मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (7520)

भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में जहॉ एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी वहीं कोहेफिजा पुलिस ने सिंगारचोली रेल्वे ट्रैक से अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि प्रीत नगर में किराए से रहने वाला 40 वर्षीय ब्रजेश तमोली निजी काम करता था, उसे शराब और गांजा के नशे की लत थी। उसकी पत्नी मूकबधिर है, जो सुन भी नहीं पाती है। ब्रजेश के घर से थोड़ी दूरी पर ही उसका साला और अन्य ससुराल वाले भी रहते है। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात ब्रजेश ने शराब पी और मुर्गा खाने के बाद सोने चला गया। कमरे में ही उसकी पत्नी भी सो रही थी। अगली अलसुबह पत्नि की नींद खुली तो उसे पति ब्रजेश का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। इसके बाद हादसे की जानकारी परिवार के अन्य लोगो को लगी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस कारणो की जॉच कर रही है। वहीं कोहेफिजा पुलिस के अनुसार शनिवार शाम सूचना मिलने पर इलाके में स्थित सिंगारचोली रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। घटनास्थल की छानबीन के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। टीम ने बताया कि मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे की उसकी पहचान की जा सके। मृतक की उम्र 45 साल के करीब बताई गई है। फिलहाल पुलिस उसकी शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।

भोपाल। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजना में संचालित सभी योजनाओं में समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी अनिवार्य कर दिया गया है। अब किसी भी हितग्राही को विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए समग्र पोर्टल पर स्वयं का आधार ई-केवायसी करना होगा।
समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी के बाद ही विभागीय पोर्टल पर आवेदन दर्ज हो सकेगा। जिन योजनाओं में ऑनलाइन प्रणाली नहीं है, उनमें आवेदन को स्वीकृत करने से पहले संबंधित स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी की पुष्टि की जायेगी। पुष्टि के बाद ही नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की जायेगी। विभाग की सभी योजनाओं में आधार ई-केवायसी अनिवार्य करने, बैंक खाता आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय कराने के निर्देश दिये है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी द्वारा समग्र पोर्टल पर नागरिकों की आधार ई-केवायसी की कार्यवाही की जा रही है।
विभाग द्वारा संचालित सभी पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का भी आधार ई-केवायसी सुनिश्चित करें। हितग्राहियों तक ई-केवायसी सुविधा पहुँचाने के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र में संचालित सेवा प्रदाता एजेंसी और जिला/ सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधकों से समन्वय कर ग्राम पंचायत या वार्ड स्तर पर शिविर लगा कर अधिक से अधिक हितग्राहियों का आधार ई-केवायसी सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत सचिव और वार्ड प्रभारी द्वारा भी समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों का आधार ई-केवायसी किया जा सकता है। हितग्राही और आवेदक को अपने बैंक खाता नंबर आधार से लिंक कराने और खाता डीबीटी सक्रिय कराने के लिए जागरूक करें।

 

भोपाल ।    मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो मार्च को प्रवेश करने वाली है। इसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी न्याय यात्रा के बाद प्रदेश से राम यात्रा निकालेंगे। इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उनको पहले दिग्विजय सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछ लेना चाहिए। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस राम यात्रा निकालने की तैयारी में है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस राम यात्रा निकालेगी। यात्रा के जरिए हम जनता को महंगाई, बेरोजगारी की याद दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता भगवान राम के दर्शन करते हुए भाजपा के जनता से किए वादे याद दिलाएंगे। बता दें कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकरा दिया था। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले राम यात्रा निकाल अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने की तैयारी कर रही है।

इंदौर । कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला मूल्याकंन समिति की बैठक में 1317 लोकेशन की गाइडलाइन बढ़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अब उस प्रस्ताव को समिति सरकार के पास भेजेगी। इन इलाकों में दस से लेकर तीस प्रतिशत तक प्राॅपर्टी गाइड लाइन में इजाफा होगा। एक अप्रैल से इंदौर के कुछ इलाकों की प्राॅपर्टी गाइडलाइन बढ़ेगी। पंजीयन विभाग ने सालभर हुए सौदों का आंकलन करते हुए उन इलाकों को चुना है। शनिवार को जिला मूल्याकंन समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई। समिति ने इंदौर के 1317 क्षेत्रों की प्राॅपर्टी गाइड लाइन बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। इनमें ज्यादातर इलाके बाइपास और शहरी सीमा से सटे हुए है, जो नगर निगम सीमा में शामिल हो चुके है। नई काॅलोनियों और टाउनशिपों में पिछले साल नगर निगम ने भी संपत्तिकर बढ़ाया है।

कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, विवेक तन्खा, जितेन्द्र सिंह और उमंग सिंघार जूम से जुडकर बैठक में होंगे शामिल
प्रदेश के विभिन्न स्तर के करीब 5000 पदाधिकारी जुड़ेगे जूम के माध्यम से

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में रविवार, 25 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सेंट्रल वॉर रूम में प्रदेश के विभिन्न स्तर के करीब 5000 पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से जुड़कर जूम के माध्यम से बैठक आहूत की गई है।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी जूम के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया कि बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा चुनाव 2023 के प्रत्याशियों सहित विभिन्न स्तर के करीब 5000 पदाधिकारी जूम के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मध्यप्रदेश आगमन की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाये जाने पर चर्चा की जायेगी।

भोपाल । मध्य प्रदेश में ग्रुप-2 सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा को जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने के बाद भी मामला शांत नहीं हो रहा है। कांग्रेस लगातार परीक्षा को लेकर सवाल उठा रही है। अब कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने सामान्य प्रशसन विीााग से जांच रिपोर्ट मांग ली है। विधायक विक्रांत भूरिया ने जीएडी को पत्र लिखकर जांच कमेटी राजेंद्र कुमार वर्मा की 30 जनवरी 2024 को सौंपी रिपोर्ट की कॉपी मांगी है। बता दें कांग्रेस परीक्षा की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर चुकी है।

9 लाख 78 हजार अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए

कर्मचारी चयन मंडल ने ग्रुप-2, सबग्रुप-4 और पटवारी परीक्षा के लिए नवंबर-2022 में 9200 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। 15 मार्च से 26 अप्रैल तक 78 सेंटर पर परीक्षाएं आयोजित हुई। इस परीक्षा में 12 लाख 7663 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया। जिसमें से 9 लाख 78 हजार 270 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का 30 जून 2023 को परिणाम आया। इसमें 8617 चयनित अभ्यार्थियों की मेरिट सूची जारी हुई। बाकी पद के लिए रिजल्ट रोक दिए गए। इसके बाद ग्वालियर के एक ही सेंटर से 7 टॉपर के नाम सामने आने के बाद परीक्षा पर सवाल खड़े हुए। इसके बाद रिजल्ट रोक दिया गया।

इसलिए उठे थे परीक्षा पर सवाल

पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सवालों के घेरे में आ गई थी। इसमें ग्वालियर के एक ही सेंटर एनआरआई कॉलेजस से टॉप 10 में से 7 अभ्यार्थी आए थे। यहां से 114 अभ्यार्थी का चयन हुआ। टॉपर कई छात्रों ने हिंदी में हस्ताक्षर किए और उनके इंग्लिश में 25 में से 25 नंबर आए। जांच रिपोर्ट में सभी आरोगों को गलत बताते हुए क्लीन चिट दे दी।

भोपाल । हिन्दी भाषा के विस्तार के लिए कार्यरत ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ रविवार 25 फरवरी 2024 को स्थानीय गोल्डन जुबली हॉल, श्री गोविन्दराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसजीएसआईटीएस) में दोपहर 2 बजे से हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह आयोजित करने जा रहा है। वर्ष 2024 के हिन्दी गौरव अलंकरण चयन समिति ने मुंबई विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्रोफ़ेसर व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय व सेवानिवृत्त आईएएस तथा अक्षरा पत्रिका के संपादक मनोज श्रीवास्तव को हिन्दी गौरव अलंकरण से विभूषित किया जाने का निश्चय किया है। समारोह के मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी, अध्यक्षता साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी रहेंगे।

हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह में काव्य साधकों को काव्य गौरव अलंकरण भी प्रदान किया जायेगा, जिनमें ऋषभदेव से नरेन्द्र पाल जैन, लखनऊ से मनुव्रत वाजपेयी, सूरत से कवयित्री सोनल जैन और इंदौर से एकाग्र शर्मा व धीरज चौहान रहेंगे। समारोह का संचालन श्रुति अग्रवाल करेंगी। इस अवसर पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी,राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, भावना शर्मा, सपन जैन काकड़ीवाला, प्रेम मंगल सहित विज़न आईएएस एकेडमी के निदेशक योगेश चन्देल, राष्ट्रीय छात्र परिषद् के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी आदि ने शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए समारोह में सभी को आमंत्रित किया है।

इंदौर । इंदौर के SGSITS कॉलेज (श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस) में छात्रों के बीच मारपीट हुई। इसमें एक छात्र को गंभीर चोट लगी और कई अन्य छात्र भी घायल हो गए। सेकेंड ईयर और फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट हुई। घटना के बाद तुकोगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया। कॉलेज में प्रोग्राम चल रहे हैं। शुक्रवार रात में कॉलेज के बाहर चाय की दुकान पर इंजीनियरिंग के छात्रों के बीच बातचीत में तनातनी हुई। इसके बाद सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को पीट दिया। सेकेंड ईयर के छात्र प्रियांशु राठौर की आंख में गंभीर चोट आई। बताया जा रहा है कि सीनियर छात्र ने प्रियांशु के सिर पर शराब की बोतल मार दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी छात्र भाग गए। कुछ को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई है।

फैकल्टी के सामने हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि जब मारपीट हुई तब वहां पर कॉलेज की कई फैकल्टी भी मौजूद थी। उनके सामने ही हंगामा चलता रहा। देर रात तक छात्र एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे और झगड़ते रहे। इस दौरान कई छात्रों ने गाली गलौच की और एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके।

मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। संतान नहीं होने से परेशान एक पति ने अपनी पत्नी का सामूहिक दुष्कर्म करा दिया। पुलिस ने पति और दुष्कर्म करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार माताबसैया थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव के पास की घटना है। यहां रहने वाले एक युवक की शादी छह साल पहले हुई थी, पर उसकी कोई संतान नहीं थी। डॉक्टरों से इलाज कराया, पर पता चला कि युवक में कोई कमी है। पति ने संतान की चाह में एक योजना बनाई। छह फरवरी को वह पत्नी को मुरैना ले जाने का कहकर घर से निकला और रास्ते में एक जगह पत्नी को डरा-धमका कर अवैध संबंध बनाने की बात कही। वो पास में काम करने वाले दो मजदूरों को लेकर आया और पत्नी से अवैध संबंध बनाने को कहा। दोनों मजदूर ने उससे दुष्कर्म किया। बाद में पीड़ित पत्नी अपनी मां को घटना की जानकारी दी और थाने पहुंचकर की मामले की शिकायत की। 19 फरवरी को पुलिस ने पति सहित सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो मजदूरों पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर तीन-तीन हजार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस ने पहले पति को फिर दोनों आरोपी मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। गुरुवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।

इंदौर ।    इंदौर के पश्चिमी बायपास की योजना को जमीन पर लाने के काम प्रशासन ने शुरू कर दिए है। राऊ से लेकर तलावली चांदा तक 35 किलोमीटर के इस बायपास में 19 गांवों की 402 एकड़ जमीन आ रही है। जिसे लेने के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन जमीनों को देने के लिए किसान राजी नहीं है। उन्होंने बुधवार को ट्रैक्टर रैली निकाल कर अपना विरोध भी जताया। इंदौर के संतुलित विकास के लिए पश्चिम बायपास जरुरी है,क्योंकि 20 साल पहले राऊ से मांगलिया तक पूर्वी बायपास बन चुका है। इंदौर-अहमदाबाद, इंदौर चितौड़गढ़ हाइवे और मुबंई से आने वाले ट्रैफिक को शहर से बाहर रखने के लिए पश्चिम बायपास की डिमांड वर्षों से उठ रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी पश्चिमी बायपास के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे चुके है।

इसके बाद इंदौर विकास प्राधिकरण ने बायपास का सर्वे कराया। 402 एकड़ में से 40 प्रतिशत जमीन सरकारी है, लेकिन अधिग्रहण में असली परेशानी निजी जमीनों की है। पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलने के कारण किसान जमीन नहीं देना चाहते है। उनका कहना है कि बाजार की कीमत के हिसाब से ली जा रही जमीनों के एवज में पैसा मिलना चाहिए। पश्चिमी बायपास के लिए प्रशासन ने19 गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राऊ, रंगवासा, सिंदोड़ा, श्रीराम तलावली, नावदा पंथ, बिसनावदा, रिजलाय, नैनोद, जम्बुर्डी हप्सी, बुधानिया, पालाखेड़ी,लिंबोदागारी, बरदरी, रेवती, जाखिया, भांग्या, शकरखेड़ी, कैलोद हाला और तलावली चांदा गांव से यह बायपास गुजरेगा।

यह है प्रोजेक्ट

35 किलोमीटर लंबे बायपास में 2 रेलवे ब्रिज, एक बड़ा ब्रिज, तीन छोटे ब्रिज, सात पुलियाएं और 48 छोटी पुलियाएं बनेगी। इस प्रोजेक्ट पर एक हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। बायपास के बनने से सुपर काॅरिडोर पर भारी वाहनों का दबाव कम होगा। आउटर बायपास से दिल्ली,मुबंई,राजस्थान, अहमदाबाद की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को शहर के भीतर आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बाणगंगा, एमआर-10, देपालपुर रोड से ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

 

Ads

फेसबुक