आज फिटनेस से अलग पहचान रखने वाले ऋतिक रोशन फिल्मों में आने से पहले बेहद दुबले-पतले हुआ करते थे

आज फिटनेस से अलग पहचान रखने वाले ऋतिक रोशन फिल्मों में आने से पहले बेहद दुबले-पतले हुआ करते थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि पिता फिल्म कहो न प्यार है से उन्हें लॉन्च कर रहे हैं, तो बॉडी बनाने के लिए ऋतिक सबसे पहले सलमान खान के पास गए थे। इस मुलाकात का मजेदार और इमोशनल किस्सा ऋतिक रोशन ने रियलिटी शो बिग बॉस में किया था।

ऋतिक ने बिग बॉस में पहुंचकर, सलमान की तारीफ में कहा था, 'मैं सिर्फ एक आदमी के पास गया था, मदद के लिए और वो थे सलमान खान, मैं उनके पास गया था, क्योंकि मैं बहुत पतला था, पतला तो अब भी हूं, लेकिन तब और भी पतला था, आप इमेजिन कर सकते हैं। तो मैंने सोचा कि यार मेरे फादर पिक्चर बना रहे हैं, मुझे हीरो रखकर और मैं दिखता हूं जीरो। तो कौन है इस दुनिया में जो मेरी मदद कर सकता है और जो खुले दिल से करेगा। तो मैं सलमान के पास गया। उन्होंने मुझे अपने जिम की चाबियां दीं और कहा कि ये तुम्हारा हुआ। जो भी तुम चाहो, ये तुम्हारा है। वो बात मेरे दिल को इतनी छू गई।'

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक