सलमान के शो 'बिग बॉस' का ऑफर मिलने पर बोलीं गोविंदा की पत्नी सुनीता

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें पिछले चार साल से बतौर कंटेंस्टेंट 'बिग बॉस' के लिए ऑफर मिल रहा है, लेकिन उन्होंने हर बार इसको ठुकरा दिया है. सुनीता ने बताया कि उन्हें ओटीटी पर भी इस रियलिटी शो का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे भी रिजेक्ट कर दिया.

 

एक पॉडकास्ट में सुनीता ने कहा, 'बिग बॉस के मेकर्स ने मुझसे दो बार संपर्क किया और मैंने उनसे कहा, क्या आप पागल हैं? क्या आपको लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करती हूं? मुझे यह ऑफर दे रहे हैं, लेकिन सोचिए क्या लोग शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल पूछते हैं? क्या आपको लगता है कि हम आर्थिक रूप से सही नहीं चल रहे हैं? मैं खुद 'बिग बॉस' देखती तक नहीं हूं.'

 

सुनीता ने कही ये बात

 

सुनीता ने आगे कहा- कि न सिर्फ उन्हें, बल्कि उनकी बेटी टीना आहूजा को भी शो का ऑफर मिला था. लेकिन ऑफर को हमने ठुकरा दिया. सुनीता ने बताया, "मैंने उनसे कहा कि क्या आप जानते हैं कि आप किससे बात कर रहे हैं? अगर आप चाहते हैं कि मैं सलमान खान के साथ होस्ट करूं, तो आइए मेरे पास, नहीं तो नहीं.'

 

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आने के बारे में पूछे जाने पर सुनीता ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह इनविटेशन का इंतजार कर रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अभी तक शो में न बुलाए जाने से चिढ़ है, तो उन्होंने कहा, "मैं क्यों चिढ़ूंगी? यह उनके शो पर निर्भर करता है कि वे किसे बुलाना चाहते हैं. हालांकि, अगर वह मुझे इनवाइट करते हैं, तो निश्चित रूप से शो की रेटिंग्स बढ़ जाएंगी. करण की भी राशि मिथुन है, मैं भी. हम बहुत मौज-मस्ती करेंगे.'

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक