ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
महासमुंद छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण नीति वर्ष 2019 के अनुसार प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी,Read
महासमुंद के अधीन कर्मचारियों को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है. इनमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के शिक्षक श्री उदेराम साहू को पूर्व माध्यमिक शाला खैरझिटि, शिक्षक एल.बी श्रीमती इन्दू साहू को शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम शाला सिरपुर से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी, जगन्नाथ साहू को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेका से पोटिया, जगदीश प्रसाद नेताम को कलेण्डा से केजुवां, भूपेन्द्र कुमार चन्द्राकर को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मालीडीह से खटटी, श्री कृष्ण कुमार चन्द्राकर को शासकीय पूर्व माध्यमिक शासकीय कन्या स्कूल सिरपुर से तुमगांव, श्रीमती दिव्या शर्मा को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रायतुम से शासकीय नूतन पूर्व माध्यमिक शाला तुमगांव, श्रीमती जयलक्ष्मी जगत को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुन्देली से घोड़ारी स्थानांतरित किया गया है.
इसी प्रकार श्री दयाराम साहू को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरूवामुडा से मुढेना, निखिल चौधरी को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला म.क.बाहरा से साराडीह, भानू प्रसाद चन्द्राकर को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुसमी से म.क.बाहरा, गोपाल प्रसाद सामल को साल्हेसरिया से रसोडा, श्री राजेन्द्र प्रसाद साहू को सरेकेल से रूमेकेल, पदमन लाल चौधरी को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला गढ़गांव से सावित्रीपुर, श्री डोंगर सिंह टण्डन को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला सिरपुर से चौकबेड़ा, श्री प्रेमकुमार बघेल को भगत सरायपाली से बहेरापाली, श्री डी.बसंत कुमार साव को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बैहाडीह से पोटिया, श्री बसंत चौधरी को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला जंगलबेड़ा से लुकापारा, श्रीमती ईश्वरी साहू को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सपोस से भिथीडीह, महेन्द्र कुमार प्रधान को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला जमदरहा से अजगरखार, श्रीमती विनीता ताण्डी को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिछिया किया गया है.
इसके अलावा श्रीमति दुर्गेश ध्रुव को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पटेवा से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छपोराडीह, श्री चमन लाल सोनी को बावनकेरा से चिमरकेल, बासुदेव प्रधान को लारीपुर से टेका, श्रीमती मीना साहू को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रसोड़ा से सीतापुर, सुश्री मोनी चंद्राकर को बल्दीडीह से भोरिंग, अश्विनी प्रधान को माध्यमिक शाला भजपुरी से जबलपुर, श्री परमानंद निर्मलकर को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नर्रा से मोहंदी, श्री अशोक कुमार यादव को अछोला से कौवाझर, श्री दिनेश कुमार निर्मलकर को खुुर्सीपार से लहंगर, श्री पितेश्वर सिंह धु्रव को शिकारीपाली से सरेकेल, श्री युवनाश्व चंद्राकर को देवरी से घोड़ारी, श्री आशीष कुमार साहू को झारा से अछोला, श्री हेमा लाल साहू को सपोस से बावनकेरा, श्री रामाधार जलक्षत्री को सुकुलबाय से कांपा, श्री कमल किशोर कुर्रे को छिबर्रा से पथर्री़, श्री महेन्द्र सिंह धु्रव को पण्डरी से बनपचरी, श्री दुर्गाप्रसाद साहू को चिमरकेल से आमाकोनी, श्री सुशील कुमार डड़सेना को बंसुला से बूंदेली, श्री रूकमण पाडे को गढ़फुलझर से बैहाडीह, श्री छबिमन्यु सडं्रगी को आमापाली से नर्रा, श्री पालसिंह बंजारे को कोसमपाली को चकरदा, श्री नवलकिशोर साहू को बरेकेल खूर्द से गांजर, श्रीमती कामिनी पटेल को किशनपुर से अमलीडीह, श्री देवेन्द्र कुमार चन्द्राकर को घंुचापाली से एम.के.बाहरा, श्री राजकुमार चन्द्राकर को भालुकोना से भानपुर, श्री पवन साहू को डोगरगांव से हाड़ाबंद, श्री सयाराम रातडे को गिरना से डूमरपाली, श्री लोमश कुमार सिदार को जलपुर से आवलाचक्का एवं श्री रामगोपाल दीवान को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भोथा से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पतेरापाली स्थानांतरित किया गया है. स्थानांतरित कर्मचारी को उनकी नवीन पदस्थापना पर अधिकतम 07 दिवस में कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उन्हें स्वमेव भारमुक्त माना जाएगा एवं उनका वेतन वर्तमान पदस्थापना स्थान से आहरित नही किया जाएगा तथा कार्यभार ग्रहण नही करने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -