम कोथुर से सोमवार रात किया था. राव की पत्नी दुर्गा राव ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा लोग उनके पति को अगवा करने आए थे.
राव की पत्नी ने बताया कि हमने नक्सलियों से उन्हें छोड़ने की खूब गुहार लगाई मगर वे पूर्व विधायक को मारते रहे. तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को उनकी लाश मिलने के बाद परिवार में शोक छा गया.
टी.आर.एस. नेता की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की शबरी एरिया कमेटी की सेक्रेटरी शारदा ने ली. माना जा रहा था कि राव को अपहरण के बाद तेलंगाना से छत्तीसगढ़ लाया गया था. राव की आखिरी लोकेशन भी चंदा-कोट्टापदु के जंगलों में मिली, जो छत्तीसगढ़ के जंगलों से मिला हुआ है.
फेसबुक में हमारे पेज को ज़रूर लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर क्लिक कर हमारी खबर को रेटिंग दें