बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार Featured

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 150.21 अंक (0.44 फीसदी) उछलकर 34,520.79 पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 13.70 अंकों (0.13 फीसदी) की तेजी के साथ 10,181.15 पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर 18 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है, जबकि 12 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी रही। वहीं, एनएसई पर 35 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर जबकि 14 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर रहे।
शुरुआती कारोबार में सन फार्मा के शेयर में सबसे अधिक 2.26 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.56 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.51 फीसदी, टाटा स्टील में 1.38 फीसदी तथा इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.35 फीसदी की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं, एनएसई पर टाइटन के शेयर में सर्वाधिक 0.94 फीसदी, गेल में 0.43 फीसदी, बीपीसीएल में 0.38 फीसदी, हिंडाल्को में 0.38 फीसदी तथा कोटक बैंक के शेयर में 0.34 फीसदी की तेजी आई। बीएसई पर मारुति के शेयर में 0.82 फीसदी, रिलायंस में 0.69 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.67 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 0.66 फीसदी तथा एसबीआई के शेयर में 0.70 फीसदी की गिरावट आई। एनएसई पर विप्रो के शेयर में सबसे ज्यादा 0.42 फीसदी, एलऐंडटी में 0.34 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 0.31 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.27 फीसदी तथा भारती एयरटेल के शेयर में 0.26 फीसदी की कमजोरी आई।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक