×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

अपनें आदर्शों को लेकर कुछ स्टार्स करतें हैं “अनैतिक विज्ञापनों” से परहेज

Entertainmeint News Creation : अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को लेकर आज भी फिल्म इंडस्ट्री के चंद मशहूर और धनाड्य सितारे कुछ विज्ञापनों से परहेज़ करतें है. आइये आज देखतें हैं आखिर वो कौन कौन बॉलीवुड सितारे हैं, जिन्होनें अपने आदर्शों के लिए बड़े बड़े विज्ञापनों के ऑफर्स ठुकरा दिए.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार

एक बार अक्षय कुमार को एक पान मसाले के विज्ञापन में काम करनें का ऑफर आया जिसे उन्होनें अपनें आदर्शों के लिए ठुकरा दिया. बता दें कि अक्षय कुमार विज्ञापनों का चयन बहुत सोच समझ कर. और समाज के प्रति अपनी उत्तरदायित्वों का ध्यान रखते हुए करतें हैं.

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस सूचि में सबसे उपर हैं. अपनें लम्बे कैरियर में उन्होनें बहुत से बड़े बड़े विज्ञापनों को ठुकराया है. अमिताभ बच्चन स्वयं में एक ब्रैंड हैं. और वे आज भी बहुत से विज्ञापनों में नज़र आनें के साथ साथ प्रोडक्ट्स के ब्रैंड एम्बसडर भी हैं. एक समय में वे एक सॉफ्ट ड्रिंक कम्पनी के लिए खूब प्रचार किया करते थे, लेकिन जैसे ही इन्हें उसके नुकसानों का पता चला तो वे उस विज्ञापन से तौबा करनें लगे. उसके बाद उन्होनें आज तक किसी भी सॉफ्ट ड्रिंक के लिए विज्ञापन नहीं किये.

आमिर खान

आमिर खान

आमिर खान विज्ञापनों से बचनें वाले सितारों में से एक हैं. वे ज्यादा विज्ञापनों में नज़र नहीं आते. अब वे केवल जागरूकता फिलानें वाले और समाज के लिए उपयोगी विज्ञापन में ही काम करना पसंद करते हैं.

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर

वैसे तो रणबीर कपूर को काफी विज्ञापनों के ऑफर आते हैं, लेकिन एक मर्दों की फेयरनेस  क्रीम के लिए विज्ञापन करनें से इन्होनें मन कर दिया था. इसके पीछे उनका तर्क था की इस तरह के प्रोडक्ट्स से रंगभेद बढ़ता है.

कंगना रनौत

कंगना रनौत

 

कंगना रनौत नें भी एक फेयरनेस कम्पनी के दिए बड़े ऑफर को रंगभेद फैलानें वाला मान कर मन कर दिया था.

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 16 July 2019 13:27

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक