×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

रायपुर : बीती रात पत्नी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करनें पर चाकू से वार Featured

रायपुर : कल रात छोटू साहू नामक एक व्यक्ति खाना खानें के बाद अपनी पत्नीं के साथ बहार टहल रहा था. तभी एक अन्य युवक संतोष यादव वहां से गुज़र रहा था,Read

और उसनें छोटू साहू की पत्नीं को देखकर खांसा, तब छोटू साहू को लगा कि संतोष यादव उसकी पत्नी को छेद्नें के फ़िराक से उसकी ओर देखकर बार-बार खांस रहा है. उसनें इसका विरोध किया और संतोष यादव नें भी विवाद बढ़ा दिया. अंत में संतोष नें छोटू साहू के पेट में चाकू से वॉर कर दिया. राजेंद्र नगर थानें में मामले की रिपोर्ट लिखी गयी है, पुलिस जाँच में जुटी हुई है.

छोटू साहू को चाकू

बता दें कि छोटू साहू पचपेड़ी नाका में सर्वोदय नगर का निवासी है. राजेंद्र नगर थानें में उक्त घटना की जाँच चल रही है.

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

विडियो –

WAR : ऋतिक रोशन और टाइगर श्रोफ की फिल्म वॉर का टीज़र लांच हुआ, देखें विडियो

 

छत्तीसगढ़ -

नए संकट में पड़े पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी मुकेश गुप्ता, ज़मीन विवाद में गिरफ्तारी तय

महासमुंद में शिक्षकों के बम्पर तबादले, रिपोर्ट पढ़े शिक्षकों को कहाँ तबादला किया गया है

भिलाई : सभी वार्डों में राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा, सूची देखें आपके वार्ड में कब है.

स्पोर्ट्स-

इस वजह से धोनी के माता-पिता भी चाहतें हैं कि धोनी सन्यास ले लें,

इंग्लैंड के गेंदबाज़ एंडरसन का खुलासा, स्टोक्स नें 4 रन देनें से मना किया था, क्या था मामला

La Liga : एंतोनियो ग्रीजमैन अब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलेंगें, आखिर कितनें में हुआ करार पढ़ें पूरी खबर

दुनिया-

अपनी पोस्ट से ट्विटर पर मज़ाक बन गये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

नीदरलैंड- अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय नें कुलभूषण जाधव की मौत की सजा को रोका

पाकिस्तान में 26/11 हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 18 July 2019 13:43

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक