एक्टर से हिट डायरेक्टर बने, बेटे ऋतिक रोशन को दी बुलंदियां

 

मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने पर्दे पर अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर अपनी पहचान बनाई, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जो कैमरे के पीछे खड़े होकर भी उतने ही चमके जितना कैमरे के सामने। राकेश रोशन उन्हीं में से एक हैं। 6 सितंबर 1949 को जन्मे इस अभिनेता-निर्देशक ने न सिर्फ अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई बल्कि अपने निर्देशन और फिल्मों की कहानियों से हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आज जब वह 74 साल के हो चुके हैं, तो उनका सफर अपने आप में प्रेरणा है।

राकेश रोशन का शुरुआती सफर
राकेश रोशन का फिल्मी सफर उनके पिता से ही जुड़ता है। उनके पिता मशहूर संगीतकार रोशन थे, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार धुनें दीं। संगीत से जुड़े माहौल में पले-बढ़े राकेश रोशन का झुकाव फिल्मों की तरफ होना स्वाभाविक था। करियर की शुरुआत उन्होंने मशहूर फिल्ममेकर मोहन कुमार के असिस्टेंट के तौर पर की। इसके बाद अभिनेता के रूप में उनका सफर 1970 में फिल्म 'घर-घर की कहानी' से शुरू हुआ।

80 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक