एशिया कप फाइनल के बाद विवाद, टीम इंडिया ने PCB चीफ से नहीं लिया मेडल

 

 

दुबई में आयोजित अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान तो भारत पर जीत दर्ज कर ली लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी की भारी बेइज्ज्ती हुई. मुकाबला समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के हाथों मेडल लेने से इनकार कर दिया. इससे पहले सीनियर भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी के हाथों जीती हुई एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था |

अंडर-19 एशिया कप 2025 में इस बार फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 191 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के फाइनल जीतने पर मोहसिन नकवी ने अपने हाथों से विजेता टीम पाकिस्तान को ट्रॉफी दी. नकवी ने इस दौरान भारत को भी मेडल देना चाहा लेकिन खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया |

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक