मनोरंजन

मनोरंजन (5003)

सलमान खान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जिस वक्त एक्टर की सुरक्षा का मामला लगातार चर्चा में हैं. ऐसे में एक्टर के फार्म हाउस पर दो अंजान युवक घुस गए. ये घटना सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की है. हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों आरोपों के पास से फर्जी आईकार्ड भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोमवार की सुबह सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो लोग घुस रहे थे, तभी दोनों को सुरक्षा कर्मियों ने रोका लेकिन वह जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद आरोपियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. जांच के दौरान दोनों युवकों के पास फर्जी आईकार्ड भी मिले हैं. दोनों खुद को सलमान खान का फैन बता रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर ये दोनों युवक कौन हैं, इनका मकसद क्या था और कहां से आए थे. इस संबंध में पुलिस का बयान सामने आना बाकी है. वहीं एक्टर की प्रतिक्रिया का भी इंतजार किया जा रहा है.

सलमान खान को मिली हुई है Y+ सिक्योरिटी

सलमान खान को पिछले साल कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी. गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई ने भी खुलेआम एक्टर को धमकी भरा ईमेल भेजा था.इस चलते सलमान खान को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। Y+ सिक्योरिटी में सलमान खान के साथ हरदम 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ साथ रहते हैं.

लगातार मिल रही एक्टर को धमकी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में सजा काट रहे लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले साल सलमान खान को कई बार धमकी दे थी.उन्होंने खुलेआम कहा था कि एक्टर सजा भुगतने के लिए तैयार रहे. पहले जून 2023 में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को अज्ञात शख्स की ओर से धमकी भरा पत्र मिला था तो बाद में ई-मेल भी आया था.

 

अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। भागवान श्रीराम के लिए देश-विदेश से भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है। इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने राम मंदिर के लिए दान देने की बात कही है, जिसे सुन उनके हर फैन ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की है।

चिरंजीवी का बड़ा एलान

इस मकर संक्रांति 12 जनवरी को एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' रिलीज हो रही है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म के लिए एक प्री-रिलीज कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एक्टर चिरंजीवी भी शामिल हुए। इस दौरान टीम की तारीफ करने के साथ ही उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने 'हनुमान' की टीम की तरफ से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की हर टिकट पर दान किए जाने के फैसले का खुलासा किया।

'हनुमान' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान चिरंजीवी ने खुलासा किया कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि 'हनुमान' फिल्म की टीम राम मंदिर के लिए हर टिकट पर पांच रुपये का दान करेगी। चिरंजीवी के इस एलान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने साउथ स्टार्स की खुलकर तारीफ की है।

फैंस ने तारीफ में कही ये बात

एक यूजर ने कमेंट किया, 'सच्चे हनुमान भक्त चिरंजीवी सर।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'बॉलीवुड स्टार्स को इनसे कुछ सीखना चाहिए। यह उनके लिए आइडल हैं।'

आजकल इलेक्ट्रिक कार का चलन है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी इलेक्ट्रिक कार की तरफ रूझान हो रहा है। हाल ही में, टीवी एक्टर रोहित रॉय ने भी इलेक्ट्रिक कार खरीदी है और वह भी भारत की सबसे छोटी गाड़ी।

रोहित रॉय बने भारत की सबसे छोटी गाड़ी के मालिक

'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में नजर आ चुके रोहित रॉय ने अपने कार कलेक्शन में भारत की सबसे छोटी कार को शामिल किया है, जो इलेक्ट्रिक है। यह गाड़ी है एमजी कॉमेट इवी (MG Comet EV)। अभिनेता ने व्हाइट कलर की एमजी कॉमेट खरीदी है। अभिनेता ने अपनी चमचमाती गाड़ी के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने 2024 की शुरुआत नई गाड़ी के साथ किया है।

इसलिए खरीदी इलेक्ट्रिक कार

फोटो में रोहित रॉय अपनी गाड़ी के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "और आखिरकार यह आ गया। नए साल की शुरुआत करने का बेहतर तरीका इससे अच्छा और क्या हो सकता है। ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के कारण बिना पेट्रोल के एक दिन मुझे एहसास हुआ कि हर घर को एक ईवी की जरूरत है, खासकर बिल्कुल परफेक्ट साइज के एमजी कॉमेट की।"

ट्रैफिक से बचने के लिए चुनी मिनी कार

रोहित रॉय ने आगे लिखा, "यह अंदर से बहुत बड़ा है और मुंबई की सबसे भीड़भाड़ वाली सड़कों पर भी चलाना आसान है। साथ ही यह आसानी से ऑपरेट भी हो जाता है। जैसे ही आप ड्राइवर सीट पर बैठते हैं, यह जाने के लिए तैयार हो जाती है। जब से मैं अंदर आया हूं, तब से मैं इससे बाहर नहीं निकल पाया हूं।"

बात करें इस मिनी कार की कीमत की तो 'कार वाले' वेबसाइट के मुताबिक, भारत की सबसे छोटी कार एमजी कॉमेट ईवी का एक्स-शोरूम प्राइस करीब 8 लाख से 10.63 लाख के बीच है।

 

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' का पिछला हफ्ता अभिषेक कुमार के एविक्शन की वजह से काफी चर्चा में रहा। शो की टीआरपी ने भी लॉन्ग जम्प मारा था। बीते वीकेंड का वार में सल्लू मियां ने अभिषेक की वापसी कराई और अब शो में आने के बाद वह फिर से घरवालों के साथ पंगा लेते हुए नजर आए।

अभिषेक कुमार ने आते ही मचाया बवाल

'बिग बॉस 17' में अभिषेक कुमार की वापसी होने से कुछ घरवाले खुश नहीं हैं। आने वाले एपिसोड में उनकी अंकिता और विक्की से भयंकर लड़ाई होगी। हालिया प्रोमो में इसकी झलक देखी गई। प्रोमो में देखा जा सकता है कि रूम में बैठे अभिषेक आगबबूला हो जाते हैं और उनकी ईशा मालवीय के साथ गंदी बहस हो जाती है।

अंकिता-विक्की से अभिषेक की हुई लड़ाई

अभिषेक और ईशा की लड़ाई में अंकिता लोखंडे की एंट्री हुई। अंकिता ने मुनव्वर से बात करते हुए कहा, "बहुत सेल्फिश निकला ये। पागलों जैसी रो रही थी मैं इस गधे के लिए।" अंकिता के बाद अभिषेक पर विक्की जैन भी बरसे। विक्की ने कहा, "इसे किसी इंसान से मतलब नहीं है।" अभिषेक ने विक्की को साइड कैरेक्टर बताया। पति को ऐसा बोलने पर अंकिता भड़क जाती हैं।

अभिषेक को वापस बुलाकर पछताईं अंकिता

अंकिता लोखंडे चिल्लाते हुए कहती हैं, "तू क्या हीरो है? विलेन है पूरे घर का।" सिर्फ अंकिता ही नहीं, अभिषेक की मुनव्वर फारूकी से भी लड़ाई हुई है। बता दें कि वर्तमान कैप्टन अंकिता ने ही समर्थ जुरेल को थप्पड़ मारने के लिए अभिषेक को एविक्ट कर दिया था। हालांकि, वीकेंड का वार में सलमान खान के समझाने के बाद अंकिता ही थीं, जिन्होंने फिर से अभिषेक को एक चांस देने के लिए हामी भरी थी।

बिग बॉस के घर में अभी 9 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं। 28 जनवरी 2024 को शो का फिनाले होगा।

प्रभास की सालार बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। रविवार को फिल्म ने रिलीज के 17 दिन पूरे कर लिए। इसके साथ ही बिजनेस अब एक माइल स्टोन अचीव करने वाला है।

सालार ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक शुरुआत से जमाई है। फिल्म का कलेक्शन लगातार आगे बढ़ रहा है। शाह रुख खान की डंकी से मुकाबला होने के बावजूद सालार ने घुटने नहीं टेके और बाजी अपने पाले में कर ली।

ओपनिंग पर तोड़े सारे रिकॉर्ड ?

सालार ने बॉक्स ऑफिस पर हैरान कर देने वाली ओपनिंग की थी। फिल्म ने पहले दिन ही 90 करोड़ के ऊपर कलेक्शन कर लिया। रिलीज के चंद दिनों में सालार ने 100, 200 और 300 करोड़ में एंट्री कर ली। अब फिल्म 400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।

रविवार को किया कितना बिजनेस ?

सालार के वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म शुक्रवार को 3.65 करोड़ का कमाए, जबकि शनिवार को बिजनेस 5.45 करोड़ के करीब रहा। वहीं, रविवार को सालार के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म मे 7 जनवरी को 5.75 करोड़ कमाए। इसके साथ रिलीज के 17 दिनों में सालार ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 392.94 करोड़ कमा लिए है।

क्या है सालार की कहानी ?

सालार की कहानी की बात करें, तो ये खानसार के काल्पनिक शहर पर आधारित है। फिल्म दो दोस्त देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमती है। सालार : पार्ट 1- सीजफायर में प्रभास ने लीड रोल निभाया है। उनके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद और जगपति बाबू भी शामिल हैं। सालार के बाद मेकर्स सालार 2 लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम सालार: पार्ट 2- शौर्यांग पर्व है।

 

लक्षद्वीप और मालदीव के बीच अनबन का मामला गर्माया हुआ है। अब तक फिल्म से लेकर क्रिकेट जगत तक, कई सेलेब्स लक्षद्वीप को लेकर अपना सपोर्ट दिखा चुके हैं। इस लिस्ट में नया नाम अमिताभ बच्चन का शामिल हो गया है।

बिग बी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में गिने जाते हैं। ब्लॉग राइटिंग से लेकर इंस्टाग्राम और एक्स तक, अमिताभ बच्चन हर प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। अब उन्होंने हॉट टॉपिक मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप के मामले पर अपनी राय रखी है।

सहवाग से सहमत हुए बिग बी

अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक ट्वीट शेयर किया। जिसमें उन्होंने भारत के कई अलग- अलग बीच की तस्वीरें शेयर कीं और मालदीव के कटाक्ष को आपदा में अवसर बताया। सहवाग ने कहा कि भारतीय सरकार इस पूरे मामले से सबक लेते हुए भारत के टूरिज्म को बस थोड़े सुधार के साथ इकोनॉमी को जबरदस्त बढ़ावा दे सकती है।

क्या बोले अमिताभ बच्चन ?

अमिताभ बच्चन ने वीरेंद्र सहवाग की बातों पर सहमती जताते हुए कहा, "वीरू पाजी .. ये बहुत सही बात है और हमारी जमीन के हक में है .. हमारी अपनी चीजें सबसे अच्छी हैं .. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से सुंदर जगहें हैं .. हैरान करने वाले पानी के बीच और अंडरवाटर एक्सपीरियंस का अनुभव है बिल्कुल अविश्वसनीय है.. हम भारत हैं , हम आत्मनिर्भर हैं , हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये। जय हिन्द।"

सहवाग ने कही दमदार बात

वीरेंद्र सहवाग ने अपने पोस्ट में कहा, "चाहे वो उडुपी के खूबसूरत बीच हों, पोंडी में पैराडाइज बीच, अंडमान में नील और हैवलॉक और हमारे देश भर में कई अन्य खूबसूरत बीच हों, भारत में ऐसे कई अनएक्सप्लोरड जगहें हैं, जिनमें कुछ बुनियादी ढांचे के साथ बहुत कुछ बेहतर किया जा सकता है।"

आपदा में अवसर

उन्होंने आगे कहा, "भारत सभी आपदाओं को अवसर में बदलने के बारे में जानता है। मालदीव के मंत्रियों द्वारा हमारे देश और हमारे प्रधानमंत्री पर ये कटाक्ष भारत के लिए एक बड़ा अवसर है कि वो बुनियादे ढांचे के साथ इसे टूरिस्ट के लिए आकर्षक बनाए और इकोनॉमी को बढ़ावा दें। प्लीज अपने फेवरेट अनएक्सप्लोरड खूबसूरत जगहों के नाम बताएं।"

अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' साल 2012 की सबसे चर्चित फिल्म थी। इस फिल्म के दोनों पार्ट को न सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि समीक्षकों ने भी इसे खूब सराहा। इस फिल्म के हर किरदार ने अपनी छाप छोड़ी, जिसकी लिस्ट काफी लंबी है। इस फिल्म से पंकज त्रिपाठी को भी बड़ा ब्रेक मिला था। फिल्म पंकज ने एक खूंखार कसाई सुल्तान कुरेशी की भूमिका निभाई थी। पंकज की इस भूमिका को दर्शकों ने खूब पसंद किया आलम यह रहा कि वास्तविक जीवन के गैंगस्टरों ने उनसे संपर्क करने लगे थे। हाल ही में पंकज ने एक साक्षात्कार में इसका खुलासा किया।

पंकज त्रिपाठी इस समय बॉलीवुड के सबसे सफल और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'मै अटल हूं' को लेकर चर्चा में हैं। पंकज को अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में बड़ा ब्रेक मिला था। फिल्म में वे कसाई की भूमिका में थे, जो लोगों को खूब पसंद आया। अब पंकज ने अपनी भूमिका को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। एक साक्षात्कार में पंकज ने कहा, फिल्म हिट के बाद कई रियल गैंगस्टर ने मुझसे संपर्क किया था। उस समय उत्तर और दक्षिण भारत के कई गैंगस्टर मुझे अपना आदर्श मानने लगे थे'।

पंकज ने बताया कि फिल्म में मेरा सुल्तान कुरैसी का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। उन्होंने कहा, 'उन्हें लगा कि सुल्तान जो फिल्म में बोलता है वही करता है और फिल्म में उसका किरदार भी अच्छा है। इसलिए उन्हें सुल्तान बहुत पसंद आया।' पकंज ने आग कहा, 'इसके बाद उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने आने वाले कई लेखक उनसे डरने लगे थे। वे सोचते थे कि शायद मेरी जेब में चाकू होगा। कई लेखक को ऐसा भी लगता था कि कहानी सुनाने के दौरान मैं कहीं चाकू ना निकाल लूं'।

साक्षात्कार में पंकज ने रामगोपाल वर्मा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। रामू मेरे सामने बैठ गए और मुझे देखने लगे। उन्होंने करीब 15 मिनट तक उन्होंने मुझे देखा। यदि कोई आपको 10-15 मिनट तक देखता रहे, तो जाहिर है कि आपको अजीब लगेगा और आपको समझ नहीं आएगा कि अब आप कहां देखें! फिर उन्होंने मुझे जाने के लिए कहा और कभी वापस नहीं बुलाया।'
विज्ञापन

गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे मराठी सिनेमा के जाने माने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने मिलकर लिखी है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

रोहित शेट्टी की एक्शन सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज से कलाकारों का लुक जारी होने के बाद मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा देते हुए हाल ही में, इसका टीजर भी रिलीज कर दिया था। टीजर को देख फैंस का उत्साह को सातवें आसमान पर है। अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

'इंडियन पुलिस फोर्स'का ट्रेलर रिलीज

रोहित शेट्टी बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। वह सिम्बा, सिंघम और सूर्यवंशी जैसी हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। निर्देशक अब सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय अभिनीत एक्शन कॉप वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के साथ ओटीटी में अपना कदम रख रहे हैं। हाल ही में इसके निर्माताओं ने इसका बहुप्रतीक्षित ट्रेलर इंटरनेट पर जारी किया है।

एक्शन मोड में दिखे स्टार

इंडियन पुलिस फोर्स का यह ट्रेलर रोमांचक संवादों और एक्शन से भरपूर दृश्यों से भरा है, जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय शामिल हैं। यह दिल्ली के तीन पुलिसकर्मियों की कहानी है, जो शक्तिशाली आपराधिक ताकतों के साथ आमने-सामने हैं। ट्रेलर में रोहित शेट्टी के ट्रेडमार्क कारों के दुर्घटनाग्रस्त होने और हवा में उड़ने के साथ-साथ गोलियों की तड़तड़ाहट के सीन हैं। कुल मिलाकर, यह ट्रेलर दर्शकों में उत्साह पैदा करने में कामयाब है।

इस दिन होगी रिलीज

'इंडियन पुलिस फोर्स' का प्रीमियर 19 जनवरी 2024 को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से होने वाला है। सिद्धार्थ की आखिरी फिल्म रश्मिका मंदाना के साथ जासूसी थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू थी। फिल्म को मिली-जुली आलोचनात्मक प्रतिक्रिया मिली। 'इंडियन पुलिस फोर्स' के अलावा, वह अगली बार राशी खन्ना और दिशा पटानी के साथ योद्धा में दिखाई देंगे। यह फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज होगी।

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक