ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
पत्र में कहा गया है कि इससे वाल्मिकी समुदाय में असंतोष फैल रहा है और उसने धमकी भी दी है कि यदि ‘विकृत इतिहास को पेश करने और जानबूझकर महर्षि वाल्मिकी को अपमानित ’ करने वाले इस सीरियल का प्रदर्शन नहीं किया गया तो वह उसके विरूद्ध देशभर में जबर्दस्त प्रदर्शन करेगा। मंत्रालय ने कहा है कि इस सीरियल के संवाद शालीनता को नुकसान पहुंचाते हैं।
नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कलर्स चैनल को यह कहते हुए उसके कार्यक्रम ‘राम सिया के लवकुश’ को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि ऐसा देखा गया है कि यह सीरियल विकृत धार्मिक जानकारियां फैला रहा है और ‘महर्षि वाल्मिकी’ की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। मंत्रालय ने 11 सितंबर को लिखे पत्र में कहा है कि ऐसा जान पड़ता है कि यह सीरियल धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है।