×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809


Notice: Undefined property: Joomla\CMS\Object\CMSObject::$id in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/k2/sppagebuilder/sppagebuilder.php on line 85

Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 24

शानदार बैटरी बैकअप के साथ सैमसंग नें भारत में लांच की Samsung Galaxy Tab S5e, पढीये पूरी खबर Featured

टेक डेस्क: दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung  (सैमसंग) ने हाल ही में भारत में अपना Galaxy Tab S5e लॉन्च किया था। अब कंपनी ने एक और टैब Galaxy Tab A 8.0 (2019) लॉन्च कर दिया है। इस टैब की खास बात यह है कि यह 5,100 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें मैटलिक डिजाइन और 16:10 आसपेक्ट रेश्यो का डिस्प्ले दिया गया है। Samsung ने फिलहाल इस टैब की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Honor Pad 5 से हो सकता है। इस टैब के साथ आपको YouTube Premium और Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे।

इस टैब को दो मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है। एक मॉडल केवल WiFi के साथ लॉन्च किया गया है जबकि दूसरा मॉडल WiFi+LTE वेरिएंट के साथ आता है जिसमें आप सिम कार्ड भी इंसर्ट कर सकते हैं। दोनों ही वेरिएंट में आपको किड्स होम मोड मिलता है जो चाइल्ड फ्री इंटरफेस प्रोवाइड करता है। इस मोड को आप क्विक पैनल के जरिए इनेबल कर सकते हैं। इसके अलावा इस टैब में आपको फैमिली शेयर फीचर भी दिया गया है जो शेड्यूल, नोट्स, फोटोज और रिमाइंडर्स को शेयर कर सकते हैं। यह टैब आपको मैटालिक डिजाइन में सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Samsung ने एक और टैब Galaxy Tab A 8.0 (2019) लॉन्च कर दिया है। इस टैब की खास बात यह है कि यह 5100 एमएएच की बैटरी है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने हाल ही में भारत में अपना Galaxy Tab S5e लॉन्च किया था। अब कंपनी ने एक और टैब Galaxy Tab A 8.0 (2019) लॉन्च कर दिया है। इस टैब की खास बात यह है कि यह 5,100 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें मैटलिक डिजाइन और 16:10 आसपेक्ट रेश्यो का डिस्प्ले दिया गया है। Samsung ने फिलहाल इस टैब की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Honor Pad 5 से हो सकता है। इस टैब के साथ आपको YouTube Premium और Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे।

Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2019) के फीचर्स

इस टैब को दो मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है। एक मॉडल केवल WiFi के साथ लॉन्च किया गया है जबकि दूसरा मॉडल WiFi+LTE वेरिएंट के साथ आता है जिसमें आप सिम कार्ड भी इंसर्ट कर सकते हैं। दोनों ही वेरिएंट में आपको किड्स होम मोड मिलता है जो चाइल्ड फ्री इंटरफेस प्रोवाइड करता है। इस मोड को आप क्विक पैनल के जरिए इनेबल कर सकते हैं। इसके अलावा इस टैब में आपको फैमिली शेयर फीचर भी दिया गया है जो शेड्यूल, नोट्स, फोटोज और रिमाइंडर्स को शेयर कर सकते हैं। यह टैब आपको मैटालिक डिजाइन में सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

टैब के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1280x800 पिक्सल दिया गया है। इसमं एक क्वॉड कोर सिस्टम ऑन चिप प्रोसेसर 2GB RAM और 32GB ऑन बोर्ड मेमोरी के साथ दिया गया है। इसमें ड्यूल स्पीकर्स और स्टीरियोफोनिक ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। टैब को पावर देने के लिए इसमें 5,100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 321
Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक