शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरा Featured

मुंबई। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच सोमवार को शुरूआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरकर खुला। बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक 109.53 अंक यानी 0.30 प्रतिशत घटकर 36,359.90 अंक पर चल रहा है।
 
 
इसी तरह एनएसई का 50 कंपनियों का शेयर सूचकांक 31.75 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 10,861.90 अंक पर चल रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 212.74 अंक चढ़कर 36,469.43 अंक पर और निफ्टी 62.70 अंक बढ़कर 10,893.65 अंक पर बंद हुआ था।

 
ब्रोकरों के अनुसार सरकार ने शुक्रवार को लोकप्रिय बजट पेश किया जिससे बाजार को बढ़त मिली। लेकिन सोमवार को रुपये में गिरावट और वैश्विक बाजार के मिले-जुले रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है।
Rate this item
(0 votes)
  • RO No 12822/57 "
  • RO No 12822/57 "
  • RO No 12784/60 "

Ads

RO No 12822/57 "
RO No 12822/57 "
RO No 12784/60 "

फेसबुक