×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

लूट के मामले में फरार बदमाशों पर कार्यवाही में सतना पुलिस को मिली सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  • सतना के कोलगावा थाना इलाके में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ चल रही है, जिसमें से एक को पुलिस की गोली लगी और वो घायल है.
  • लुट की खबर पर शिनाख्त पे गयी पुलिस टीम पर कुछ बदमाशों नें हमला कर दिया था. जिसमें दो जवान घायल हो गये थे.
  • पुलिस की ओर से जवाबी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ हुई है,

सतना : कल रात लगभग साढ़े नौ बजे के आस पास सतना से लगभग 10 किलोमीटर पर एक वीरान सा इलाका है,Read

वहां पर आरोपियों के होनें की पुलिस को सूचना मिली थी. पुलिस नें तुरंत उस स्थान की घेराबंदी की और उन आरोपियों को पकड़ में लेने की कोशिश की. पुलिस नें जानकारी दी की आरोपिओं की ओर से लगातार देसी कट्टे से फायरिंग की जा रही है. आरोपियों को कई बार खुद को गिरफ्तार करनें के लिए कहा गया, फिर भी वे नहीं माने तब पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गयी. इस फायरिंग में एक मुख्य आरोपी के पैर पे गोली लगनें से घायल हो गया, और पुलिस नें उसे पकड़ लिया. अन्य बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागनें में कामयाब हुए. मुख्य आरोपी को फिलहाल सतना जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. ये वही आरोपी है जिसनें लुट की खबर मिलनें पर पुलिस टीम पे हमला किया था, जिसमें दो पुलिस कर्मी बुरी तरीके से घायल हुए थे.

Police

उस समय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुट के ये आरोपी तक़रीबन 10 की संख्या में थे, और उन्होनें हमारे दो घायल पुलिस कर्मियों के वोकी-टॉकी और राइफल छिन कर ले गये थे. अब तक पुलिस नें एक ही बदमाश को गिरफ्तार करनें में सफलता पाई है, लेकिन ये मुख्य आरोपी है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है, इनमें से 4 आरोपी नामज़द अपराधी हैं.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा में शिवराज नें कह दिया राहुल को रणछोड़ दास गाँधी, कांग्रेस का पलटवार

'पहले आवेदन फिर निवेदन और उसके बाद दे दना दन' आकाश विजयवर्गीय नें आखिरकार माफ़ी मांगी

विधानसभा में अजय चंद्राकर के इस शब्द से गरमाया सदन, पढ़े मामले पर अजीत जोगी नें क्या कहा

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 19 July 2019 10:38

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक