ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
News Creation : कन्नड़ एक्टर यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ ने पर्दे पर शानदार कमाई की थी. अब फिल्म का दूसरा पार्ट ‘केजीएफ 2’ जल्द ही रिलीज किया जाएगा. ‘केजीएफ 2’ का पहला पोस्टर जारी होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म में अधीरा का किरदार संजय दत्त निभाएंगे.Read
हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन अब फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी होते ही ये कन्फर्म हो गया है कि ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त ही अधीरा बनेंगे.
BIG ANNOUNCEMENT... Sanjay Dutt as #Adheera in #KGFChapter2... #SanjayDuttAsAdheera pic.twitter.com/VJ1lKifmla
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019
फिल्म का दूसरा पोस्टर आज यानी संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है. पोस्टर रिलीज होते ही इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी हो गई कि ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त भी नजर आएंगे. दूसरा पोस्टर काफी शानदार है. पोस्टर में बाबा ने सिर पर एक कपड़ा बांधा हुआ है जिसे उन्होंने अपने चेहरे पर भी लपेट रखा है, उनकी सिर्फ आंखें नजर आ रही हैं.
Unveiling #Adheera from #KGFChapter2 on July 29th at 10 AM.
— Hombale Films (@hombalefilms) July 26, 2019
Stay tuned to @hombalefilms.@prashanth_neel @TheNameIsYash @SrinidhiShetty7 @bhuvangowda84 @BasrurRavi @VKiragandur @Karthik1423 @excelmovies @VaaraahiCC pic.twitter.com/xzmOimDvIA
संजय दत्त की तस्वीर के साथ लिखा है ‘SANJAY DUTT AS ADHEERA’, जो इस बात की पुष्टी कर रहा है कि फिल्म में संजय दत्त एंट्री लेने वाले हैं. इससे पहले फिल्म का एक और पोस्टर जारी किया गया था जिसमें एक शख्स के केवल हाथ नजर आ रहे थे और उन हाथों की मुट्ठी बंधी हुई थी. उस शख्स ने हाथ में शेर की डिजाइन की अंगूठी पहनी हुई थी.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :
उन्नाव रेप केस में लगातार नए नए हादसे से देश की कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया पर बड़ा प्रश्नचिन्ह
Video : क्या आप आठ बार के ओलिंपिक विजेता Usain Bolt के बारे में जानना चाहते हैं?