ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भोपाल। मध्य प्रदेश में कर्मचारी संगठनों का बड़ा आंदोलन गुरुवार से शुरू हो रहा है। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 32 कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति समेत 48 मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन सौपेंगे। आंदोलन के पहले चरण में सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारी एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। मोर्चा के अध्यक्ष एमपी द्विवेदी के अनुसार, आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए सभी संभागों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। ये प्रभारी 2 फरवरी को अपने-अपने संभाग मुख्यालय पर मीडिया से चर्चा कर आंदोलन की आवश्यकता को स्पष्ट करेंगे।
मोर्चा के संयोजक महेंद्र शर्मा और एसबी सिंह ने बताया कि फिलहाल चार चरणों के आंदोलन की घोषणा की गई है। इन चरणों के बाद सरकार का रुख देखा जाएगा। अगर सरकार ने मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी, तो हड़ताल का निर्णय लिया जा सकता है। आंदोलन में मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, पशुपालन परिक्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ और तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ समेत कई प्रमुख संगठन शामिल हैं।
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल ने ग्राम बामोरा में 2.5 करोड़ रूपये लागत से बने 5 एमव्हीए की क्षमता से नव निर्मित 33/11 के.वी. उप-केन्द्र का लोकार्पण किया। साथ ही तराना के ग्राम रावणखेड़ी और जवासिया कुमार के 33/11 के.वी के नवीन विद्युत उपकेन्द्रों का भी लोकार्पण किया।
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि चित्रकूट के समग्र विकास का प्लान समेकित रूप से बने और सबके सहयोग से क्रियान्वित किया जाये। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा समाज सेवा तथा अन्य विकास कार्य किये जा रहे हैं। धार्मिक स्थल में होने वाले मेले और अवसरों पर तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों की सुविधाओं के लिए इन संस्थाओं के कार्यों से भी जोंडे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को चित्रकूट में चित्रकूट के समग्र विकास के लिये प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सतना जिले के चित्रकूट में कामदगिरि पर्वत पर स्थित कामतानाथ जी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की।
भोपाल । लंबी जद्दोजहद के बीच आखिर दो दिन में भाजपा ने 20 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि करीब एक दर्जन जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा आज भी की जाएगी। अब तक घोषित जिलाध्यक्षों में पार्टी के नेताओं की पसंद- नापसंद को पूरा ख्याल रखा गया है। इसकी वजह से पार्टी की गइड लाइन को भी किनारे कर दिया गया है। अहम बात यह है कि 20 नामों में कांग्रेस से दलबदलकर आए दो नेताओं को भी भाजपा ने जिले की कमान सौंपी है। इसके अलावा महिला कार्यकर्ताओं को भी संगठन इस बार जिले में काम करने का मौका दे रहा है।भोपाल में इस बार जिलाध्यक्ष पद पर पार्षद रविन्द्र यति को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का करीबी माना जाता है। वे संगठन में कई पदों पर काम कर चुके हैं और उन्हें चुनावी प्रबंधन में माहिर माना जाता है। इसी तरह से जबलपुर शहर में मंत्री राकेश सिंह की पसंद को दरकिनार करते हुए सांसद आशीष दुबे की पसंद का ध्यान रखते हुए राजकुमार पटेल को अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पार्टी ने संदेश दे दिया है कि अब संगठन में नऐ चेहरों को मौका दिया जाएगा। उधर, सबसे चौकाने वाला नाम है जसवंत जाटव का। उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद के चलते जिले की कमान सौंपी गई है। वे कुछ समय पहले ही कांग्रेस को छोडकऱ भाजपा में शामिल हुए थे। वे विधायक रह चुके हैं , लेकिन उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था। जसवंत के मामले में पार्टी द्वारा तय छह साल की सक्रिय सदस्यता की गाइड लाइन का भी पालन नहीं किया गया है। इसी तरह से अशोक नगर में भी सिधिंया की पसंद को महत्व देते हुए उनके एक और समर्थक आलोक तिवारी को अध्यक्ष बनाया गया है। अब तक घोषित नामों में श्योपुर में नरेन्द्र सिंह तोमर के करीबी शशांक भूषण को जिलाध्यक्ष पद सौंपा गया है। अब तक जिन जिलों अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं ,उनमें एक जिले की कमान महिला कार्यकर्ता को भी सौंपी जा चुकी है। इसमें वंदना खंडेलवाल को नीमच का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वे अभी नीमच जिला उपाध्यक्ष हैं। नगर पालिका में राजस्व समिति सभापति हैं। उनका नाम विधायक दिलीप सिंह परिहार ने आगे बढ़ाया था। वंदना आरएसएस से ताल्लुक रखती हैं। संगठन सूत्रों का कहना है कि अभी करीब आधा दर्जन महिलाओं के और नाम दूसरे जिलों में अध्यक्ष पद के लिए लगभग तय किए जा चुके हैं। उनके नामों की घोषणा भी एक दो दिन में कर दी जाएगी। इनमें सागर ग्रामीण, नरसिंहपुर और बालाघाट जैसे जिले भी शामिल हैं।
भोपाल। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मध्य प्रदेश के द्वारा आज सुखी सेवनिया भोपाल में वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री नाथू सिंह यादव जी की स्मृति में प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने समाज के प्रतिभावानों को सम्मानित किया गया। ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया की बैठक में यादव महासभा आगामी मार्च में निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन भोपाल मेें किया जाएगा। जिसमें पूरे प्रदेश से समाज के असहाय एवं गरीव युवक-युवती आमंत्रित होगे। तथा बैठक में प्रतिवर्ष 21 छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षण संस्थान में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। समाज में दहेज प्रथा तथा मृत्यु भोज जैसी कृतियों को बंद करने के लिये संगठन प्रदेश भर में जन जागृति अभियान भी शीध्र प्रारंभ करने जा रहा है। सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में शेर सिंह यादव दाउ प्रदेश उपाध्यक्ष, सविता यादव, रवि यादव, दिनेश यादव, अर्जुन यादव, जसवंत सिंह यादव, रीना यादव, सौदान सिंह यादव, प्रताप सिंह यादव, आसाराम यादव, अमन सुनील यादव, मोनू यादव, रमेश यादव, प्रदीप यादव, संजू यादव, हरनाम सिंह यादव, राजेश यादव, नरेश यादव, विशाल यादव, दिलीप यादव, अनिल यादव, राजेश यादव, हेमराज यादव, भागवत यादव, आखल सिंह यादव, बलवीर सिंह यादव, नारायण सिंह यादव, मलखान सिंह यादव, रामराज यादव, महेंद्र यादव, गौतम यादव, प्रीतम यादव, पहलवान सिंह यादव, सत्यनारायण यादव, रघु यादव, ज्ञान सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह यादव, विशाल यादव, दीपक यादव, नीलम यादव, आकाश यादव, अंजली यादव, श्रीनाथ सिंह यादव, रीना, यादव, आशु यादव सहित बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।
भोपाल । अनूपपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर जिले में तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इसे आयोजित होने में लगभग एक सप्ताह का समय बाकी है। ऐसे में विभाग ने पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली है। अभी तक अनूपपुर जिले में 21,000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी विभाग ने की है। इसमें थर्मल पावर, होटल, सोलर पावर प्लांट, वाटर पार्क, सीमेंट ग्राइंडिंग और पर्यटन सहित कॉलरी से संबंधित उद्योग लगाए जाने को लेकर उद्योगपतियों ने अपनी सहमति प्रदान की है, जिस पर विभाग तैयारी में जुट गया है।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर के अनूपपुर में 1200 उद्योगपतियों के पंजीयन किए गए हैं तथा उन्हें उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि सहित अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने को लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग को अनूपपुर में 5000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य दिया गया था, जिस पर विभाग ने उद्योगपतियों को इसके लिए आमंत्रित किया। इसमें अभी तक 21000 करोड़ रुपये के निवेश किए जाने की तैयारी विभाग ने कर ली है।
भोपाल: मध्य प्रदेश में जल्द ही 2 लाख 70 हजार खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा. इतना ही नहीं निजी क्षेत्रों में भी रोजगार को बढ़ावा देने की व्यवस्था की जा रही है. यह बात खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही. दरअसल, भोपाल के रवींद्र भवन में युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. अपने संबोधन में सीएम ने कहा- स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रदेश में युवाओं के कल्याण के लिए युवा शक्ति मिशन योजना शुरू की गई है. हमारा संकल्प है, जब तक युवाओं के पास काम नहीं होगा, हम चैन से नहीं बैठेंगे. हम युवाओं को सम्मानजनक रोजगार देने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना चाहते हैं. प्रदेश में 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों को भरा जाएगा. इसके साथ ही निजी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में रोजगार सृजित किए जा रहे हैं. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, महानगरों में रोड-शो, माइनिंग कॉन्क्लेव और यूके-जर्मनी के जरिए प्रदेश में 4 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. आगामी 16 तारीख को शहडोल में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन होगा।
भोपाल : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 19 जनवरी को होने वाली ऑर्मी मैराथन के संबंध में शुक्रवार को निजी और शासकीय विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने सभी विश्वविद्यालय के युवा एवं फैकल्टी को फिट रहने के लिये मैराथन में भागीदारी करने की अपील की। सभी ने फिट रहने के लिये इसमें भागीदारी करने की सहमति प्रदान की। मंत्री सारंग ने भोपालवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मैराथन में सहभागिता करने का आह्वान किया।
तीन श्रेणियों में होगी मैराथन
मंत्री सारंग ने कहा कि स्वच्छ भारत, हरित भारत, फिट इंडिया के लिये भारतीय सेना के साथ दौड़े। यह सहन शक्ति, दृढ़ संकल्प और विजय की परिचायक बने। उन्होंने बताया कि मैराथन अपने आदर्श वाक्य "फिट इंडिया, रन विद इंडियन ऑर्मी" के माध्यम से भारत सरकार के फिट इंडिया एकता और देशभक्ति के अभियान को बढ़ावा देगा। मैराथन में 3 श्रेणी रखी गई है इसमें 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी के लिये न्यूनतम शुल्क पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। सहभागियों को टी-शर्ट और ऑर्मी मैराथन में भाग लेने का प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। यही नहीं संस्था, विश्वविद्यालयों को भी इसका प्रमाण-पत्र मोमेन्टो के साथ प्रदाय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मैराथन भोपाल स्थित द्रौणांचल से वीआईपी रोड होते हुए द्रौणांचल पर समाप्त होगी। मंत्री सारंग ने सभी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से संबंधित संस्था एवं संस्थानों के सोशल मीडिया एकाउन्ट से व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है।
भोपाल। राजधानी की मिसरोद थाना पुलिस ने भोपाल में हाउसिंग बोर्ड के सब इंजीनियर की पत्नि की शिकायत पर पति सहित उसकी मॉ और पिता के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर कर घर से निकालने का मामला दर्ज किया है। पत्नी का आरोप है कि दहेज में 50 लाख कैश और कार की डिमांड को लेकर पति ने उन्हें घर से निकाल दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय आयुशी चौधरी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी साल 2021 में हाउसिंग बोर्ड में सब इंजीनियर रुपक जैन से दोनो परिवार वालो की सहमति से हुई थी। उनका मायका मिसरोद की श्रीराम कॉलोनी में है। पति रुपक जैन बाग मुगालिया में सास ममता जैन और ससुर विजय जैन के साथ रहते हैं। पति के सरकारी नौकरी में अच्छे पद पर होने के चलते मायके वालों ने शादी के समय दहेज काफी सामान दिया था। उसके 6 माह का बच्चा भी है। आरोप है कि शादी के बाद से ही उस पर दहेज में कार और 50 लाख नगद देने का दबाव बनाया जाने लगा। जब आयुशी के परिजन इतनी बढ़ी मांग को पूरा नहीं रक सके तब पति ने मारपीट और ताने मारकर मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला ने यह बात सास-ससुर को बताई तब वह भी उसे ही दोष देने लगे। करीब डेढ़ साल पहले ससुराल वालो ने उसे 6 माह के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। काफी समय तक महिला और उसके परिवार वालो ने समझाइश देते हुए घर को बिगडने से बचाने के लिये कोशिश की लेकिन आरोपी दहेज की मांग पूरा हुए बिना उसे साथ रखने के लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की। जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपी इंजीनियर सहित उनकी मां और पिता को गिरफ्तारी के नोटिस जारी करने की तैयारी में है।
भोपाल। हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत के मामले में एमपी एटीएस की मुश्किले बढ़ गई है। घटना में जहॉ मृतक युवक बिहार निवासी हिमांशु (23) के चाचा चंदन कुमार की शिकायत पर मप्र एटीएस पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं मामले को लेकर सोहना पुलिस ने भी मौत के कारणो की छानबीन शुरु करते हुए होटल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने ज्यूडिशियल जांच शुरू कर दी है। इधर एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने मप्र एटीएस टीम के नौ सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है, जिसमें इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल हैं। गौरतलब है कि टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम के मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया था। बिहार निवासी हिमांशु भी मप्र टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े छह आरोपियों में से एक था। एमपी एटीएस ने सभी आरोपियों से 14 लैपटॉप, एक टैबलेट, 41 मोबाइल और 85 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि हिमांशु और एक अन्य आरोपी पूरे नेटवर्क की सबसे अहम कड़ी थे, जबकि चार अन्य उनके सहयोगी थे। मामले की जांच मप्र साइबर सेल और एटीएस की ओर से की जा रही है। घटना को लेकर जहॉ मध्यप्रदेश एटीएस का कहना है की हिमांशु बाथरूम जाने के बहाने तीसरी मजिंल की गैलरी में आया और वहां से बिजली केबल के सहारे नीचे भागने की और भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वह केबल को पकड़ नहीं पाया और सिर के बल नीचे गिरा जिससे उसके सिर में घातक चोंट आई थी। एटीएस ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय पुलिस को उसकी मौत की जानकारी अस्पताल से मिली। वहीं मृतक हिमांशु के परिजन ने एटीएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिमांशु के चाचा चंदन कुमार ने सोहना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हिमांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था, और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मप्र एटीएस ने हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा और फिर उसे तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एटीएस के पास हिमांशु को हिरासत में लेने के लिए कोई वारंट भी नहीं था। इधर साइबर क्राइम टीमे इस बात की लगातार जॉच कर रही है की आरोपियों का टेरर लिंक था या नहीं।
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है गौ-वंश की उचित देखभाल हो, उन्हें समुचित आहार एवं पोषण मिले और इसके साथ पशुपालकों की आय भी बढ़े। इसके लिए सरकार कई योजनाएं ला रही है। प्रदेश में पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। पंजीकृत गौशाला में रहने वाले पशुओं को पहले 20 रुपए प्रति दिन प्रति पशु आहार अनुदान दिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 40 रुपए किया जा रहा है। दुग्ध उत्पादकों को बोनस दिए जाने की भी सरकार की योजना है।। उन्होंने कहा कि गौ-वंश पालन से सीएनजी बॉयोगैस संयंत्र की स्थापना को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बिजली के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को आदर्श राज्य बनायें। ऐसी कार्य-योजना बनायें कि उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाये बगैर बिजली सब्सिडी का भार कम किया जा सके। उन्होंने यह निर्देश मंत्रालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान दिये।
भोपाल :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को उत्तरप्रदेश की पावन नगरी मथुरा में माँ यमुना की सपरिवार पूजा-अर्चना की। उन्होंने यमुना जी के तट पर सपत्नीक दीपदान भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी होने से मथुरा की विशिष्ट पहचान है। अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, उज्जैन, हरिद्वार, कांचीपुरम और द्वारका अनादि काल से अस्तित्व में रहे हैं, ये मोक्ष प्रदाय करने वाले नगर हैं। भगवान श्रीकृष्ण की जन्म स्थली और हमारे आचार्य महामंडलेश्वर बड़ा उदासीन गुरू शरणानंद जी के आश्रम में आने का मुझे सौभाग्य मिला है।