फैंस के लिए राहत भरी खबर, हिना खान की कीमोथैरेपी पूरी, अब नए ट्रीटमेंट पर फोकस

अभिनेत्री हिना खान ने बीते वर्ष सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि वे ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। जांच में उन्हें तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। यह खबर सुनते ही फैंस चिंता में पड़ गए और उनके लिए दुआ करने लगे। हिना ने भी उपचार के दौरान काफी हिम्मत से काम लिया है। उन्हें चाहने वालों की दुआ, हिना की हिम्मत और उपचार का ही असर है कि हिना ने अब फैंस को खुशखबरी दी है।

पूरी हुई कीमोथैरेपी और सर्जरी
हिना खान ने हाल ही में अपनी हेल्थ पर अपडेट शेयर करते हुए बताया कि उनकी कीमोथैरेपी पूरी हो चुकी हैं। सर्जरी भी हो चुकी है। दरअसल, हाल ही में उन्हें इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इस दौरान जब वे अवॉर्ड लेकर बाहर निकल रही थीं तो पैपराजी ने उनसे बात की। इस दौरान हिना ने कहा कि उनके सभी कीमोथैरेपी सेशन पूरे हो चुके हैं। सर्जरी भी हो चुकी हैं और अब वे दूसरे ट्रीटमेंट पर हैं।

अब चल रही ये थैरेपी
हिना खान ने बताया कि अब उनकी इम्युनो थैरेपी चल रही है। इस थैरेपी के दौरान शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जाता है। हिना ने अपनी हेल्थ पर जो अपडेट दिया है, उससे फैंस ने राहत की सांस ली है। हिना का वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

छोटे परदे से शुरू किया करियर
हिना खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे परदे से की। उन्होंने 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में अक्षरा का किरदार अदा किया। इसके अलावा हिना ओटीटी सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उन्हें 'गृह लक्ष्मी' में देखा गया।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक