ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
कंपनी ने इसकी कीमत 750 रुपये बढ़ाई
नई दिल्ली। बाइक बनाने वाली कंपनी टीवीएस की कम्यूटर मोटरसाइकल टीवीएस रेडियाेन की कीमत बढ गई है। अब इस बाइक की कीमत 59,742 रुपये से 65,742 रुपये के बीच हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 750 रुपये बढ़ा दी। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 रेडियाेन की कीमत में करीब 8,600 रुपये का इजाफा हुआ था। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में बीएस6 टीवीएस रेडियाेन लॉन्च की थी। तब इसकी कीमत 58,992 रुपये से 64,992 रुपये के बीच थी। टीवीएस रेडियाेन में 109.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,350 आरपीएम पर 8.08 बीएचपी की पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 बाइक का माइलेज 15 पर्सेंट ज्यादा है। बीएस6 में अपडेट करने पर बाइक के डायमेंशन्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसका वजन 4 किलोग्राम बढ़ गया है। रेडियाेन के डिस्क ब्रेक वेरियंट का वजन 118 किलोग्राम, जबकि ड्रम ब्रेक वेरियंट का वजन 116 किलोग्राम है। बाइक के वील्ज 18-इंच के हैं। टीवीएस रेडियाेन तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसके बेस वेरियंट की कीमत अब 59,742 रुपये, कम्यूटर बाइक ऑफ द ईयर ड्रम वेरियंट की 62,742 रुपये और कम्यूटर बाइक ऑफ द ईयर डिस्क वेरियंट की कीमत 65,742 रुपये हो गई है। टीवीएस का दावा है कि बीएस6 कम्प्लायंट रेडियाेन का माइलेज 79.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 10-लीटर है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें लंबी कुशन सीट, कैरियर के साथ पिलियन ग्रैब रेल, हुक के साथ लेडी पिलियन हैंडल, यूएसबी चार्जिंग स्पॉट, ऑल गियर सेल्फ स्टार्ट, एसबीटी (सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम), बीपर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और फुल क्रोम मेटल एग्जॉस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।