×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

साक्षी मिश्रा और अजितेश के प्यार पर भारी बवाल, देखिये लोगों नें क्या कहा Featured

News Creation : बरेली जिले की बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने अजितेश नाम के दलित युवक से शादी की है. साक्षी का एक वीडियो वायरल हुआ था,

जिसमें उसने अपनी जान को खतरा बताया था. इस वीडियो में साक्षी अपने पिता से दलित युवक अजितेश से उसकी शादी को स्वीकार करने की अपील कर रही थी. साक्षी ने आरोप लगाया है कि वह उसकी और उसके पति की हत्या करवा सकते हैं.

अजितेश और साक्षी मिश्रा

वहीँ पद्मश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी नें ट्विट करके  कहा कि 'कोई किसी से भी प्रेम करे, विवाह करे, उसका स्वतंत्र निर्णय है, उसे आजादी है! किन्तु इसे अर्जित करने के लिए अपने जनक को लोक के सामने अपमानित करने की कवायद गलत है! जीवन साथी चुनिए किन्तु पिता को इस तरह सर-ए-आम.....।' 

मालिनी अवस्थी नें कुछ ऐसे अपनी बात ट्विटर में कहीं 

एक हिंदी वेबसाइट के मुताबिक, अयोध्या के महंत ने कहा कि, जिन माता-पिता ने साक्षी को बोलना सिखाया. पढ़ाया-लिखाया. इस काबिल बनाया. उनसे इस मसले पर बिना बताए अलग हो गए. उन्होंने अपील की है कि देश के युवा साक्षी और अजितेश के रास्ते पर ना चलें क्योंकि ये भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. हमारी संस्कृति में यही कहा गया है कि बेटे व बेटी वही कदम उठाएं, जिससे माता-पिता का गौरव बढ़े.
महंत ने साक्षी द्वारा विधायक पिता पर बयान देने को भी गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि अजितेश साक्षी के भाई विक्की का दोस्त था. दोस्त की बहन के साथ इस तरह का काम करना धोखा है. ऐसे तो कोई किसी को अपने घर आने नहीं देगा. यहां अजितेश की भी गलती है. जबकि साक्षी ने बिना माता-पिता को बताए इतना बड़ा कदम उठाया वह भी गलत है. इसी बीच साक्षी की शादी को लेकर एक नया मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि साक्षी ने प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में अपने प्रेमी से शादी की थी. लेकिन मंदिर के महंत परशुराम दास ने मंदिर में किसी भी शादी होने से इनकार कर दिया है. महंत का कहना है कि राम जानकी मंदिर कोई शादी नहीं होती है.

न्‍यूज चैनल पर पिता ने दी धमकी

विधायक राजेश मिश्रा ने चैनल पर लोगों से अपील की कि उन्हें और परेशान नहीं किया जाए. चैनल पर राजेश मिश्रा ने अपनी बेटी से कहा, ''जहां भी रहो, खुश रहो. अब मुझे कोई मतलब नहीं. आप सबने ज्यादा परेशान किया, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.''

राजेश मिश्रा ने बताया कि मीडिया में चल रही खबरों से उनकी पत्‍नी भी बेहद परेशान हैं. उन्‍होंने कहा कि उनकी पत्‍नी इतनी दुखी हैं कि दवा लेना भी छोड़ दिया है, वे अपनी जान दे देंगी.

 

यहाँ क्लिक करके हमें फेसबुक में लाइक करें...

 

नवजोत सिंह सिद्धू नें छोड़ा मंत्री पद, कही ये बातें, क्या वजहें थी रिपोर्ट पढ़ें

पढ़े - झारखण्ड और बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान ज़ोरों पर

विवादित बयान के लिए नहीं, इस बार इस मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं स.पा. संसद आज़म खान

 

नीचे दिए स्टार्स पर हमें रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 14 July 2019 15:49

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक