ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
लंदन। भारतीय साड़ी कंपनी नल्ली सिल्क्स ने लंदन में करीब 3,00,000 पौंड (लगभग 2.87 करोड़ रुपये) के निवेश से अपनी पहली दुकान खोली है। कंपनी ने दिवाली और शादी-ब्याह का समय शुरू होने से पहले मांग में वृद्धि को देखकर यह कदम उठाया है। ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग ने कंपनी की पहल का स्वागत कर कहा कि यह कोविड-19 से जुड़ी बाधाओं के बावजूद भारत-ब्रिटेन के बीच निरंतर मजबूत होते व्यापार संबंधों का संकेत है। चेन्नई की कंपनी ने वेम्बले में 2,500 वर्ग फुट क्षेत्र में दुकान खोली है। फिलहाल इसमें आठ कर्मचारी काम कर रहे हैं। वेम्बले उत्तरी लंदन का प्रमुख केंद्र है जहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। कंपनी की ब्रिटेन में अपनी एक पहचान है। पूर्व में वह राजा जार्ज-पंचम और महारानी एलजिबेथ- द्वितीय को अपनी साड़ियां उपहारस्वरूप दे चुकी है। नल्ली सिल्क्स ने कहा कि वह साड़ी की इस तरह की और दुकानें लंदन और बर्मिंघम में खोलेगी। ब्रिटेन के निवेश मंत्री गैरी ग्रिमस्टोन ने कहा,मुझे नल्ली सिल्क्स का स्वागत करते हुए खुशी है। ब्रिटेन में कई भारतीय कंपनियां पहले से काम कर रही है। कंपनी के इस कदम से देश में रोजगार सृजन को गति मिलेगी।’’ उन्होंने कहा,उस समय जब दोनों देश कोविड-19 संकट से उबर रहे हैं, एक-दूसरे के बाजरों में निवेश काफी महत्वपूर्ण है....।’’ नल्ली सिल्क्स अमेरिका, सिंगापुर और कनाडा में पहले से काम कर रही है।