ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली अधिकांश कंपनियों ने अपने बाहनों की कीमतों में वृद्धि कर दी हैं। हालांकि, यह बढ़ोतरी ज्यादा नहीं रही है। हाल में हीरो स्पेंडर प्लस, टीवीएस स्कूटी पेप प्लस और टीवीएस नेट्रोक 125 स्कूटर पहले से महंगा हुआ है। अब एक और मोटरसाइकल के दाम बढ़ गए हैं। यह बीएस6 इंजन के साथ आने वाली बजाज की धांसू बाइक बजाज डोमिनार 400 है। हालांकि, बाइक के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बजाज डोमिनार 400 बाइक की पहले कीमत 1,94,751 रुपये थी। अप्रैल 2020 में बीएस 6 मॉडल लॉन्च होने के बाद इस बाइक की कीमत में यह पहली बढ़ोतरी थी। अब इस बाइक की कीमत एक बार फिर बढ़ी है। बीएस6 इंजन वाली बजाज डोमिनार 400 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत अब 1,96,258 रुपये हो गई है। यानी, बजाज की यह बाइक पहले के मुकाबले 1,507 रुपये महंगी हुई है।
बजाज डोमिनार 400 एक टूरिंग-ओरिएंटेड मोटरसाइकल है, जो कि राइडर को कंफर्ट के साथ कमांडिंग राइडिंग पोजिशन देती है। इसके अलावा, बजाज की इस बाइक में कई मॉडर्न फीचर दिए गए हैं। बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्यूल टैंक पर स्मॉल एलसीडी दी गई है। बजाज की इस पावरफुल बाइक में 373सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड मोटर दिया गया है। बाइक में लगा इंजन 39.4बीएचपी का पावर और 35एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का वजन 187 किलोग्राम है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बजाज डोमिनार 400 के फ्रंट में इन्वर्टेड फोर्क्स और रियर मोनोशॉक दिए गए हैं। मौजूदा प्राइस टैग के साथ बजाज की इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालया, केटीएम 250 ड्यूक और सुजुकी जिक्जर 250 से है।