रोको टोको अभियान के तहत पीजी कॉलेज में हुआ वैक्सीनेशन Featured

दमोह। शासकीय ज्ञान चंद श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एनएसएस इकाई के द्वारा रोको टोको अभियान के तहत ना केवल महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का बल्कि इस वार्ड में रहने वाले आसपास के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया इस वैक्सीनेशन में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के पी अहिरवार ने छात्रों को वैक्सीनेशन के लिए न केवल प्रेरित किया बल्कि कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी वैक्सीनेशन नहीं करवाएगा तो उसे कक्षाओं में और महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इस दौरान कार्यक्रम के प्रभारी डॉ जितेंद्र चौधरी ने भोंपू के माध्यम से पूरे महाविद्यालय में घूम घूम कर विद्यार्थियों के लिए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया इस दौरान संस्था के प्राचार्य ने बच्चों को हाथों को सेनेटाइज किया तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर एक डाक्टरों की टीम महाविद्यालय में उपस्थित रही जिसने बच्चों को कोविशीलड और कोवैक्सीन का टीकाकरण किया। इस अवसर पर एनएसएस के प्रभारी डॉ कुंवर सिंह बामनिया सहित डॉ जितेंद्र चौधरी नाज़नीन खान डॉ मीरा महंत डॉ पीके जैन डॉ बुधौलिया डॉ पंकज सिंह तिवारी अनिल यादव डॉ एन आर सुमन डॉ अनिल जैन जितेंद्र धाकड़ उपस्थित थे । इस दौरान डॉक्टर्स की टीम ने बताया की पीजी कॉलेज में वैक्सीनेशन के लिए 140 का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से दोपहर तक लगभग 45 से 50 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक