newscreation

newscreation

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के कथा-कथित परिवार कहां गया था। इनकी स्वतंत्रता आन्दोलन में क्या भूमिका रही है। यह बयान उस परिप्रेक्ष्य में आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से कहा था कि एक परिवार को याद रखने में अम्बेडकर, नेताजी, पटेल को भुलाया गया । सिंघवी ने बताया कि सुभाष चन्द बोस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नजदीकी संगठन हिन्दू महासभा को साम्प्रदायिक कहा था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का एक मात्र कार्य है कि इतिहास को मिटाना।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड हुई। इसमें सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के बाद हुए विस्फोट में पांच स्थानीय नागरिकों की भी मृत्यु होने के समाचार हैं। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने रविवार तडक़े कुलगाम के लारू गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। सेना के जवानों ने आतंकियों को घेरकर उन पर फायरिंग प्रारंभ कर दी थी। इस अभियान में तीन आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों की जवाबी फायरिंग में दो जवान घायल हो गए। इसके बाद मुठभेड के स्थान पर आतंकियों के एक विस्फोट की चपेट में आने से पांच नागरिकों की मृत्यु हो गई।

नई दिल्ली। एक समय था जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटते थे। हालांकि पिछले तीन दशक से कैरेबियाई आक्रमण में लगातार गिरावट आ रही है। इससे स्थिति बदल गई और अब टीम इंडिया के बल्लेबाज उनकी खबर लेने लगे हैं।

इसी कड़ी में दाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडीज के गेंदबाजों की जमकर ठुकाई करते हुए दोहरा शतक बना डाला था। सहवाग ने इंदौर में 8 दिसंबर 2011 को हुए वनडे में 149 गेंदों पर 25 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 219 रन जुटाए। यह वनडे में इंडीज के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने यह वनडे 153 रन से जीता था।

गुवाहाटी। भारतीय क्रिकेट टीम आज से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज से अगले साल होने वाले विश्वकप की तैयारियों को परखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप से पहले भारत 18 वनडे मैच खेलेगा।

इस दौरान वह अपनी मध्यक्रम की विफलता को दूर करना चाहेगा, खासकर नंबर-4 के स्थान को मजबूत करना चाहेगा जहां कई बल्लेबाज असफल रहे हैं, लेकिन कुछ ही सफल हुए हैं। टेस्ट में तूफानी पदार्पण करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के अब वनडे में भी पदार्पण की उम्मीद है। उन्हें रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

21 साल के पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपने पदार्पण टेस्ट मैच ही में शतक जड़ा था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 92-92 रन बनाए थे। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस सीरीज से वनडे में लौट रहे हैं। कोहली को एशिया कप के दौरान आराम दिया गया था।

कोहली इस सीरीज से वनडे में अपने 10000 रन पूरे कर सकते हैं। कोहली के वनडे में 9779 रन बनाए हैं और उन्हें 'दस हजारी' क्लब में शामिल होने के लिए केवल 221 रन की दरकार है। इस सीरीज अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद को साबित करना चाहेंगे जो एशिया कप के दौरान संघर्ष करते नजर आए थे। धोनी ने एशिया कप के चार मैचों में केवल 77 रन ही बनाए थे। पंत के आ जाने से धोनी पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

लास वेगस। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी दोस्त मेगन मार्कल की गर्भावस्था को लेकर उत्साहित है और उन्हें उम्मीद है कि डचेस ऑफ ससेक्स के जीवन का यह नया चरण बेहतरीन होगा। चोपड़ा ने शुक्रवार को जेबीएल फेस्ट में पीपुल्स मैगजीन को बताया, मैं एक दोस्त की तरह यह कहना चाहती हूं कि मैं उन्हें लेकर काफी उत्सुक हूं।

यह हर महिला के जीवन का नया चरण होता है और मुझे उम्मीद है कि उनका यह नया चरण बेहतरीन होगा, उतना ही जितना वह चाहती हैं। प्रियंका मई में प्रिंस हैरी और मेगन की शादी में भी पहुंची थीं।

मुंबई। अभिनेता सुनील शेट्टी ने आदमखोर शेरनी एवनी को न मारे जाने के लिए चलाए जा रहे लेट अवनी लिव नामक अभियान का समर्थन किया है। फिल्म हेरा फेरी में काम कर चुके सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, एक मां का पीछा करके उसकी हत्या करने का मतलब उसके दो युवा बच्चों की जिंदगी को भी खतरे में डालना, खासकर तब जब वह अपने घर से बाहर नहीं आ रही हो और अपने घर जंगल में ही रह रही हो।

सुनील ने कहा, हमें उसका और जंगल का सम्मान करना चाहिए और उसे शांति से रहने देना चाहिए। पांच वर्षीय शेरनी की पिछले दो महीनों से तलाश की जा रही है क्योंकि उसने पिछले साल उत्तरी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पंधारकावाडा जंगल में कथित तौर पर मानवों को मार डाला था। बंबई उच्च न्यायालय के नागपुर बेंच ने मंगलवार को जनहित याचिका स्वीकार की। याचिका में अवनी को जिंदा पकडऩे के बजाय उसे मारने की योजना पर रोक लगाने की मांग की गई।

कोरबा। इस बार विधानसभा चुनाव में बिजलीविहीन मतदान केंद्रों में बैटरी से ईवीएम का संचालन नहीं किया जाएगा। निर्वाचन विभाग ने इसके लिए विद्युत कनेक्शन दिए जाने कहा है। सभी मतदान केंद्रों में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त की जा रही। पांच केंद्र में अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। तीन दिन के भीतर इन केंद्रों को विद्युतीकरण करना है। चुनाव अधिकारी ने दो दिन के भीतर रिपोर्ट जमा करने कहा है, इस पर विभाग का मैदानी अमला लगातार कार्य में जुटा हुआ है।

 
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर जिले में 1074 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शहरी एवं उपनगरीय क्षेत्र में 422 केंद्र हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल के अलावा आंगनबाड़ी भवन या फिर सार्वजनिक भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है। इस बार वीवीपैट मशीन से मतदान किया जाना है, इसलिए सभी केंद्र में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने निर्वाचन अधिकारी ने कहा है। वितरण विभाग ने सूची तैयार कर विद्युतीकरण का काम शुरू कर दिया है।

 

सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की सभी संभावनाएं खारिज कर दीं। उन्होंने कहा कि जब तक इसका कोई कानूनी ढांचा तैयार नहीं हो जाता, यह मुमकिन नहीं है।

 

पत्रकारों से बात करते हुए रावत ने कहा कि मौजूदा ढांचे में इसकी कोई संभावना नहीं है। मालूम हो कि आम चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में संभावित है, वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम विधानसभा के चुनाव भी इस साल के अंत में होने हैं।

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाने के पक्ष में है। केंद्र ने इसके पीछे तर्क दिया है कि एक साथ होने से सरकार के खर्च में कमी आएगी और राजस्व की बचत होगी।

एक अनुमान के अनुसार, 16वीं लोकसभा के चुनाव पर कोई 3,800 करोड़ रुपये खर्च हुए। यदि विधानसभा चुनावों पर होने वाले खर्चों को जोड़ा जाए, तो यह राशि बहुत बड़ी रकम हो जाएगी। एक साथ चुनाव होने से राजनीतिक दलों के चुनाव पर होने वाले खर्च में भारी कमी आएगी, जिसके अपने लाभ हैं।

हालांकि लोकसभा और विधानसभाओं का चुनाव एक साथ कराने का सुझाव कोई नया नहीं है। न्यायमूर्ति जीवन रेड्डी ने चुनाव सुधार संबंधी विधि आयोग के प्रतिवेदन में 1999 में इसकी अनुशंसा की थी।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी ने 2009 में इसका प्रतिपादन किया था। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और संसद के कार्मिक विभाग संबंधी समिति ने भी इसका समर्थन किया। 

उल्लेखनीय है कि पहली लोकसभा से लेकर चौथी लोकसभा तक (1952, 1957, 1962 और 1967) लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ ही होते रहे। यह संस्थापित परंपरा 1969 में टूटी, जब लोकसभा समय से पहले भंग कर दी गई थी।

वैसे तो दशहरे पर रावण का पुतला दहन करने की परंपरा रही है लेकिन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कुछ परेशान पतियों ने सूर्पणखा का पुतला जलाकर इस पर्व को कुछ अलग अंदाज में मनाया। पत्नियों के सताए पतियों की संस्था ‘पत्नी पीड़ित पुरुष संगठन’ के सदस्यों ने औरंगाबाद के पास करोली गांव में लंका नरेश रावण की बहन सूर्पणखा का पुतला जलाया जो रामायण के प्रमुख पात्रों में से एक थी।

 

संस्था के संस्थापक भारत फुलारे ने कहा कि भारत में सभी कानून पुरुषों के खिलाफ और महिलाओं के पक्ष में हैं। महिलाएं छिटपुट विवादों पर भी अपने पति एवं ससुराल वालों को परेशान करने के लिए इन कानूनों का दुरुपयोग करती हैं।

हम पुरुषों के खिलाफ उत्पीड़न की निंदा करते हैं। एक सांकेतिक कदम के तौर पर ही हमारे संगठन ने बृहस्पतिवार शाम को दशहरा के मौके पर सूर्पणखा का पुतला जलाया। 
भारत फुलारे ने कहा कि वर्ष 2015 के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो देश में आत्महत्या करने वाले विवाहितों में 74 फीसदी पुरुष ही थे। इसके साथ ही संस्था के कुछ सदस्यों ने देश में चल रहे ‘मीटू’ अभियान पर भी सवाल उठाए। 

  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक