मनोरंजन

मनोरंजन (5003)

पिछले कुछ वर्षों में एक्टर अजय देवगन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं। साल 2022 में रिलीज हुई 'दृश्यम 2' ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए। इसके बाद मार्च 2023 में उनके डायरेक्शन में बनी 'भोला' रिलीज हुई, जिसने टिकट विंडो पर ठीकठाक ओपनिंग की। अब वह फिल्म 'शैतान' के साथ हाजिर होने वाले हैं, जिसका धांसू ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'शैतान' का ट्रेलर

पिछले कुछ समय में अजय देवगन ने अपना फोकस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों से हटकर उन मूवीज पर शिफ्ट किया है, जिसमें फैमिली को महत्व दिया गया हो। पिछली कुछ ऐसी ही फिल्मों के बाद अब वह 'शैतान' में अपने परिवार को इविल आई से प्रोटेक्ट करते नजर आएंगे। फिल्म में आर माधवन 'शैतान' बने हैं, जिनका ट्रेलर में खूंखार अवतार देखने को मिला है।

फिल्म के ट्रेलर में आर माधवन को तांत्रिक विद्या और काला जादू करते हुए अजय देवगन की फैमिली को अपने जाल में फंसाते हुए देखा गया है। इस मूवी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा। इसी के साथ एक और बात है, जिस पर लोगों का ध्यान गया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। यहां अजय देवगन ने रियल लाइफ पैरानॉर्मल एक्टिविटी का एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसे सुन आपकी रूह कांप सकती है।

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। कभी खुशी कभी गम और कुछ-कुछ होता है जैसी फैमिली फिल्मों और लव स्टोरी से सबका मनोरंजन करने वाले करण जौहर ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म की घोषणा के साथ ही उसके 'संस्कारी' टाइटल से भी पर्दा उठा दिया है।करण जौहर के साथ स्टूडेंट ऑफ द इयर और कलंक जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर से वरुण धवन धर्मा प्रोडक्शन में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में कौन सी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा भी मेकर्स ने कर दिया है।करण जौहर की अगली फिल्म का टाइटल बेहद ही यूनिक है। उन्होंने हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। उनके हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद अब करण जौहर 'सनी संस्कारी' की कहानी को फिल्मी पर्दे पर उतारने वाले हैं। करण जौहर की अगली फिल्म का टाइटल 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' है।इस फिल्म में वरुण धवन 'सनी संस्कारी' के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "अपनी कुमारी को लेने के लिए संस्कारी आ रहा है। ये लव स्टोरी आपका मनोरंजन करने के लिए जल्द ही स्क्रीन पर आ रही है"।

 

टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के घर में अपनी मौजूदगी से बड़े-बड़े स्टार्स की बैंड बजाने वाले शिव ठाकरे इन दिनों फिर चर्चाओं में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में जेल में बंद ड्रग माफिया अली असगर शिराजी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टेलीविजन अभिनेता और बिग बॉस उपविजेता शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक को तलब किया था और उनसे पूछताछ की थी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली असगर शिराजी ने हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चला रहे थे। कंपनी ने नार्को-फंडिंग के जरिए पैसा कमाया।और यह कंपनी कई अलग-अलग स्टार्ट-अप पर पैसा लगाती थी। इनमें से एक शिव ठाकरे का फूड एंड स्नैक रेस्ट्रॉन्ट 'ठाकरे चाय एंड स्नैक्स' के अलावा साथ ही अब्दु रोजिक का फास्ट फूड स्टार्टअप 'बुर्गीर' ब्रैंड भी शामिल है।

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन हाल ही में, वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आईं। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब सराहना मिली। रवीना अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के जरिए सुर्खियां बटोरती हैं। अभिनेत्री की बेटी राशा, अजय देवगन और उनके भतीजे अमन देवगन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रवीना ने हाल में, बातचीत के दौरान खुलासा किया कि राशा को उनका रील्स बनाना पसंद नहीं है।

रवीना को है मजेदार रील्स बनाना पसंद

रवीना ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनका रील्स बनाना राशा को पसंद नहीं है। इसके लिए राशा अक्सर रवीना को डांटती हैं। अभिनेत्री ने कहा, 'जब इंस्टाग्राम की बात आती है, तो मैं बहुत बेकार हूं और मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैं रील्स बनाते हुए सच में बहुत गलतियां करती हूं। जब मेरी टीम मुझसे रील पोस्ट करने के लिए कहती है, तो मैं कोई मजेदार रील बनाने के लिए चुनती हूं, क्योंकि मुझे ऐसी ही रील्स पसंद आती हैं।'

'वाह ट्रेंड' पर रवीना ने बनाई थी रील

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं बिना यह सोचे कि मैं एक कलाकार हूं, इस तरह की रील्स बनाती हूं। तब राशा मुझसे कहती हैं, 'मम्मा, आप ये रील्स नहीं बना सकतीं, ये अच्छी नहीं हैं। हालांकि, मुझे रील्स बहुत पसंद आती हैं।' रवीना ने आगे बताया कि कुछ महीने पहले जब 'वाह' ट्रेंड चला, तो मैंने भी इस पर रील बनाई थी। राशा को यह पसंद नहीं आई और उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम से हटाने के लिए कहा। हालांकि, तभी इस ट्रेंड पर दीपिका ने रील बनाई। तभी मैंने राशा को भेजा और कहा, 'देखो, हर कोई इसे बना रहा है, सिर्फ इसलिए कि दीपिका ने इसे बनाया।'

रवीना टंडन का वर्कफ्रंट

रवीना हाल ही में, वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आईं, जिसमें उन्होंने इंद्राणी कोठारी का किरदार निभाया है। रवीना के आलावा इसमें वरुण सूद और नम्रता शेठ भी हैं। यह सीरीज 26 जनवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई। ये सीरीज यूएस की ऑरिजिनल सीरीज 'रिवेंज' पर आधारित है। 'कर्मा कॉलिंग' का निर्देशन रुचि नारायण के जरिए किया गया है। वहीं, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करे तो, रवीना 'वेलकम' के तीसरे भाग 'वेलकम टू द जंगल' में लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म दिशा पटानी, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और संजय दत्त जैसी कई बड़े अभिनेता महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।

टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन हो गया। उन्होंने 1993 में टीवी पर प्रसारित होगी अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत, दीया और बाती हम जैसे कई भारतीय टीवी शो में अपनी अलग-अलग भूमिकाएं निभाई थी। अभिनेता के अचानक निधन की खबर सुनकर फैंस काफी शॉक हो गए हैं।ऋतुराज सिंह इन दिनों टीवी के लोकप्रिय शो अनुपमा में नजर आ रहे थे। अभिनेता की अचानक निधन की खबर सुनकर टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। ऋतुराज ने कई और लोकप्रिय टीवी शोज में भी काम किया है, जिसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है भी शामिल है। अभिनेता के निजी जीवन की बात करें तो ऋतुराज सिंह का पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया था। उनका जन्म कोटा, राजस्थान में एक सिसोदिया राजपूत परिवार में हुआ था।ऋतुराज सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की थी। साल 1993 में मुंबई चले आए और अभिनय को बतौर करियर के रूप में चुना। ऋतुराज अब तक कई हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके थे, जिनमे एक खेल राजनीति, बद्रीनाथ की दुल्हनिया आदि फिल्में शामिल थीं। ऋतुराज सिंह ने 12 वर्षों तक बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) के साथ दिल्ली में थिएटर में काम किया था और जी टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय हिंदी टीवी गेम शो, तोल मोल के बोल में अभिनय किया है।

 

हर हफ्ते सिनेमाघरों में कोई न कोई फिल्म जरूर दस्तक देती है। इस हफ्ते थिएटर्स में मशहूर सिंगर गुरु रंधावा और एक्ट्रेस सई मांजरेकर की फिल्म कुछ खट्टा हो जाए रिलीज हुई थी। फिल्म के ट्रेलर से माना जा रहा था कि शायद यह फिल्म दर्शकों को लुभा पाने में कामयाब हो पाएगी और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई तो कर ही लेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ।

जी अशोक के निर्देशन में बनी कुछ खट्टा हो जाए फिल्म की तरह पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी खट्टा ही रहा। फिल्म ने पहले दिन बहुत ही धीमी शुरुआत की है। अपनी आवाज का जादू चलाने वाले गुरु रंधावा की पहली डेब्यू फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे ही बुरा हाल हो गया है। जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

कैसी रही कुछ खट्टा हो जाए की शुरुआत?

गुरु रंधावा और सई मांजरेकर स्टारर कुछ खट्टा हो जाए कल यानी 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। क्रिटिक्स और दर्शकों से फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने पहले दिन चंद लाखों से ओपनिंग की। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, कुछ खट्टा हो जाए ने पहले दिन सिर्फ 25 लाख रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, यह शुरुआती आंकड़े हैं। सही नंबर्स इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है।

भले ही शुक्रवार को गुरु और सई का जादू न चल पाया हो, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद की जा सकती है।

क्या है कुछ खट्टा हो जाए की कहानी?

फैमिली ड्रामा कुछ खट्टा हो जाए में सई मांजरेकर ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है, जो IAS बनने के लिए जी तोड़ मेहनत करती हैं। हालांकि, उनकी शादी गुरु रंधावा से करा दी जाती है। रोमांस, इमोशन और झूठ के साथ कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न हैं। फिल्म में सई और गुरु के अलावा अनुपम खेर और इला अरुण भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

पिछले साल करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों ने कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिसके बाद कपल को बुरी तरह ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी, खासकर दीपिका को।

दीपिका पादुकोण ने एक सेगमेंट में कहा था कि वह शुरू में रणवीर सिंह के लिए सीरियस नहीं थीं और उनके साथ रिलेशनशिप में होते हुए उन्होंने कई दूसरे लोगों को भी डेट किया था। हालांकि, आखिर में दोनों को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ। इस खुलासे से लोग हैरान रह गए थे। इस बयान ने एक्ट्रेस को मुसीबत में डाल दिया था और वह सोशल मीडिया पर भी बुरी तरह ट्रोल हुई थीं।

दीपिका पादुकोण की ट्रोलिंग पर बोलीं हुमा कुरैशी

दीपिका पादुकोण की आलोचना पर अब हुमा कुरैशी का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने दीपिका का सपोर्ट किया है और कहा कि लोग चाहे कुछ भी करें, ट्रोलिंग तो होनी ही है। आफ्टर आवर्स विद ऑल अबाउट ईव में हुमा ने दीपिका का बचाव करते हुए कहा-

अह क्या बोल सकते हैं। कुछ नहीं बोल सकते हैं। यह बेतुका है। इसको लेकर नॉर्मल रहें। इसमें क्या समस्या है? नहीं, लेकिन हम सेलेब्स एक तरह की स्वादिष्ट चीज पेश करने वाले हैं, जिसकी वे (ट्रोल्स) उम्मीद कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि यह क्या है।

मुझे नहीं लगता है कि किसी और को भी यह पता होगा। हम एक ट्रोलिंग कल्चर में हैं। सभी को ट्रोल करो। ब्लैक पहनने पर भी लोग ट्रोल करते हैं, ब्लैक न पहनो तो भी ट्रोल करते हैं। आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है?

हुमा कुरैशी आगामी फिल्म

जल्द ही हुमा कुरैशी महारानी 3 में नजर आएंगी। पिछले महीने सीरीज का टीजर रिलीज किया गया था। अभी तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। अखंड पाठ के बाद अब ढोल नाइट के साथ बाकी फंक्शन्स की भी शुरुआत हो चुकी है। कुछ दिनों पहले एक ही एक वीडियो देखने को मिला था, जिसमें जैकी भगनानी का घर लाइट्स और फूलों से सजा हुआ दिखाई दिया।

अब बीती रात होने वाली दुल्हन रकुल प्रीत सिंह ढोल नाइट के लिए जैकी के घर जाती हुई नजर आईं। हालांकि, इस दौरान वह सामने नहीं आईं। पैपराजी ने उन्हें बस गाड़ी के अंदर से ही कैप्चर किया था।

जैकी भगनानी के घर पहुंचीं रकुल

सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रकुल प्रीत अपने होने वाले पति जैकी भगनानी के घर ढोल नाइट के लिए जाती हुई नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। ऐसे में कुछ पैपराजी ने उन्हें गाड़ी के अंदर से कैप्चर किया। वहीं, रकुल और उनके परिवार वालों के चेहरे पर शादी की एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रही थी।

बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी के कुछ फंक्शन मुंबई में ही होंगे। इसके बाद शादी गोवा में होगी, जिसमें दोस्त और परिवार के कुछ खास लोग शामिल होंगे।

हनीमून पर नहीं जाएगा कपल

हाल ही में यह खबर आई थी कि अपने काम की वजह से इस कपल ने शादी के बाद अपने हनीमून को पोस्टपोन कर दिया है। एक तरफ जैकी जहां 'बड़े मिया छोटे मिया' को लेकर व्यस्त हैं। वहीं, शादी के एक हफ्ते बाद रकुल भी अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं।

मुंबई में देंगे रिसेप्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल और जैकी अपनी शादी के बाद मुंबई में 22 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने सकते हैं। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

अभिनेत्री और निर्माता कविता चौधरी का निधन हो गया है। उन्होंने अमृतसर में आखिरी सांस ली। अभिनेत्री का निधन कल रात दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ है। दूरदर्शन के टीवी सीरियल 'उड़ान' और 'योर ऑनर' के निर्माण से उन्होंने मनोरंजन जगत में अच्छी पहचान हासिल की।

आईपीएस के किरदार में मिली पहचान

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार 16 फरवरी को शिवपुरी अमृतसर में किया गया। कविता चौधरी को सीरियल 'उड़ान' में आईपीएस अधिकारी कल्याणी के किरदार के लिए जाना गया। इसके अलावा कविता ने योर ऑनर और आईपीएस डायरीज जैसे शो भी बनाए थे।

सर्फ के विज्ञापन में किया था काम

कविता, पुलिस ऑफिसर कंचन चौधरी भट्टाचार्य की छोटी बहन थीं। इसके अलावा कविता एक सर्फ के विज्ञापन में भी काम करके खूब चर्चित हुईं। 1980 के आखिर में आए इस विज्ञापन में उन्होंने हाउसवाइफ ललिता जी का किरदार अदा किया था।

मनोरंजन जगत को बड़ी क्षति

कविता चौधरी का जाना मनोरंजन जगत के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने अभिनय और निर्माण के कौशल ने नई लकीर खींची। अभिनेत्री के प्रशंसक और परिवार शोक में हैं।

 

पंजाबी गायक गुरु रंधावा इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री सई मांजरेकर के साथ काम किया है। पिछले दिनों गुरु अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म के अलावा निजी जिंदगी के बारे में भी मीडिया से खुलकर से बातें करते दिखाई दिए।

सिनेमा से है प्यार

गुरु रंधावा फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वे अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'हर भारतीय की तरह मैं भी जब पर्दे पर शाहरुख खान को रोमांस करते देखता था तब मैं भी उनकी तरह ही रोमांस करना चाहता था। जब मैं सलमान खान को एक्शन करते देखता था तब मैं भी उन्हीं की तरह एक्शन करना चाहता था। मुझे सिनेमा से प्यार है। मैं भी हर हिंदुस्तानी की तरह फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं।'

'दंगल' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्मों ने किया प्रेरित

गुरु रंधावा अपनी बात जारी रखते हुए बोलते हैं, 'मुझे लगता है कि जब आपको एक्टिंग करते देखकर किसी को लगे कि आप एक्टिंग कर रहे हैं तब समझ लीजिए कि आप स्वाभाविक रूप से अभिनय नहीं कर रहे हैं। मैं जब भी इरफान खान, अक्षय कुमार और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारों को पर्दे पर देखता था तब मुझे लगता था कि मुझे भी कुछ ऐसा ही करना है। उनकी फिल्मों ने मुझे काफी प्रेरित किया है।'

अंग्रेजी नहीं आती थी..

गुरु रंधावा मशहूर पंजाबी गायक हैं लेकिन उनके लिए गायक से अभिनेता बनने का यह सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। गायक ने खुद कहा, 'मैं एक छोटे से गांव से आता हूं। मुझे गायकी के अलावा कुछ भी नहीं आता था। आप यकीन करेंगे जब मैं अपने गांव से यहां आया था तब मुझे अंग्रेजी में बात कैसे करते हैं यह भी नहीं पता था। मुझे नहीं पता था कि यहां मैं कैसे काम कर पाऊंगा, लेकिन धीरे-धीरे मैंने सब सीख लिया। अब बस इंतजार है कि जैसे लोगों ने मेरी गायकी को पसंद किया है बिल्कुल उतना ही प्यार वे मेरी इस फिल्म को भी दें।'

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक