चार रियर कैमरे वाला रियलमी 7आई स्मार्टफोन 17 सितंबर को होगा लॉन्च Featured

नई दिल्ली। भारत में रियलमी 7 सीरीज लांच के बाद रियलमी ने सितंबर में रियलमी 7आई की लांच डेट की पुष्टि कर दी है। रियलमी 7आई स्मार्टफोन 17 सितंबर को इंडोनेशिया में लांच किया जाएगा। रियलमी 7आई के साथ कंपनी रियलमी 7 भी इंडोनेशिया में पेश करेगी। इंडोनेशिया में रियलमी 7आई प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। प्री-बुकिंग 17 सितंबर तक चलेगी। रियलमी 7आई में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।
रियलमी 7आई कंपनी के रियलमी 6आई का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। रियलमी 7आई में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले होने की खबरें हैं जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। कंपनी रियलमी 7आई को अलग-अलग स्टोरेज वेरियंट में पेश कर सकती है। रियलमी 7आई में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हो सकते हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। रियलमी 7आई में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक