यस बैंक मामले में ईडी ने कॉक्‍स एंड किंग्‍स के 5 परिसरों पर मारे छापे Featured

नई दिल्‍ली/मुबई। प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने यस बैंक धन शोधन जांच मामले में मुंबई में वैश्विक पर्यटन और यात्रा कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के पांच परिसरों पर छापे मारे हैं। ईडी के वरिष्‍ठ अधिकाररियों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ये छापा मारा है।
अधिकारियों ने जारी एक बयान में कहा कि कॉक्स एंड किंग्स यस बैंक के टॉप कर्जदारों में शामिल था। बैंक ने इस कंपनी को 2,260 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। उन्होंने कहा कि तलाशी का मकसद मामले में अधिक सबूत जुटाना है। इसके तहत ही पांच परिसरों को कवर किया जा रहा है।
दरअसल ईडी एक कथित धोखाधड़ी के मामले में यस बैंक और कई अन्य बड़े कॉरपोरेट समूहों की जांच कर रहा है, जिन्हें बैंक द्वारा दिया गया भारी कर्ज गैर‑निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बन गया। गौरतलब है कि यस बैंक के सह‑संस्थापक राणा कपूर को मार्च में गिरफ्तार किया गया था और हाल ही में मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष उनके खिलाफ आरोप‑पत्र दाखिल किया गया है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक