रोमांटिक में केतिका शर्मा के टॉपलेस अवतार ने ढाया कहर Featured

तेलुगू फिल्म रोमांटिक का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इसमें एक्ट्रेस केतिका शर्मा ने टॉपलेस अवतार में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. ऐसे में लोगों को अंदाजा है कि फिल्म में बोल्ड सीन देखने को मिल सकते हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका में फिल्म मेकर जगन्नाथ पुरी के बेटे आकाश पुरी हैं. फिल्म का डायरेक्शन अनिल पादुरी कर रहे हैं और यह उनकी डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म होगी.
फिल्म के मुख्य किरदार आकाश पुरी इसमें एक झुग्गी वाले लड़के के किरदार में हैं. फिल्म को आकाश के पिता जगन्नाथ पुरी ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बता दें कि आकाश पुरी ने अपने अभिनय की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. केतिका शर्मा की बात करें तो वह इस मूवी से टॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. इससे पहले केतिका शर्मा अपने कुछ वीडियो से इंटरनेट पर सनसनी फैला चुकी हैं.
००

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक