×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

भारत नें एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का तीन बार सफल परिक्षण किया, इसकी खासियतें ज़रूर पढ़े

नई दिल्ली भारत ने पोखरण परीक्षण फायरिंग रेंज (Pokharan test firing ranges) में रविवार को स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का तीन बार परीक्षण किया. नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Nag anti-tank guided missiles) का तीनों बार परीक्षण सफल रहा.Read

बताया जा रहा है कि इस दौरान दिन और रात के समय में मिसाइल का  टेस्ट लॉन्च किया गया, और सभी परीक्षणों में नाग नें सफलता पाई.

 

नाग की खासियतें

स्वदेशी नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल पाकिस्तानी टैंकों को आसानी से अपना टारगेट बनाने में सक्षम है, इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है. यह भारतीय सेना की ताकत को और बढ़ाने में मदद करेगा. आइये इसकी और भी खूबियों से आपको रु-ब-रु करते हैं-

  • नाग मिसाइल युद्ध में दुश्मनों के टैंक को चार किलोमीटर दूर से ही ध्वस्त करने की क्षमता रखता है।
  • रात के अंधेरे में भी अपने टारगेट को तबाह कर सकती है।
  • थर्मल टारगेट सिस्टम (टीटीएस) तकनीक पर काम करती है। इस तकनीक से ऑपरेशनल टैंक की थर्मल इमेज क्रिएट हो जाती है, जिसके बाद टारगेट को लॉक करके मिसाइल दाग दी जाती है।
  • मिसाइल लॉन्च होने के बाद इमेजिन इंफ्रारेड रडार से मिसाइल लॉक्ड टारगेट को फॉलो करते हुए हिट करती है। लॉन्चिंग के बाद इसे किसी भी तरह की एक्सटर्नल कमांड की जरूरत नहीं पड़ती।
  • मिसाइल का भार 93 पौंड यानी 42 किलो है
  • इसकी लंबाई 6 फुट 3 इंच यानी 90 मीटर है
  • मिसाइल का व्यास 190 एमएम यानी 5 इंच है
  • यह फाइव मिसाइल सिस्टम पर आधारित है
  • मिसाइल की स्पीड 230 एम/एस है
  • इसका गाइडेंस सिस्टम एक्टिव इमेजिन इंफ्रारेड रडार सीकर पर आधारित है
  • इसकी रेंज 500 मीटर से 04 किलोमीटर तक होगी।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 18 July 2019 09:57

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक