प्‍याज के निर्यात पर पूरी तरह रोक, केंद्र का एक्शन

नई दिल्‍ली । बेमौसम बारिश और उत्‍पादन में कमी से प्‍याज की बढ़ती कीमतों का शोर केंद्र तक पहुंच गया। लोगों की थाली पर ज्‍यादा असर न पड़े इसके लिए मोदी सरकार ने तत्‍काल प्रभाव से बड़ा फैसला किया है। मोदी सरकार ने कहा है कि मार्च, 2024 तक प्‍याज के निर्यात पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इस दौरान एक भी प्‍याज देश के बाहर नहीं जाना चाहिए, ताकि घरेलू बाजार में इसकी सप्‍लाई बनी रहे और कीमतों में उछाल न आने सके। विदेशी व्‍यापार महानिदेशालय ने बताया कि प्‍याज की निर्यात पॉलिसी में थोड़ा बदलाव हो रहा है। इसके तहत 31 मार्च, 2024 तक देश के बाहर प्‍याज के निर्यात पर पूरी तरह रोक लगाई जाती है। इसके साथ ही चीनी की बढ़ती कीमतों पर भी मोदी सरकार ने काबू पाने के लिए मिलों को आदेश जारी किए हैं।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक