शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत Featured

मुंबई। मुम्बई शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला। दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू बाजार नीचे आया है। बिकवाली हावी रहने से शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर नीचे आये हैं। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसे शेयरों में बिकवाली का माहौल है। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई इंडेक्स 214.94 अंक तकरीबन 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 40,410.57 पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 77.05 अंक करीब 0.65 फीसदी  नीचे आकर 11,857.45 पर था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन फीसदी की गिरावट ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा एनटीपीसी, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी भी नुकसान के साथ ही लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और बजाज ऑटो में बढ़त आई है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 90 अंक यानि 0.23 फीसदी की कमजोरी  के साथ 40,530 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 24 अंक यानि 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,910 के आसपास कारोबार कर रहा है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 31.71 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 40,625.51 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 3.55 अंक या 0.03 फीसदी बढ़कर 11,934.50 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत कारोबारी दिवस सकल आधार पर 832.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
दूसरी ओर स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक