ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भोपाल । पूर्व की शिवराज सरकार में कार्यकर्ताओं की नाराजगी से सबक लेते हुए डा. मोहन सरकार लोकसभा चुनाव के बाद उन सभी संस्थाओं में चुनाव कराने की तैयारी कर रही है, जिनमें किसी न किसी रूप में पार्टी कार्यकर्ताओं को सत्ता में भागीदारी दी जा सकती है, इसी के तहत सबसे पहले सहकारी संस्थाओं में चुनाव कराने का फैसला किया गया है। इन संस्थाओं में बीते एक दशक से चुनाव नहीं कराए गए हैं। इसकी वजह से आमजन की जगह अफसरों ने बतौर प्रशासक रहते हुए जमकर मौज काटी है। संगठन भी सहकारी संस्थाओं में चुनाव कराने का पक्षधर है। संगठन के इशारे पर सरकार ने जल्द ही सहकारी साख समितियों के चुनाव कराने की तैयारी शुरु कर दी है। प्रदेश में इस समय करीब साढ़े चार हजार प्राथमिक किसान साख सहकारी समितियां हैं। इनमें 2012- 2013 के बाद से चुनाव नहीं हुए हैं। 2013 के बाद चुनाव 2018 में होने थे पर उसके बाद भी इनमें चुनाव नहीं कराया गया है। इन संस्थाओं को लेकर पूर्व की भाजपा सरकार का रुख इससे ही समझा जा सकता है कि हाईकोर्ट भी बीते साल इन संस्थाओं में चुनाव कराने के निर्देश दे चुका है, लेकिन इसके बाद भी चुनाव नहीं कराए गए। दरअसल, शिव सरकार में अफसरशाही हावी रहने की वजह से सत्ता में कार्यकर्ताओं को भागीदारी देने वाली संस्थाओं में चुनाव कराने से बचती रही है।
इस तरह से होंगे चुनाव: सहकारी क्षेत्र में सबसे प्रमुख कड़ी सरकारी साख समितियां होती हैं। इसकी वजह से इन्ही समितियों के सबसे पहले चुनाव होंगे। इसमें किसान सदस्य होते हैं। समिति के सदस्य एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एक बैंक प्रतिनिधि समेत 11 से 15 संचालकों को चुनाव करते हैं। जिसमें से एक प्रतिनिधि मार्केटिंग सोसायटी, एक इफ्को के लिए चुना जाएगा। इसके बाद जिला बैंक के लिए निर्वाचित हुए प्रतिनिधियों में से सहकारी बैंक के संचालकों का चुनाव किया जाएगा। इसमें बैंक प्रतिनिधि को वोट डालने के साथ ही चुनाव लडऩे का भी अधिकार होता है। जिला बैंकों में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक अपेक्स बैंक प्रतिनिधि समेत कृभको, एपको समेत अन्य सहकारी संस्थाओं के लिए प्रतिनिधि चुने जाते हैं। यही प्रतिनिधि अपेक्स बैंक के अध्यक्ष को चुनते हैं। हर बैंक में सदस्यों की संख्या के मान से 11 से 15 संचालक निर्वाचित होते हैं।