नई दिल्ली भारत ने पोखरण परीक्षण फायरिंग रेंज (Pokharan test firing ranges) में रविवार को स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का तीन बार परीक्षण किया. नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Nag anti-tank guided missiles) का तीनों बार परीक्षण सफल रहा.Read

लाहौर: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के प्रमुख आतंकी हाफिज सईद जल्द दी पाकिस्तान में सलाखों के पीछे होगा. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब पुलिस के आतंकवाद विरोधी विभाग (सी.टी.डी.) ने बुधवार को कहा कि उसने "आतंकवाद के वित्तपोषण" के सिलसिले में जमात-उद-दावा के 13 नेताओं के खिलाफ 23 प्राथमिकियां दर्ज की हैं.

नकवी से जब यह पूछा गया कि प्राथमिकी में नामजद होने के बाद भी सईद और उसके सहयोगियों को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया, इस पर उन्होंने कहा कि पहले संदिग्ध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाती है और फिर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है. प्राथमिकी में नामजद सईद और अन्य लोगों को भी आगे गिरफ्तार किया जाएगा." उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पुलिस ने आतंकवाद को धन मुहैया करने के आरोप में कई प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों को गिरफ्तार किया है और बाद में उन्हें आतंकवाद रोधी अदालतों द्वारा जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा, "लिहाजा इन संदिग्धों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

इमरान खान सरकार के एक सूत्र ने बताया कि सईद फिलहाल लाहौर के जौहर टाउन स्थित अपने घर पर है। पुलिस उसके घर पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार करने के लिए सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है। सूत्र ने बताया कि सईद को इस हफ्ते गिरफ्तार कर लिए जाने की संभावना है क्योंकि इमरान खान सरकार आतंकवाद को धन मुहैया किए जाने के विषय पर वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने की इच्छुक दिख रही है।

पाकिस्तान इस सिलसिले में अपनी कार्ययोजना को पूरा करने में एफएटीएफ की पिछले साल जून की समयसीमा को पूरा करने में नाकाम रहा था। इसके बाद एफएटीएफ ने इस्लामाबाद को अक्टूबर की समय सीमा दी और इसे पूरा नहीं करने पर कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी थी। कार्रवाई के तहत देश को काली सूची में डाला जा सकता है। पेरिस स्थित वैश्विक संस्था एफएटीएफ ने पिछले साल जून में पाकिस्तान को उन देशों की सूची में डाल दिया था, जिनके घरेलू कानून धन शोधन और आतंकवाद को मुहैया होने वाले धन की चुनौतियों से निपटने में कमजोर माने जाते हैं.

हाल ही में, आतंकवाद रोधी अदालत ने जेयूडी और जैश के 12 सदस्यों को आतंकवाद को धन मुहैया करने के आरोप में पांच साल तक की कैद की सजा सुनाई थी. इस बीच, बुधवार को सीटीडी ने कहा कि उसने आतंकवाद को धन मुहैया करने के आरोपों को लेकर सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए हैं. उनके खिलाफ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो अकाट्य हैं.

गौरतलब है कि जेयूडी लश्कर ए तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है, जो 2008 के मुंबई हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है. अमेरिका ने लश्कर को जून 2014 में विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया था. अमेरिका ने सईद को 2012 से वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है और उसे अदालत के कठघरे तक पहुंचाने में सहायक सूचना देने वाले के लिए एक करोड़ डॉलर के इनाम की भी घोषणा कर रखी है.

कनाडा : कनाडा के सिसौगा सेलिब्रेशन स्कवायर पर शनिवार को सिंध के रहने वाले हिंदुओं ने प्रदर्शन किया. इन सभी ने पाकिस्तान से नाबालिग हिंदू लड़कियों के होने वाले जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने और उन लड़कियों के लिए न्याय मांगा जिनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है.

इस प्रदर्शन का मकसद पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाना है ताकि कोई कारगर कानून बनाकर वैसे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके जो धर्म को हथियार बनाकर निर्दोष लड़कियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करते हैं और उनके साथ बलात्कार करते हैं.

एक प्रदर्शनकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'जैसा कि आपको पता है कि सिंधी हिंदू काफी पीड़ा में हैं क्योंकि पाकिस्तान में आजकल जबरन धर्म परिवर्तन की कई घटनाएं सामने आ रही हैं.'

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर लिए विरोध मार्च निकाला और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए. बैनर पर लिखा है-पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन बंद किया जाए. पोस्टर पर यह भी लिखे दिखे कि 'धार्मिक अल्पसंख्यकों को झूठे मुकदमों में फंसाना बंद हो.' लोग नारे लगाते सुने गए कि 'पाकिस्तान हिंदू लड़कियों का अपहरण बंद करो, हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन बंद करो.' ये नारे भी सुने गए कि 'हमें इंसाफ चाहिए.'

ये था सनसनी फ़ैलाने वाला मामला

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक 18 साल की हिंदू लड़की के अपहरण को लेकर जबर्दस्‍त प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लड़की के मुस्लिम शिक्षक ने यह अपहरण किया है.

अपहृत लड़की के माता-पिता का आरोप है कि उन्‍हें लड़की से मिलने नहीं दिया जा रहा है, लेकिन उसके टीचर कामरान सोमूर ने उसे एक 'मदरसे' में पेश कराकर उससे बयान दिलवाया है. इस बीच पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग (एन) के नैशनल असेंबली के मेंबर (एम.एन.ए.) खेलदास कोहिस्‍तानी ने इमरान की अगुआई वाली पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी से मांग की है कि वह अल्‍पसंख्‍यक समुदाय को सुरक्षा मुहैया कराए. कोहिस्‍तानी सिंघ के जमशोरो से एम.एन.ए. हैं.

कॉलेज जाते समय हुआ अपहरण
बताया जाता है कि 3 जुलाई को लड़की को उस समय अगवा कर लिया गया जब वह अपने कॉलेज गई थी. कोहिस्‍तानी ने कहा, 'मार्च से अब तक लगभग 30 हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया है.' अगवा लड़की के भाई राकेश से भी बात हुई जिसने कहा, 'हमें बताया गया है कि हमारी बहन और उसे अगवा करने वाला मदरसे में उपस्थित हुआ जहां बहन ने कोई बयान दिया है.' राकेश थट्टा में कीटनाशकों की एक दुकान चलाते हैं.

कामरान उसे ट्युइशन पढ़ाया करता था
राकेश ने बताया कि जब उनकी बहन 9वीं क्‍लास में थी उस समय कामरान उसे ट्युइशन पढ़ाया करता था. वह कॉलेज में उसका क्‍लास टीचर भी है. यह कहे जाने पर कि हो सकता है लड़की अपनी मर्जी से गई हो, राकेश का कहना था, 'अगर ऐसा होता तो वह अपने सोने के गहने और बचाए हुए पैसे भी साथ ले जाती. वह अपने कपड़े भी ले जाती. अगर ऐसा होता तो वे दोनों उसी दिन किसी कोर्ट के सामने पेश होते. लेकिन वह रोज के पहनने वाले कपड़े और चप्‍पल पहनकर घर से निकली थी.'

गौरतलब है कि लगभग साढ़े तीन महीने पहले सिंध प्रान्त के घोटकी जिले में इसी तरह दो पाकिस्‍तानी हिंदू लड़कियों रीना और रवीना को कथित तौर पर अगवा करके उनका धर्म परिवर्तन करवा दिया था. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने इस्‍लामाबाद के इंडियान हाई कमिशन से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद सुषमा स्‍वराज और पाकिस्‍तान के तत्‍कालीन सूचना व प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के बीच ट्विटर पर 'जंग' छिड़ गई थी.

बंगलुरु कर्नाटक में राजनीति के गलियारे में इस्तीफों की राजनीति खेली जा रही है, कोई इसे ऑपरेशन लोटस (कमल) कह रहा है तो कोई अपना निजी फैसला, मामला कुछ ये है कि शनिवार को कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के 14 विधायकों ने पद से इस्तीफा दे दिया. अब तक 11 विधायकों के इस्तीफे विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार की मेज पर हैं. पहले खबर थी कि इस्तीफा देने वाले 14 में से 10 विधायक स्पेशल फ्लाइट से गोवा रवाना हुए है लेकिन बाद में पता चला की सभी विधायक मुंबई चले गए हैं. विधायकों के इस कदम के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की सरकार खतरे में दिखाई दे रही है और सरकार गठन को बेताब बीजेपी के लिए रास्ता आसान होता नजर आ रहा है. रमेश कुमार ने कहा कि वह इन इस्तीफों पर मंगलवार को फैसला करेंगे. खबर है कि स्पीकर के पास 3 और इस्तीफे पहुंचें हैं लेकिन इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने इस पूरे घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी करने ही मना कर दिया तो वहीं कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल, बेंगलुरु पहुंचे और वहां कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात की. खबर है कि कांग्रेस के विधायकों को शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात स्पेशल फ्लाइट से किसी दूसरे राज्य में भेज दिया जाएगा.

आंकड़ों की सच्चाई क्या कहती है

शनिवार को हुए इस्तीफों से पहले कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं, बहुमत के लिए 113 विधायक चाहिए. फिलहाल बीजेपी के 105 विधायक हैं. जबकि कांग्रेस के पास 80 और जेडीएस के पास 37 विधायक हैं. इस तरह से दोनों के पास कुल 117 विधायक हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं.

पिछले दिनों कांग्रेस के दो विधायकों के इस्तीफा देने और एक विधायक को निष्कासित किए जाने के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 77 रह गई है. कांग्रेस-जेडीएस की संख्या 114 रह गई है. वहीं, बीजेपी पहले से ही दावा कर रही है कि कांग्रेस के 6 और जेडीएस के 2 विधायकों का गुप्त रूप से समर्थन मिला हुआ है, जो जल्द ही इस्तीफा देंगे.

बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाने के लिए लगातार दावे कर रही है. जेडीएस-कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे से कुमारस्वामी की मुश्किलें बढ़ रही हैं, लेकिन बीजेपी अभी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. क्योकि बीजेपी के पास अपनी 105 सीटें हैं ऐसे में उन्हें सिर्फ 1 विधायक की जरूरत है. अगर सभी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए जाते हैं तो एक ओर जहां बीजेपी के लिए सरकार बनाने के मौका बढ़ जाएगा वहीं कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर जाएगी.

टेक डेस्क: दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung  (सैमसंग) ने हाल ही में भारत में अपना Galaxy Tab S5e लॉन्च किया था। अब कंपनी ने एक और टैब Galaxy Tab A 8.0 (2019) लॉन्च कर दिया है। इस टैब की खास बात यह है कि यह 5,100 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें मैटलिक डिजाइन और 16:10 आसपेक्ट रेश्यो का डिस्प्ले दिया गया है। Samsung ने फिलहाल इस टैब की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Honor Pad 5 से हो सकता है। इस टैब के साथ आपको YouTube Premium और Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे।

इस टैब को दो मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है। एक मॉडल केवल WiFi के साथ लॉन्च किया गया है जबकि दूसरा मॉडल WiFi+LTE वेरिएंट के साथ आता है जिसमें आप सिम कार्ड भी इंसर्ट कर सकते हैं। दोनों ही वेरिएंट में आपको किड्स होम मोड मिलता है जो चाइल्ड फ्री इंटरफेस प्रोवाइड करता है। इस मोड को आप क्विक पैनल के जरिए इनेबल कर सकते हैं। इसके अलावा इस टैब में आपको फैमिली शेयर फीचर भी दिया गया है जो शेड्यूल, नोट्स, फोटोज और रिमाइंडर्स को शेयर कर सकते हैं। यह टैब आपको मैटालिक डिजाइन में सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Samsung ने एक और टैब Galaxy Tab A 8.0 (2019) लॉन्च कर दिया है। इस टैब की खास बात यह है कि यह 5100 एमएएच की बैटरी है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने हाल ही में भारत में अपना Galaxy Tab S5e लॉन्च किया था। अब कंपनी ने एक और टैब Galaxy Tab A 8.0 (2019) लॉन्च कर दिया है। इस टैब की खास बात यह है कि यह 5,100 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें मैटलिक डिजाइन और 16:10 आसपेक्ट रेश्यो का डिस्प्ले दिया गया है। Samsung ने फिलहाल इस टैब की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Honor Pad 5 से हो सकता है। इस टैब के साथ आपको YouTube Premium और Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे।

Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2019) के फीचर्स

इस टैब को दो मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है। एक मॉडल केवल WiFi के साथ लॉन्च किया गया है जबकि दूसरा मॉडल WiFi+LTE वेरिएंट के साथ आता है जिसमें आप सिम कार्ड भी इंसर्ट कर सकते हैं। दोनों ही वेरिएंट में आपको किड्स होम मोड मिलता है जो चाइल्ड फ्री इंटरफेस प्रोवाइड करता है। इस मोड को आप क्विक पैनल के जरिए इनेबल कर सकते हैं। इसके अलावा इस टैब में आपको फैमिली शेयर फीचर भी दिया गया है जो शेड्यूल, नोट्स, फोटोज और रिमाइंडर्स को शेयर कर सकते हैं। यह टैब आपको मैटालिक डिजाइन में सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

टैब के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1280x800 पिक्सल दिया गया है। इसमं एक क्वॉड कोर सिस्टम ऑन चिप प्रोसेसर 2GB RAM और 32GB ऑन बोर्ड मेमोरी के साथ दिया गया है। इसमें ड्यूल स्पीकर्स और स्टीरियोफोनिक ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। टैब को पावर देने के लिए इसमें 5,100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

धमतरी:  धमतरी में हुए नक्सली मुठभेड़ में पुलिस की सर्चिंग टीम ने 4 नक्सलीयों को मार गिराया है. घटना स्थल से एक थ्री नाट थ्री और 6 भरमार बंदूक भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा नक्सलीयो के दैनिक उपयोग के सामान भी भारी मात्रा में बरामद हुए हैं. आपको बता दें कि मारे गए नक्सलीयों में तीन महिलाएं है. ये मुठभेड़ धमतरी जिले के मेचका थाना क्षेत्र के मादागिरी पहाड़ी के पास हुआ. मुठभेड़ 6 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे हुई. दरअसल पुलिस को इस इलाके में नक्सलीयों के जमावड़े की सूचना मिली थी. इसके बाद एस.टी.एफ. और जिला पुलिस की संयुक्त टीम बना कर जवानों को रवाना किया गया था. सुबह-सुबह जब मादागिरी के नक्सलियों के ठिकानें के पास टीम पहुची तो नक्सलीयो से सामना हुआ. दोनों ओर से फायरिग हुई. पुलिस और एस.टी.एफ. जवान नक्सलियों पर भारी पड़े. कुछ ही देर में नक्सलीयों के पांव उखड़ने लगे. और वो भाग खड़े हुए. फायरिंग रूकने के बाद इलाके की सर्चिंग में पुलिस टीम को चार नक्सलीयों के शव बरामद हुए. सभी शवों को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिये लाया जा रहा है.

नक्सली हथियार

नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। सुरक्षा बलों का दावा है कि एक अन्य नक्सली को भी गोली लगी है, जिसे उसके साथी अपने साथ उठाकर ले गए हैं। तलाशी अभियान जारी है। घटनास्‍थल से नक्सल सामग्री और हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

हाल में नक्सल आतंक के खिलाफ जवानों की सफलताएँ

इसी इलाके में इस घटना के पहले भी नक्सलियों से सम्बंधित मामलों में पोलिस और सेना को अच्छी सफलता मिल रही है. आपको बता दें कि धमतरी में हाल ही में नक्सली कमांडर सीमा मंडावी को मारा गया था. इसके बाद नक्सली नेता मुईबा की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद ए.के. 47 के साथ नक्सलीयों द्वारा छुपाए गए, लाखो रूपय भी बरामद हुए थे. और अब ये बड़ी सफलता पुलिस को मिली है.

- जल बचाने की दिशा में साल भर काम करेगा भारत विकास परिषद हर महीने शहर में लगाए जाएंगे मेडिकल कैम्प
- भारत विकास परिषद के अभिनंदन समारोह में सदस्यों ने बनाई रणनीति

छतरपुर। सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद आने वाले एक वर्ष में वर्षा जल को सहेजने और जल के पुराने स्त्रोतों को संरक्षित करने की दिशा में काम करेगा। परिषद के द्वारा आने वाले एक वर्ष में हर महीने एक मेडिकल कैम्प लगाकर छतरपुर के लोगों को नि:शुल्क उपचार दिलाया जाएगा। यह बात भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव चंडीगढ़ से आए अजय दत्ता ने कही।

श्री दत्ता शनिवार को पन्ना रोड पर स्थित होटल ओम सांईं राम में आयोजित भारत विकास परिषद के अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि परिषद पूरे देश में सामाजिक कार्यों के नए प्रयास शुरू करने जा रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने, गरीब बच्चों को कॉपी, किताब भेंट करने एवं बुन्देलखण्ड में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक शाखा एक गांव के नाम से हम एक नई योजना पर काम करेंगे जिसके तहत हमारी जिला इकाई किसी एक गांव को गोद लेकर उसे समृद्ध बनाने की दिशा में काम करेगी। कार्यक्रम में रीजनल अध्यक्ष अरविंद बंडी, प्रांतीय अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन, छतरपुर शाखा के अध्यक्ष आलोक टिकरिया, सचिव महेश कुमार गुप्ता एवं पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र अग्रवाल एवं महेन्द्र अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

पौधे लगाए और कमल अग्रवाल का हुआ सम्मान

भारत विकास परिषद के इस अभिनंदन समारोह की शुरूआत पौधारोपण कार्यक्रम के साथ हुई। इस अवसर पर परिषद की इकाई एवं राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों ने छतरपुर में भारत विकास परिषद की संस्था को खड़ा करने में श्रेष्ठ योगदान देने के लिए कमल अग्रवाल को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव महेश गुप्ता ने शाखा द्वारा किए गए कार्यों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष दोसाज, संगम सेवालय के अध्यक्ष विपिन अवस्थी, पूर्व सीएमओ कामता गुप्ता, महेश बजरंगगढ़ी, अभिषेक राय, अरविंद खरे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

रोहित-राहुल के शतक से भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया.

भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस मैच में  श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 264 रन बनाए हैं। जवाब में भारत ने 43.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली 34 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की जीत की नींव रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने रखी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 30.1 ओवरों में 189 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 103 और केएल राहुल ने 111 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मलिंगा, रजीथा और उडाना ने 1-1 विकेट लिए। रोहित शर्मा का इस विश्व कप में यह 5 वां शतक है।

इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय श्रीलंका ने अपने शीर्ष चार विकेट सिर्फ 53 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। यहां से अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने लाहिरू थिरिमाने के साथि मिलकर पांचवें विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की और श्रीलंका को 264 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैथ्यूज ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक ठोका। उन्होंने 128 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। थिरिमाने ने भी 53 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। भुवनेश्वर, जडेजा, कुलदीप और पांड‌्या के हाथ 1-1 सफलता लगी। रोहित शर्मा को उनकी शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच चुना गया'।

हम हमेशा से ही लगातार चलते घटनाक्रम में इतने ज़्यादा उलझे होते हैं कि बड़ी-बड़ी घटनाएं भी चन्द दिनों में विस्मृत सी हो जाती हैं और हम खारे समंदर में फेंके खुद के कचरे को वापस समंदर द्वारा हम पर फेकते हुए देखते रहते हैं. हर लहर अपने साथ हमे वही सब देती जाती है, जो हमने समंदर को दिया होता है, और हम अपने-अपने तरीके से चर्चाएं करते हैं. समंदर ने बस्तियां उजाड़ दीं, समंदर ने जहाज़ को निगल लिया, नदियां जहरीली हो गई, हवा प्रदूषित हो गई और तो और हमारा भोजन जहरीला हो गया सही भी है, सारा कुछ हमारे लिए हानिकारक हो गया है. सच पूछा जाए तो हमने ही अपने स्वार्थ और अज्ञानता से खुद ही ज़हर घोला है और घोलते ही जा रहे हैं।

यह तो पर्यावरण प्रदूषण का स्तर है, जो लगातार बद से बदतर होता जा रहा है. इससे भी विकट समस्या वर्तमान समय मे हो रहे संस्कारिक पतन की भी है। जिसपर पूरा देश दुखी और परेशान है। विभिन्न अपराधों विशेष कर बलात्कार के खिलाफ  लगातार हो रहे जन आंदोलनों, विरोध प्रदर्शन इत्यादि का कोई भी खास असर नहीं हो रहा है, जिस कारण इस तरह के अपराधों में कमी नहीं आ रही है। जबतक सरकार इस ओर ध्यान नही देगी कोई परिवर्तन नही आएगा. ये सभी जानते हैं कि तकलीफ के कारण क्या हैं और उसका निवारण क्या है।

सरकारें भी खामोश तमाशबीन हैं कोई अपनी सत्ता के रास्ते मे कांटे नहीं उगाना चाहता सबको अपनी राहों में फूल बिछे ही चाहिए फिर वो किसी मासूम की अर्थी के हों या जांबाज़ शहीद के उन्हें क्या फर्क पड़ता है।

जिनकी पीड़ा है, वे ही सुलग रहे हैं, और उनकी आग में घी का काम करती हैं, हमारी विभिन्न व्यवस्थाओं के नाम की अव्यवस्थाएं भी कुछ कम नहीं हैं, इनके नाम बहुत हैं हर सरकार पुरानी सरकार की कमियां गिना कर कुछ और नई व्यवस्था जोड़ देती है. अपनी वाहवाही के लिए पुरानी को बदहाल साबित कर नई व्यवस्था को महिमा मंडित करके अनापशनाप खर्च करके कुछ बन्दर बांट के बाद पलटकर नहीं देखती उनका क्रियान्वयन ऐसा हो रहा है।

जब तक आंकड़ों के आधार पर विकास कार्यों की गणना की जाती रहेगी, तब तक सही गुणवत्ता के काम नहीं हो पाएंगे सबको सब पता है, पर कहे कौन फिर सहे कौन!  सबकी अपनी मजबूरी सबके अपने स्वार्थ हैं

लेख - “नीता झा”

रायपुर दो दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन एवं गणेश शंकर विद्यार्थी अलंकरण समारोह का आयोजन आगामी अगस्त माह में राजधानी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। पत्रकारिता को राष्ट्र का चतुर्थ स्तम्भ कहा जाता है, पत्रकारों के अधिकारों और उनकी क्षमताओं को प्रोत्साहित करनें के लिए इस तरह के आयोजन बहुत लाभकारी होते हैं। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पत्रकार हितों के लिए कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे तथा अध्यक्षता आई.एफ.डब्लू.जे. के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.वी. मल्लुकार्जुनया करेंगे।

इस भव्य समारोह में प्रतिवर्षानुसार प्रदेश के एक प्रतीभावान पत्रकार को 11000 रुपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल से सम्मान किया जाएगा। गणेश शंकर विद्यार्थी अलंकरण समारोह का  आयोजन पिछले 3 वर्षों से किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से डेलिगेशन प्रदेश की राजधानी में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पत्रकारों का बस्तर भ्रमण होगा जहां माता दंतेश्वरी, चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़ जलप्रपात, कोटमसर गुफा आदि स्थलों का भ्रमण एवं बस्तर अंचल की राष्ट्रीय रिपोर्टिंग पर कार्य किया जाएगा। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे एवं  कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक गिरिशराज ने संयुक्त रूप से दी।

  • RO no 13073/67 "
  • RO No 13073/67
  • RO No 13073/67
  • RO no 13073/67

Ads

RO no 13073/67 "
RO No 13073/67
RO No 13073/67
RO no 13073/67

MP info RSS Feed

फेसबुक