ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
दीपिका कक्कड़ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. कलर्स टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में ‘सिमर’ बनकर उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. 5 साल अपनी पर्सनल लाइफ को देने के बाद दीपिका ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से अपनी नई इनिंग शुरू की थी. इस शो में अब तक अपनी कुकिंग स्किल्स से दीपिका ने सभी शेफ और फराह खान को इम्प्रेस भी किया था. लेकिन अब सुनने में आया है कि दीपिका ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से दीपिका शूटिंग में नहीं शामिल हो रही हैं. इस बीच मास्टरशेफ की टीम ने कई स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की, जिसमें दीपिका नहीं नजर आईं. कहा जा रहा है कि दीपिका की तबीयत खराब होने के कारण वो इस रियलिटी शो की शूटिंग पर नहीं आ रही हैं और उन्होंने ये शो छोड़ने का फैसला लिया है. लेकिन प्रोडक्शन को उम्मीद है कि दीपिका ठीक होने के बाद इस शो को ज्वाइन करेंगी.
खुद का बिजनेस भी करती हैं दीपिका
दीपिका सिर्फ एक सफल एक्टर ही नहीं, बल्कि एक यूट्यूबर और बिजनेसवुमन भी हैं. कोरोना के समय दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया था. अब वो यूट्यूब के टॉप कंटेंट क्रिएटर में से एक बन गए हैं. दीपिका और शोएब से प्रेरित होकर शोएब की बहन सबा ने भी यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. यूट्यूब के अलावा इब्राहिम फैमिली ने हाल ही में एक नया बिजनेस शुरू किया है.
शुरू किया नया क्लोथिंग ब्रांड
दीपिका और शोएब ने कुछ महीने पहल एक नया क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया है. इस ब्रांड में ट्रेडिशनल और एथनिक कपड़े मिलते हैं. फिलहाल ये ब्रांड सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. अब अपना बिजनेस और यूट्यूब मैनेज करते हुए शोएब और दीपिका एक्टिंग के प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं.
‘झलक दिखला जा’ में नजर आए थे शोएब
दीपिका के ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से पहले शोएब इब्राहिम सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आए थे. इस शो में ग्रैंड फिनाले में पहुंचने के बावजूद शोएब ये शो जीत नहीं पाए थे.