मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर में मंत्री श्री शुक्ला के पारिवारिक विवाह समारोह में हुए शामिल


वर-वधु को दिया आशीर्वाद

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार की देर शाम अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर प्रवास के दौरान डॉ. यादव प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला की भतीजी सौ.का. दिव्या के विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित धर्मगुरुओं व सन्त जनों का पुष्प मालाओं से सम्मान किया, साथ ही वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री राकेश शुक्ला व उनके परिजन तथा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।


Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक