×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

नक्सालियों नें तेलंगाना के नेता श्रीनिवास की सुकमा जिले के पुट्टपडु गांव में हत्या कर दी Featured

जगदलपुर : तेलंगाना राष्ट्र समिति के 45 वर्षीय नेता एन. श्रीनिवास राव का सोमवार आधी रात को कोथुर गांव से अपहरण कर लिया गया था.Read

श्रीनिवास राव की पत्नी दुर्गा ने बताया था कि लगभग 10-15 अज्ञात लोगों ने उनके पति को हथियार और लाठी-डंडे से मारा-पीटा फिर घर से बाहर घसीट ले गए. दुर्गा ने बताया था कि 'जब हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझ पर बंदूक तान दी. हमें अपने घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया.’

नक्सली पर्चा

सुकमा जिले के पुट्टपडु गांव में हत्या कर दी गई

नक्सलियों ने विधायक के शव के पास कुछ पर्चे फेंके. इसमें आरोप लगाए कि टी.आर.एस. नेता राव तेलंगाना इंटेलीजेंस के लिए लोगों को मुखबिर बनाने का काम कर रहे थे. राव ने आदिवासियों की 70 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था. वे आम लोगों को नक्सली मामलों में फंसा रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक- नक्सलियों ने टीआरएस नेता श्रीनिवास राव का अपहरण तेलंगाना के भद्रादी कोठागुड़म जिले में उनके गृहग्राम कोथुर से सोमवार रात किया था. राव की पत्नी दुर्गा राव ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा लोग उनके पति को अगवा करने आए थे.

राव की पत्नी ने बताया कि हमने नक्सलियों से उन्हें छोड़ने की खूब गुहार लगाई मगर वे पूर्व विधायक को मारते रहे. तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को उनकी लाश मिलने के बाद परिवार में शोक छा गया.

टी.आर.एस. नेता की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की शबरी एरिया कमेटी की सेक्रेटरी शारदा ने ली. माना जा रहा था कि राव को अपहरण के बाद तेलंगाना से छत्तीसगढ़ लाया गया था. राव की आखिरी लोकेशन भी चंदा-कोट्टापदु के जंगलों में मिली, जो छत्तीसगढ़ के जंगलों से मिला हुआ है.

फेसबुक में हमारे पेज को ज़रूर लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर क्लिक कर हमारी खबर को रेटिंग दें 

 

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के अलावा इन नेताओं को मिलेगी लालबत्ती

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 18 July 2019 13:47

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक