सीसीटीवी ने खोली पोल, नहीं तो सुलगते कई सवाल

 अफसर की सूझबूझ और सीसीटीवी फुटेज से अग्निकांड हादसे की पोल खुल गई, नहीं तो कई सवाल खड़े हो जाते। मामले में पुलिस ने दो लोगों को रिमांड पर लिया है।

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में बीते शनिवार को लगी आग के मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ और सीसीटीवी फुटेज ने आरोपियों तक पहुंचने में प्रशासन की मदद कर दी। नहीं तो पहले जैसे अग्निकांड हुआ करते थे और शार्ट-सर्किट या अन्य बहाने जताकर मामले दबा दिए जाते थे। लेकिन इस बार वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों की सूझबूझ से मामला खुल गया।

कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जब कलेक्टर कार्यालय में आग की सूचना मिली थी तो वह स्वयं मौके पर पहुंचे और अग्रिकांड में दफ्तरों की फाइलें बचाने के लिए अपने अधीनस्थ अमले को लगा दी। साथ ही एसडीआरएफ और पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। इसके बाद सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज संभालने का काम किया गया। सीसीटीवी ने यह पूरा राज उगला दिया। इसके बाद आरोपियों तक पुलिस पहुंची और वह पकड़े गए।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक