×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

भिलाई : सभी वार्डों में राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा, सूची देखें आपके वार्ड में कब है.

भिलाई : जिले के कलेक्टर नें छत्तीसगढ़ शासन निर्देश पर भिलाई नगर निगम के अधिकारीयों और कर्मचारियों के एक समूह का गठन किया है, जिसमें राशन कार्डों के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा. ये कर्मचारी और अधिकारी निगम के अंतर्गत आनें वाले सभी राशन कार्ड धरकों के कार्डों का नवीनीकरण 15 जुलाई से 30 अगस्त तक करेंगें.

कलेक्टर अंकित आनंद के निर्देश पर इन सभी को ड्यूटी निर्धारित कर दी गयी है.

राशन कार्ड नवीनीकरण

सबसे पहले अगर आप भी राशन कार्ड का नवीनीकृत करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है. परिवार के किसी सदस्य का यदि आधार कार्ड में नहीं है तो उसका नाम राशन कार्ड में नहीं जोड़ा जाएगा.

आखिर कहां और कब लगेंगें शिविर :

  • वार्ड 1 -संस्कृतिक भवन खमरिया बस्ती,
  • वार्ड 2 सामुदायिक भवन गायत्री मंदिर के पास मॉडल टाउन,
  • वार्ड 3 -संस्कृतिक भवन कोसा नगर,
  • वार्ड 4 -सांस्कृतिक भवन कृष्णा नगर हनुमान मंदिर के पास,
  • वार्ड 5 - सामुदायिक भवन भीम नगर सुपेला
  • वार्ड 6 -नेहरू भवन सुपेला,
  • वार्ड 7 - सामुदायिक भवन मुरूम खदान फरीद नगर,
  • वार्ड 8 -सियान सदन टाटा लाइन,
  • वार्ड 9 -संस्कृतिक भवन पुरानी बस्ती कोहका,
  • वार्ड 10-सामुदायिक भवन शांति नगर,
  • वार्ड 11-सांस्कृतिक भवन अंबेडकर नगर,
  • वार्ड 12- आमोद भवन कंडक्टर कॉलोनी,
  • वार्ड 13-राम जानकी मंदिर,
  • वार्ड 14-रामनगर मुक्तिधाम स्कूल,
  • वार्ड 15-सांस्कृतिक भवन वैशाली नगर,
  • वार्ड 16-संस्कृतिक भवन कुरूद,
  • वार्ड 17-कार्यालय वार्ड,
  • वार्ड 18-चैता मैदान सामुदायिक भवन,
  • वार्ड 19-छत्तीसगढ़ सदन,
  • वार्ड 20-सफाई कार्यालय,
  • वार्ड 21-बैकुंठ धाम मंदिर,
  • वार्ड 22-आंगनबाड़ी केंद्र पानी टंकी के पास,
  • वार्ड 23-रविदास भवन,
  • वार्ड 24-दुर्गा पारा सांस्कृतिक भवन,
  • वार्ड 25-पार्षद,
  • वार्ड-26 व 27 सियान सदन हुडैक सेल, वार्ड क्रमांक 26,सियान सदन हुडैक सेल, कार्यालय,वार्ड 46- सेक्टर 3 शिव मंदिर,
  • वार्ड 28- मंगल भवन मंडल बाजार,
  • वार्ड 29 जलाराम मंदिर बापूनगर,
  • वार्ड 30 साईं मंदिर ग्राउंड,
  • वार्ड 31-दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन,
  • वार्ड 32-पंडित नेहरू स्कूल,
  • वार्ड 33 पंप हाउस मैदान सामुदायिक भवन,
  • वार्ड 34-गणेश पंडाल मंच,
  • वार्ड 35-गणेश मैदान सोसायटी शास्त्री नगर सड़क 34,
  • वार्ड 36-पंचशील उत्तर माध्यमिक विद्यालय,
  • वार्ड 37-सामुदायिक खेल मैदान के पीछे,
  • वार्ड 38-शिवाजी नगर चंद्रमा चौक डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर शीतला मंदिर शहीद वीर नारायण सिंह शीतला मंदिर मंच,
  • वार्ड 39-शासकीय प्राथमिक शाला पुराना,
  • वार्ड 40 व 41 मंगल भवन डूंडेरा,
  • वार्ड 42 सांस्कृतिक भवन नेवई,
  • वार्ड 43-इंदिरा चौक भवन स्टेशन मरोदा,
  • वार्ड 44 व 45-कल्याणी मंदिर दुर्गा मंच,
  • वार्ड 47-मानव आश्रम सेक्टर 1,
  • वार्ड 48- हनुमान मंदिर सेक्टर 2, वार्ड 50-हनुमान मंदिर सेक्टर 2, वार्ड 51-सतविजय ऑडिटोरियम शेड,
  • वार्ड 53 व 54-दुर्गा मंच सेक्टर 5 भिलाई,
  • वार्ड 56 व 57 जोन कार्यालय सेक्टर 6 भिलाई,
  • वार्ड 58,59,60 एवं 61- सांस्कृतिक भवन रिसाली,
  • वार्ड 62-सामुदायिक भवन रुआबांधा मे राशन कार्ड नवीनीकरण का शिविर लगाया जा रहा है।
  • वार्ड 64-बीएसपी सीनियर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर 10,
  • वार्ड 65 व 66-शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेक्टर 7,
  • वार्ड 67- भिलाई नायर समाज स्कूल,
  • वार्ड 68-शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला हॉस्पिटल सेक्टर, वार्ड 69 व 70 सियान सदन हुडको,

इस प्रकार अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण कराया जा सकता है.

यहाँ क्लिक करके हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर क्लिक करके हमारी ख़बरों को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

ये भी पढ़ें-

साक्षी मिश्रा और अजितेश के प्यार पर भारी बवाल, देखिये लोगों नें क्या कहा

Rate this item
(0 votes)

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक